सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज मूनका केडिया का आज चुनावी कार्यालय खोला गया।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में बाते कम और काम ज्यादा के नारे के साथ चैम्बर में युवा और महिलाओं के सशक्त पक्षधरता के साथ चुनाव मैदान में उतरी टीम मूनका केडिया का आज चुनावी कार्यालय खोला गया।
बिस्टुपुर के मिलानी हॉल में खोले गए कार्यालय का उद्घाटन सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, उमेश कांटिया, उद्योगपति दिलीप गोयल सहित सामाजिक हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों ने टीम मूनका- केडिया को शुभकामनाएं व्यक्त की और विजय का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा की व्यपारियों ने पिछले दो वर्षों में टीम मूनका केडिया के द्वारा किए गए कार्य को नजदीकी से देखा है। टीम द्वारा किए गए कार्यो के सरहना पूरे व्यवसायिक जगत में हो रही है । इस कार्यकाल के दौरान चैम्बर को मिला नया लुक राष्ट्रीय पलक पर अपनी छाप छोड़ रहा है।
व्यापारियों से शुभकामनाएँ से आह्लादित अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा की चुनाव में व्यापारियों के मिल रहे समर्थन से टीम मूनका केडिया अभिभूत है हमने चैम्बर हित में सकारात्मक कार्य किए है, हम किसी व्यक्तिगत एजेंडे के साथ चुनावी समर में नही है व्यापारियों का हित और उद्योगों का विकास ही हमारा एकमात्र एजेंडा है। हमने पूर्व में जो काम किये है उन कड़ी को आगे बढ़ा कर चैम्बर के इतिहास में विकास की एक लंबी लखिर खिंचने का काम करेंगे। उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमे सेवा का मौका दे ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के विनिजिक मानचित्र मर प्रमुखता से दर्ज हो सके।
टीम मूनका-केडिया ने चलाया जनसम्पर्क अभियान,व्यापारियों का मिला समर्थन
टीम मूनका केडिया ने जुगसलाई के व्यापारियों ने मिल चुनाव प्रचार का शंखनाद कर आपने पक्ष में जुगसलाई के विभिन्न क्षेत्र वीर कुँवर सिंह चौक, गोशाला रोड, चौक बाजार, राणी सती मंदिर रोड, एम ई स्कूल रोड एवं परसुडीह बाजार समिति में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने द्वारा चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की। टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की और टीम मूनका को समर्थन का आव्हान किया।
Sep 27 2023, 06:39