रोगी कल्याण समिति की बैठक में पैसा वसूली करने वाले कर्मी को चिन्हित करते हुए करवाई की उठी मांग
गया/डोभी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में रोगी कल्याण समिति को लेकर शुक्रवार के दिन बैठक हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुनील कुमार प्रसाद से कहा की अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिला से नाजायज राशि वसूली जाती है। अस्पताल में प्रसव के बाद ममता कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और एएनएम के द्वारा अठारह सौ रुपया से लेकर दो हजार रुपया तक नाजायज राशि लिया जा रहा है।
इस संदर्भ में इस तरह की बात कई बार प्रकाश में आया परंतु कारवाई शून्य रहा। अस्पताल में पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने और लैब के समान खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ। एंबुलेंस चालक के द्वारा मरीज को लाने और घर पहुंचाने में भी नाजायज राशि का वसूली की जाती है। जिसका जांच करते हुए कारवाई करने की बात कही गई। समिति के सचिव डा रजनीश कुमार ने बताया की अस्पताल में कई छोटी कमियां है जिसे दूर करने को कहा गया।
अस्पताल में अनुपलब्ध दवाई को जल्द से जल्द लाने का प्रस्ताव लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्य का नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाए। जिससे की अस्पताल में आने वाले मरीजों को होने वाली कठिनाई और नाजायज राशि की मांग की सूचना मरीज या मरीज के परिजन के द्वारा दिया जाए। जिसके बाद सदस्यों के संज्ञान में आने पर कारवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Sep 30 2023, 09:31