/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामगढ़ महा माया टुंगरी मे हर्षउल्लास के साथ मना करम परब Ramgarh
रामगढ़ महा माया टुंगरी मे हर्षउल्लास के साथ मना करम परब

रामगढ़;-महा माया टुंगरी कांकेबार मे धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करम परब मनाया गया।

उन्होंने बताया कि करम महज एक वृक्ष नही है,ये आदिवासियों की ऐतिहासिक धरोहर है,आध्यत्म और जीवन का अभिन्न अंग है,करम परब महज एक वृक्ष नही है,बल्कि समस्त पृथ्वी और पुकराल को सजीव बनाये रखने का प्रतीकात्मक प्रयास है,आदिवासियों के जीवन दर्शन का हिस्सा है करम परब जिसे जलवायु परिवर्तन और वैश्विक ऊष्मीकरण के वैकल्पिक इलाज की तरह देखा जा सकता है।

जिसके मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कु महतो तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द कु महतो,बासुदेव महतो,भोला महतो,बीरबल महतो,सीताराम महतो उपस्थित रहे। जिसमे मुख्य कथा वाचक के रूप मे श्री बी एन ओहदार रहे।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने कहा पर्व सभी बहनें अपने भाई की लंबी आयु के लिए करती है। दिनभर उपवास कर शाम में करमा पेड़ के डाल को घर के आंगन में रखकर पूरी रात पूजा अर्चना करती है। पूजा अर्चना के दौरान बहनें ने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी से विनती करती है। पूजा के दूसरे दिन सुबह करमा के डाल को नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है।

कमिटी के सदस्यों ने कहा की यह पर्व प्राकृतिक प्रेम को दर्शाता है।

इस करमा परब को सफल बनाने मे सुरेश महतो,मुकेश महतो, शीतल प्रसाद, नुनुलाल महतो, झलकदेव महतो,टिकेन्दर महतो,भुनेश्वर महतो,महेन्द्र महतो, जोगेंद्र महतो, डालचंद ओहदार, ईश्वर महतो,सुनील महतो,गोपाल महतो, आदि महिलाओ का भी भरपूर सहयोग रहा।

करम पर्व है झारखंड के संस्कृति एवं प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व, भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है यह पर्व:-ममता देवी


रामगढ़ पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि करम परब झारखंड संस्कृति एवं प्रकृति से जुड़ा परब है। करम भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। बहनें अपनी भाई की लम्बी उम्र की कामना उपवास कर करती है। 

झारखंड की संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवाओं को आगे आने की आह्वान किया। झारखंड की पहचान झारखंड की संस्कृति से है।झारखंड की संस्कृति को बचाए रखने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा।

प्राकृतिक महापरब करम हमारी हमारे समृद्ध संस्कृति का द्योतक है भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है प्राकृतिक के प्रति लोगों का प्रेम समान और समर्पण यहां चलने को नृत्य और बोलने तो संगीत बना देती है।

होमगार्ड के जवानों के प्रतिनिधि मंडल ने धनंजय कुमार पुटूस को सौपा ज्ञापन,कहा उन्हें कर्तव्य भत्ता दिलवाया जाए

रामग़ढ़: शुक्रवार को रामगढ़ जिला के होमगार्ड जवानों के प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मो० शाहिद रजा,उप सचिव राजकिशोर महतो,सदस्य राजेन्द्र महतो ने रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस से उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की।

इस क्रम में जवानों ने उन्हें एक आवेदन देकर बताया है कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों जैसे डीआरडीओ कार्यालय, प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति होमगार्ड के जवानों को दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 तक आठ महीनों से कर्तव्य भत्ता का भुगतान नही हुआ है।

जिस कारण उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं भुखमरी की स्थित बनती जा रही है।

आवेदन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने धनंजय कुमार पुटूस से इसमे मदद कर जल्द से जल्द उनके भत्ते का भुगतान करवाने के लिए पहल करने की मांग की है।

इस विषय पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि होमगार्ड के जवानों की मांग जायज है , जल्द ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर इनके आठ महीनों से लंबित कर्तव्य भत्ता दिलाने का प्रयास करूंगा।

मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश नारी शक्ति वंदन अधीनियम-2023 चुनावी जुमला है :-आभा सिन्हा



रामगढ़:- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश नारी शक्ति वंदन अधीनियम-2023 चुनावी जुमला से कम नहीं है और एक बार फिर मोदी सरकार आम चुनाव से पहले देश की महिलाओं की उम्मीदों के साथ विश्वासघात करने को आतुर है। 

उन्होंने कहा कि भारत जी20 देशों के समूह का एकमात्र वह देश है, जहां दशकीय जनगणना अभी भी नहीं हो पाया है और मोदी सरकार की 2021 में होनेवाली दशकीय जनगणना में विफलता को दर्शाता है। 

मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश नारी शक्ति वंदन अधीनियम-2023 के बारे में कहा गया है कि यह विधेयक अधिनियम बनने के बाद, जो पहली दशकीय जनगणना होगी, उसके उपरांत ही महिलाओं के लिए आरक्षण लागू होगा, तो इससे स्पष्ट होता है कि यह विधेयक केवल देश की महिलाओं से आगामी चुनाव में वोट लेकर उन्हें धोखा देना है।

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधीनियम-2023 अगली जनगणना के प्रकाशन और उसके बाद परिसीमन प्रक्रिया के बाद प्रभावी होगा, तो इससे यह साफ हो जाता है कि महिला आरक्षण विधेयक एक चुनावी जुमला है। वर्तमान में 2029 के पूर्व यह संभव ही नहीं है। 

उन्होंने कहा कि यह बिल स्त्रियों के लिए है, लेकिन यह सिर्फ चुनावी जुमले तक सीमित नहीं रहना चाहिए, एक बार गृहमंत्री अमित शाह ने इसी तरह का एक वादा किया था. लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि वह चुनावी जुमला था,

उन्होंने कहा कि देश की महिलाऐं यह जानना चाहती है कि इस विधेयक की लिमिट क्या है और उसका डेट और साल क्या है। इसे कब लागू किया जाएगा- दो साल, पांच साल या दस साल? उन्होंने सुझाव दिया कि जनगणना और परिसीमन का इंतजार करने की कोई जरूरत... महिलाओं के लिए आरक्षण सदस्यों की मौजूदा संख्या के अनुपात में किया जा सकता है, जो देश की महिलाओं के लिए हितकर होगा। 

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण कानून के तहत ओबीसी के प्रावधान की जरूरत है और देश में 60 फीसदी ओबीसी लोग हैं और महिलाओं के लिए ओबीसी आरक्षण का प्रावधान नहीं रखने से यह 60 फीसदी आबादी सीधे तौर पर बाहर हो जाएगी। उन्होंने मोदी सरकार से अगले सत्र में इसका संशोधन विधेयक लाने की मांग की है।

रामगढ़ में संपन्न हुई भाजपा की प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला,दर्जनों कार्यकर्ता हुए उपस्थित।


रामगढ़ :- शहर के थाना चौक स्थित निजी होटल के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश शोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई।आगामी आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा का देशव्यापी "शंखनाद अभियान" के निमित इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश आईटी सेल प्रभारी भानु जालान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी उपस्थित हुए ।

मंच संचालन एवं विषय प्रवेश करवाते हुए संतोष शर्मा ने मुख्य अतिथियों को रामगढ़ जिले में शोशल मीडिया टीम का गठन मंडल स्तर पर होने की जानकारी के साथ प्रत्येक बूथ को व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से प्रदेश को जोडने की जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि राहुल अवस्थी ने आज के सामाजिक परिवेश में शोशल मीडिया की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया की जनसमस्याओं को उठाने के अलावा भाजपा सरकार के द्वारा उठाए गए राष्ट्रनिर्माण में उपयोगी कदमों को भी विस्तृत रूप से शेयर किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के मध्याह्न में दिल्ली से लोकसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेकर लौटे हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी हिस्सा लिया जहां उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने अपने पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों से भी तीस सेकेंड का वीडियो सरकार की उपलब्धियों को इंगित करते हुए रिकॉर्ड कर शोशल मीडिया पर शेयर करने की नसीहत देते हुए इसे सरकार के कामों को प्रचारित करने का सबसे आसान और उत्तम माध्यम बताया।

उन्होंने जॉन एफ केनेडी के उस भाषण का जिक्र करते हुए कहा जिसमे उन्होंने कहा था की हम चांद पर जाना चाहते है और हम जानते है की ये आसन नही बल्कि मुस्किल है और इसी लिए हमने ये चुना है।"

अर्थात बड़े संघर्ष के बाद हीं बड़ी मंजिल मिलता है ये बताते हुए जयंत सिन्हा ने बताया की देश को विश्वगुरु बनाने हेतु इसी तरह के कड़े संघर्ष हमारे मोदी जी और आज भाजपा का कार्यकर्ता कर रहा है और ये मुश्किल है ये बात भी हम और हमारे प्रधानमंत्री जी भी जानते है पर मजबूत इच्छा शक्ति हीं कुछ बड़ा मंजिल दिलवाती है ये भी से है।उपस्थित आईटी सेल प्रभारी भानु जालान एवं प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने भी अपना वक्तव्य दिया।

इस मौके पर चुनाव के देखते हुए शोशल मीडिया के प्रभारी बनाए गए वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने कहा की शोशल मीडिया सिर्फ एक मनोरंजन का माध्यम न रह कर आज एक आंदोलन जागृत करने का प्लेटफार्म बन चुका है जिसके अन्ना आंदोलन से लेकर इस जैसे कई उदाहरण मौजूद है और हम सब कार्यकर्ता को अपना दायित्व निभाते हुए ऊर्जा के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में लगना होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री प्रो. खिरोधर साहू,रंजन फौजी,जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,राकेश पांडा,रवि मिश्रा,सूर्यवंश श्रीवास्तव,धीरज साहू,विजय पाठक, रुदल,अर्जुन कुमार,निरंजन कुमार,मिथलेश तिवारी,दिलीप प्रसाद,दीपक कुमार,महेंद्र महतो,रीति श्रीवास्तव,कौशल कुमार,ललन सिंह,किशोर कुमार,संजीत कुमार,संतोष केशरी,मिथलेश कुमार मंडल,सतेंद्र पांडे,बिनोद कुमार सिंह,प्रदीप कुशवाहा इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

रामगढ़: जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जाँच अभियान के दौरान बाइक चालकों से हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, फिटनेस, टैक्स, लाइसेंस, ट्रिपल राइड आदि की जांच की गई एवं त्रुटि पाए जाने वाले करीब 10 बाइक चालकों से 15000 रूपये का चालान वसूला गया। मौके पर मौजूद सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट बाटकर लोगों को जागरुक भी किया गया। साथ ही नियमों का उलंघन करने वालो को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत गई।

मौके पर श्री द्विवेदी ने बताया कि बाइक एक्सीडेंट होने पर चालक के साथ साथ पीछे बैठे सवारी को भी चोट लगती है इसलिए चालक एवं सवारी दोनों को हेलमेट पहनना एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी हालत में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को दो पहिया वाहन ना चलाने दे। उन्होंने बताया कि जिले भर में दुर्घटनाओं को कम करने के मद्देनजर वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली गई जिसके उपरांत उपायुक्त ने विगत एक माह में अवैध खनन अथवा परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली।

अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीसीएल सहित अन्य एजेंसियों के महाप्रबंधकों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें अच्छी तरह से बंद कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को वन भूमि एवं गैरमजरूआ सहित अन्य सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध खनन, ईट भट्टों का संचालन न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने वर्तमान में गैरमजरूआ सहित अन्य सरकारी जमीनों पर चल रही अवैध गतिविधियों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में संचालित कारखाने में 24×7 सीसीटीवी कैमरों का चलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने औचक रूप से कारखानों की जांच कर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही बिजली पर रोक के मद्देनजर स्थलों को चिन्हित कर अवैध रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं विद्युत ट्रांसफार्मरों को हटाने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने जिले में वर्तमान में संचालित चेक नाकों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को रेलवे/निजी साइडिंग पर विशेष ध्यान देने एवं किसी भी तरह का अवैध परिवहन अथवा गतिविधि संचालित नहीं होने देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, जिला खनन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, विभिन्न एजेंसियों के महाप्रबंधकों/ प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा को वित्त संबंधी स्थाई समिति का अध्यक्ष पांचवीं बार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मे हर्ष का माहौल

रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा को वित्त संबंधी स्थाई समिति का अध्यक्ष पांचवीं बार बनाए जाने पर रामगढ़ जिले एवं हजारीबाग जिले भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मे हर्ष का माहौल है।  

 इसके लिए हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र की जनता  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने पुनः स्थाई समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के लिए यह गौरव का विषय है। लोकसभा में 100% उपस्थिति रहकर जनहित के मुद्दों के सवाल निरंतर इनके द्वारा सदन उठाए गए , ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।  

15 सितंबर को दिशा की बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव सांसद द्वारा दिए गए एवं कई सुझावों पर अमल किया गया जिसमें खास कर के किसानों के लिए कुसुम योजना के तहत 90% सब्सिडी, के आधार पर 1000 से ज्यादा किसानों को सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध कराने कार्य चल रहा है जो 31 सितंबर तक ऑनलाइन इसका रजिस्ट्रेशन हो रहा है। 

इसके अलावा बिजुलिया तालाब के सौंदर्य करण की बात हो, रामगढ़ जिले में पर्यटन के लिए माया टुंगरी मंदिर सौंदर्य करण, टूटी झरना का सौंदर्य करण, कैथा मंदिर का सौंदर्य करण हो ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।विकास की बात हो तो डी एम एफ टी फंड के द्वारा 88 डॉक्टर एवं पा रा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

साथ ही साथ बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने एवं नया मोड़ गिद्दी सी सड़क निर्माण, एवं गिद्दी पुल निर्माण एवं प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवन ,विवाह भवन, जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर विस्तृत से चर्चा की गई । इसके अलावे पटना तारामंडल की तर्ज पर, साइंस सिटी का निर्माण, जैविक पार्क का निर्माण आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, रंजीत पांडे, रविंद्र शर्मा, नारायण चंद्र भौमिक, सुमन सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय ओझा ,सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव साहब दीनबंधु पोद्दार, बबलू साहू जितेंद्र साहू, वरुण सिंह आदि प्रमुख लोक ने बधाई एवं शुभकामना दी है। आदि लोगों ने सांसद को शुभकामनाएं बधाई दिया ।

झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री बेबी देवी व विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी रही उपस्थित


रामगढ़:-कुंदरुकलां स्थित महथा बगीचा में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्पाद एव मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी व विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी

ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। 

वहीं उद्घटनकर्ता के रूप में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि बेबी देवी ने कही कि हमारी सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

 कुंदरूकलां के इस मैदान को विकसित किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियो को सुविधा हो। वहीं पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि पहली बार झारखंड में जिला खेल पदाधिकरी की नियुक्ति हुई, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बधाई के पात्र हैं।

 उन्होने कहा कि झारखंड सरकार लगातार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। तत्पश्चात फाइनल मुकाबला ओरमांझी बनाम धनबेडवा के बीच खेला गया। जिसमे ओरमांझी की टीम ने पेनाल्टी शूट में दो गोल से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणधीर कुमार व सीरीज शैलेश कुमार को दिया। 

इससे पूर्व महिला प्रदर्शनी मैच रांची बनाम जिंदल के बीच खेला गया। जिसमे रांची की टीम एक गोल से जीत हासिल की। मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, रामगढ़ प्रमुख करुणा देवी, रामगढ़ बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, दुलमी बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद गुप्ता, गौरीशंकर महतो, कमलेश महतो, कमिटी के संरक्षक विजय केशरी, रंजीत करमाली, इनायत अंसारी, चूरामन पटेल, सुनील कुमार मेहता, अध्यक्ष निरंजन बेदिया, सचिव शैलेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष खेमन महतो, उपाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, पंकज करमाली सहित कई मौजूद थे।

गणेश पूजा समिति न्यू गुप्ता क्लब साहू मोहल्ला रामगढ़ द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव का उद्घाटन पंकज महतो ने किया


रामगढ़: श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू गुप्ता क्लब साहू मोहल्ला कोइरी टोला रामगढ़ द्वारा आयोजित भव्य गणेश पूजा महोत्सव के मुख्य अतिथि किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो थे। मुख्य अतिथि ने पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

पंकज महतो ने कहा की गणेश पूजा हम लोग भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं साथ ही साथ सभी तरह के पूजा अनुष्ठान शुभ कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करते हैं और मंगल कामना करते हैं ।

 गणेश भगवान हमारे सारे कार्य पूर्ण करें सुख समृद्धि लाए मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बबलू साव,सचिव संजीव कुमार ,उपाध्यक्ष उमेश साव, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, संरक्षक विनोद महतो, रमेश साव तुलसी साव कालेश्वर कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, शिवदेव कुशवाहा आदि मौजूद थे।