सरकार द्वारा दिए गए छुट्टी वाले पर्व पर भी खुले रहे स्कूल-कॉलेज,आमलोग करें विरोध:राजेश सिन्हा
गिरिडीह:राष्ट्रीय अथवा राजकीय छुट्टी के पर्व में भी गिरिडीह के अधिकांश प्राइवेट स्कूल और कॉलेज खुले रहते हैं,गांधी जयंती हो या कर्मा पूजा प्राइवेट स्कूल,कॉलेज संचालक और संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य होता है।
उपरोक्त बातें कहते हुए
भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है।अगले दिन श्री सिन्हा इस मुद्दे के जांच के लिए लिखित ज्ञापन उपायुक्त को देने की बात कही है।साथ ही कहा कि शहर के एसडीएम को भी ज्ञापन देंगे कि आखिर किसके ऑर्डर से संचालित होते हैं ऐसे कार्य।
भाकपा माले नेता श्री सिन्हा ने आगे कहा कि स्टूडेंट और स्टाफ के साथ घोर अन्याय हो रहा है, किंतु बोल कोई नहीं रहे, कारण एक ही है,नौकरी से निकालने का डर सताता होगा।कहा,इन स्कूलों से सरकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों की साठ गांठ से इंकार किया नही जा सकता है,आगे से आम लोग भी इसपर नजर रखे और स्टाफ भी इसका विरोध करें,बच्चे और अभिभावक भी इसका विरोध करें,वरना इसी प्रकार झेलने के लिए तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि झारखंड के पवित्र प्रकृति पर्व पर
बीजेपी,जेएमएम,कांग्रेस के अलावा तमाम राजनीतिक पार्टियों को ऐसे विषयों पर संज्ञान लेने की जरूरत है।
Sep 25 2023, 22:34