गिरिडीह:डुमरी के भंडारो में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति हुआ घायल,आपसी विवाद में चलाई गोली
गिरिडीह:जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में बीते शुक्रवार की शाम कुछ लोगों द्वारा दो व्यक्तियों पर की गयी फायरिंग के दौरान एक राहगीर घायल हो गया।जिसके बाद घायल व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।इस संबंध में जिन दो व्यक्तियों पर गोली चलायी गई वे दोनों और घटना में घायल राहगीर ने डुमरी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं थाना में दिये गये आवेदन में भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा एवं संदीप विश्वकर्मा ने कहा है कि वे दोनों चचेरे भाई हैं।शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे वे दोनों एक बाईक से भंडारो चौक राशन लेने जा रहे थे।
इसी दौरान युगल किशोर विश्वकर्मा,रामानंद विश्वकर्मा और दोनों की पत्नी अपने घर के पास उन दोनों को रोक लिया।इस दौरान युगल और रामानंद अपने घर से रिवाल्वर निकाल कर उन दोनों पर फायरिंग कर दिया।लिखा कि वे दोनों किसी तरह वहां से भागकर जान बचायें लेकिन इस दौरान गोली चलने से वहां से गुजर रहे पुरनी भंडारो ग्राम निवासी युवक टुपलाल मंडल घायल हो गया।टुपलाल ने भी थाना में आवेदन देकर गोली लगने से घायल होने की बात कहकर कार्रवाई की मांग की है।
लिखा है कि शाम 5 बजे वह खरको मोड़ से सामान लेकर घर लौट रहा था।इसी दौरान भंडारो स्थित युगल विश्वकर्मा के घर के सामने अचानक गोली की फायरिंग होने लगी।उसने भागने का प्रयास किया इसी क्रम में उसके बाये पैर के एड़ी में गोली लगने से वह घायल हो गया।
घटना की सूचना
पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।पूछे जाने पर डुमरी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Sep 30 2023, 18:48