चेरकी पंचायत सरकार भवन में मुखिया जी की अध्यक्षता में किया गया जनसंवाद कार्यक्रम
गया। चेरकी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन मुखिया जी की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें माननीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के अलावे चेरकी पंचायत की सम्मानित जनता के समक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनन्द, अंचल अधिकारी सुधीर तिवारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश सिंह, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी योगेंद्र सिंह,सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विनोद प्रभाकर, सहायक अभियंता PHED, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, कनीय अभियंता विद्युत मनमीत कुमार, प्रखण्ड समन्वयक एवम महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस, अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक पवन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय कुमार, जीविका एरिया कोऑर्डिनेटर, कुशल युवा केन्द्र प्रबंधक, बुनियाद केंद्र प्रबंधक, जीविका दीदी, आशा और ANM आदि सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए।
राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। इस संबंध में उनका सुझाव प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुखिया और पंचायत स्तरीय कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस कार्यक्रम में शेरघाटी फायर ब्रिगेड की टीम ने उपस्थित लोगों को अग्निशमन के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन कर के दिखाया। कार्यकम के दौरान प्राप्त शिकायतों एवम सुझावों को उचित करवाई हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Sep 26 2023, 21:00