गिरिडीह:भूमि विवाद में घर में आग लगाकर परिवार सहित हत्या का प्रयास,पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से गुहार
गिरिडीह:गिरिडीह में 27 सितंबर की रात भूमि विवाद को लेकर कुछ दबंग लोगों ने घर में आग लगाकर परिवार सहित हत्या का किया प्रयास। किसी तरह घर के लोगों ने अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान घर में रखे बहुत सारे समान जलकर राख खो गए।
घटना के समय घर के सभी लोग घर में सो रहे थे। चिख पुकार सुन कर आस पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला और उस सभी की जान बचाई।वहीं पीड़ित ने कहा है कि थाने ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया।
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदाकला के जोड़बाद गांव में भूमि विवाद को लेकर कतिपय दुबांगों ने एक व्यक्ति के घर में आग लगाकर परिवार सहित उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। घटना में घर के कई समान जलकर राख हो गए।
इस संबंध में पीड़ित कालिका यादव ने बताया, 27 सितंबर की रात अमृत गोप आदि लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की नीयत से मेरे घर में आग लगा दिया, उस समय हम घर के अंदर सो रहे थे, उन लोगों के द्वारा बाहर से दरवाजा खिड़की भी लॉक कर दिया गया था।
कहा,मैंने काफी मुश्किल से चिल्ला कर पड़ोस के लोगों की मदद से अपनी व घर के लोगों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि जोड़बाद गांव के सड़क किनारे उसका खाता संख्या-4 प्लॉट संख्या-56,58 का 75 डीसमील रैयती जमीन है। जिसका आज भी रसीद कटता आ रहा है।
इसी जमीन को गांव के ही अमृत गोप, बृजनंदन गोप इंद्रजीत महतो ओर उनके पूरे परिवार द्वारा वर्षों से जबरन बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो आज तक जारी है। जमीन पर पूर्व में 144 भी लग चुका है। बावजूद उन लोगों ने पैरवी और पैसे के बल पर जमीन में बाउंड्री करवा दिया है।
कालिका यादव ने बताया, हम इसका पहले से विरोध करते आए हैं, लेकिन मुझे हमेशा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मिलती रही। बुधवार की रात्रि अमित यादव और उसके परिवार वालों ने मेरे घर में आग लगाकर मुझे जान से करने का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल से मैं दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाकर भागा। इस घटना के बाद कालिका यादव एवं उसका पूरा परिवार सदमे में हैं।
बताया कि जमीन विवाद को लेकर कई दफा पुलिस से मदद मांगा है लेकिन आज तक थाना से कोई मदद नहीं मिली है। आज थाना आवेदन लेने से भी इनकार करता है।पीड़ित परिवार ने गिरिडीह एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Sep 29 2023, 11:52