बाँकेबाज़ार प्रखंड के दूसरे चरण में पन्नियां गाँव मे जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गया : जिले के बाँकेबाज़ार प्रखंड के पन्नियां पंचायत के सरकार भवन में मंगलवार को प्रखंड में राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रखंड के अलग-अलग विभाग के 17 पदाधिकारियों के द्वारा लोगों के समक्ष विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
बाँकेबाज़ार प्रखंड के आज दूसरे चरण में पन्नियां गाँव मे जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड के सैंकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित हुए।
वही इस कार्यक्रम का शुरुआत पंचायत के मूखिया माधूरी कुमारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद,अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निखिल राज ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर मनरेगा पीओ विजय कुमार सिंह,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुजाता कुमारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक बसपा अंजुम एंव प्रखण्ड के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक से लोगो को अवगत कराना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। ताकि लोग क्षेत्र में जागरूक हो कर योजना का लाभ ले सके।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में एक लाख तीस हजार रुपया देने का प्रावधान है। जिसमे 25 परिवारो का योजना का लाभ दिया जा चुका है।
बीते वर्ष 1 अप्रैल 2010 में जिन लाभुकों का आवास दिया गया था वो किसी कारणवश आवास का काम पूरा नही होने पर सरकार ऐसे लाभुकों को पचास हजार सहायत राशि देने का प्रवधान है। जिसमे प्रखण्ड के 12 लोगो को योजना का लाभ दिया गया है।
वही सीओ संजय कुमार ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड में आरटीपीएस के माध्यम से लोगो को जाती, आवासीय, आय प्रमाणपत्र बनाने का सुविधा दिया गया है। प्रखंड के भूमि बंदोबस्ती के तहत अबतक 216 लोगो का लाभ दिया गया है।
कार्यक्रम का समापन पंचायती राज पदाधिकारी निखिल राज ने किया।
गया से मनीष कुमार
Sep 26 2023, 17:39