गिरिडीह:टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री बेबी देवी ने किया
गिरिडीह:झामुमो युवा मोर्चा डुमरी प्रखंड इकाई द्वारा केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरूवार को डुमरी विधायक सह सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध
मंत्री बेबी देवी ने फीता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया।
इसके पूर्व मंत्री के आगमन पर आदिवासी समाज की महिलाओं के द्वारा पारंपरिक नृत्य कर मंत्री का स्वागत किया गया।मंत्री श्रीमती देवी ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए वह हरसंभव प्रयासरत रहेंगी।
उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने के लिए कहा।32 टीमों की सहभागिता से आयोजित टूर्नामेंट में पहला मैच सरी सरना क्लब धावाटांड़ एवं शकील भाई क्लब पडरियाटांड़ के बीच खेला गया। जिसमें धावाटांड़ की टीम 4-2 गोल से विजयी हुई।जबकि
इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,झामुमो नेता कैलाश
चौधरी,नंदलाल शर्मा पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डेगनारायण महतो मुखिया नूरउद्दीन अंसारी,जगदीश महतो,राकेश महतो,पंकज महतो,सुबोध यादव झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मेहता,सोनू सोहेल,सुभाष महतो,जगरनाथ ठाकुर,सतीश मंडल,उमा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।वहीं मंत्री ने डुमरी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करके अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली।
Sep 28 2023, 21:45