गिरिडीह:विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआरपीएफ154 द्वारा खुखरा में साफ सफाई अभियान
गिरिडीह:विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पीरटांड़ प्रखण्ड के खुखरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भारत सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” को मद्दे नजर रखते हुये श्री अच्युता नन्द
कमाण्डेन्ट-154 वाहिनी के निर्देशानुसार ई / 154 सीआरपीएफ खुखरा समवाय,सीआर में दिनांक 29/09/2023 को एक विशेष अभियान के तहत कैम्प एवं गाँव की गालियों, नुक्कड, शौचालयों वॉशरुम व रिहायशी इलाकों में मुहिम चलाकर सफाई की गई। इस मुहिम के अनुसार ही ई /154 समवाय कैम्प के मुख्याद्वार पर बैनर लगाकर श्री विजय सिंह मीना (सहा कमा) ने गुटखा, खैनी, पान मसाला के बारे में जवानों एवं स्थानीय लोगों को उनके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उनका उपयोग नहीं करने की सलाह दी ।
श्री विजय सिंह मीना (सहा कमा) ने स्थानीय लोगों से भी अपील किया कि भारत सरकार के द्वारा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” में अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक जोडकर अपने गाँव को स्वच्छ बनाने का प्रयास करे। साथ ही गुटखा, खैनी, पान मसाला के प्रति बच्चों एवं व्यस्कों को इनके दुष्प्रभाव से बचाने के प्रयास पर जोर दिया। ताकि देश को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाया जा सके ।
इस अवसर पर श्री विजय सिंह मीना,सहायक कमांडेंट ई / 154 ई,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नौजवान भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसके लिये गाँव के सभी लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की।
Sep 29 2023, 22:04