गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति, आयुष्मान भव:, स्वस्थ भारत अभियान व अन्य संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति, गिरिडीह अंतर्गत आयुष्मान भव, स्वस्थ भारत अभियान समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सबसे पहले उन्होंने आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा की जानकारी ली।
आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत अंत्योदय की अवधारणा से प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का प्रयास है। आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड का निर्माण एवं वितरण हेतु फ्रंट लाईन वर्कर, सहिया, सेविका, एवं आयुष्मान मित्र द्वारा गृह भ्रमण किया जायेगा। आयुष्मान मेला में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य संस्थानों के स्वच्छता एवं कायाकल्प गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त महोदया ने आयुष्मान मेला का वृहद स्तर से प्रचार प्रसार करते हुए आयोजन करने का निर्देश दिये।
उन्होंने डीपीसी आयुष्मान भारत को निर्देश दिए कि आयुष्मान मेला के दौरान अंत्योदय यानि राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से वंचित राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने कहा कि जिनके पास अंत्योदय कार्ड है और उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो सहिया द्वारा पोषण क्षेत्र अंतर्गत वैसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने की बात कही। सहिया को पोषण क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर सिविल सर्जन, जिला आरचीएच पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Sep 27 2023, 22:12