गिरिडीह: पालगंज में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन में मनमानी का आरोप
गिरिडीह: पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में बन रहे केंद्रीय विद्यालय एकलव्य विद्यालय भवन के निर्माण में मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है।आरोप है कि एससी एसटी वर्ग के लिए पीरटांड़ को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। पर इसके निर्माण में इस कदर मनमानी की जा रही है कि पुराने भवनों की तरह इसमे भी दरार न पड़ जाय।
दरअसल एक साल पूर्व ही 13 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय के लिए बड़े बड़े भवन बनाये गए हैं। पर बनने के तुरंत बाद भवन में दरार पड़ गया है।अब स्थानीय लोग शिकायत करे तो किससे करे।पर स्थानीय लोगों ने ठान लिया है कि अब इस भवन के निर्माण को मनमानी का भेंट चढ़ने नहीं दिया जाएगा।
इसे लेकर मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि व आजसू अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष कोलेश्वर दास ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर भवन का जायजा लिया।इस बाबत कोलेश्वर दास ने बताया कि जिस तरफ स्कूल बन रहा है, उधर पालगंज के ग्रामीण घूमने गए थे। जिसमें नारायण दास,कारू दास, चंदर दास आदि लोगो ने बताया कि बुनियाद में गहराई कम किया गया है, साथ ही बंगला ईंटे डाली गई हैं।उस समय जब सुधार करने के लिए बोला गया तो कोई सुधार नही हुआ।अब प्लास्टर करने में भी जैसे तैसे काम किया जा रहा है।अगर कोई सुधार करने के लिए कहता है, तो उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मुखिया व पंचायत समिति से मिलने बोला जाता है।
बता दें कि एकलव्य विद्यालय के लिए लगभग पांच साल से यहाँ भवन बन रहे हैं, जो मनमानी की भेंट चढ़ रहे हैं।कुछ भवन बनकर तैयार है पर उसमे बनने के बाद से ही दरार आ गया है।यहां तक कि बनने के दौरान ही एक भवन गिर गया था।अब दूसरा भवन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, इसे लेकर लोग आक्रोशित हैं।
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसे लेकर सांसद,प्रधानमंत्री व गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग करेंगे।कहा कि अब यहां भवन निर्माण करा रहे मुंशी राजू सिंह की मनमानी के कारण लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
Sep 27 2023, 20:39