लोजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, लोगों ने 7 घंटें तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या-2 को रखा जाम
गया/शेरघाटी। आमस थाना क्षेत्र अन्तर्गत बनकट गांव में लोजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या किये जाने पर स्थानीय लोगों ने सात घंटें तक घटना स्थल के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या-2 को जाम रखा। आखिरकार अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह, एसडीपीओ शेरघाटी राज किशोर सिंह के काफी मान-मनोबल के बाद प्रदर्शनकारी माने और विरूद्ध प्रर्दशन समाप्त किया।
प्रर्दशनकारी डीएम-एसएसपी को घटना स्थल पर आने के मांग कर रहे थे और अरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी कर आमस थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार को अविलम्ब मौके-ए-वरादात स्थल पर पहुंचने के साथ-साथ साक्ष्य के साथ छेडछाड करने को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर रहें थें।
बताया जाता है कि घटना की सूचना दिये के तकरीबन आधा घटां बाद थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ मौके-ए-वरादत पहुंचे और पहुंचते ही अपराधियो के पीछा करने के बजाय साक्ष्य के साथ छेडछाड़ शुरू कर दिये। जिससे देख प्रदर्शनकारी गुस्से व भडक गये। बताया जाता है कि जिससे गुस्साए लोगों ने मौक-ए-वरादात स्थल पर पहुंची आमस थाना की पुलिस पर भीड़ ने हमला करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही वाहन चालक को जमकर पिटाई कर दी।
विदित हो कि आज तकरीबन 10 बजे दिन में लोजपा नेता सह सिहुली निवासी आमस थाना क्षेत्र अन्तर्गत बनकट गांव में रष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या-2 के समीप एक सैलून की दुकान के समीप उनकी निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई। गोली उनके सिर के अलावा अन्य शरीर के अन्य हिस्से में मारी। जिस वजह से लोजपा नेता अनवर अली खान की मौत मौके-ए-वरदात स्थल पर हो गई।
ज्ञात हो कि मृतक के गांव एवं घटना स्थल वाली गांव का सिमाना राष्ट्रीय राज्य राज्य मार्ग संख्या-2 विभाजित करती है। यानि सड़़क के इस पर बनकट गांव है जबकि दूसरी ओर मृतक के गांव सिहुली है। घटना के वक्त मृतक अनवर खान अपने पुत्र को लेकर बनकट गांव स्थित एक सैलून की दुकान में पुत्र के बाल एवं स्वयं की दाढ़ी बनाने के मक्सद से पहुंचे थे।उक्त दरम्यान सैलून में हरवे-हथियार से लैस तीन की संख्या में अपराधी पहले से ही घात लगाये बैठे थे। मृतक के वहां पहुंचते ही सैलून में बैठे अपराधी सक्रिय हो गयें। जब तक वे भागने की कोशिश करते सैलून से महज तकरीबन दो मीटर दूर अपरधियों ने उन्हें ढेर कर दी और अपनी दुपहिया वाहन छोड़कर पास से गुजर रही एक बाईकर को कब्जे में लेकर उसकी को वाहन छीनकर गुरूआ थाना क्षेत्र की ओर जाने वाली पास ही स्थित रास्ते से फरार हो गयें।
भागने के क्रम उनके पास के सभी कट्ठे भी मौके-ए-वरादात स्थल पर छोड दिये। मौके-ए-वरादात स्थल से पुलिस तीन अदद् कट्ठा, हत्या में प्रयुक्त होन्डा नामक कम्पनी की एक बाईक, हेलमेट के अलावा एक जोडी चप्पल बरामद हुए है। जिसे जब्त कर पुलिस अपने साथ ले गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस शव एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन के अलावा अन्य सामनो को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।
Sep 28 2023, 10:20