तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू लाल के नेतृत्व में सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू का गया आगमन पर किया गया विरोध प्रदर्शन
गया। बोधगया स्थित सांस्कृतिक केंद्र मे बिहार तैलिक सभा के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक सह बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू के आगमन का पूर्व गया जिला तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष संजू लाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष का विरोध करते हुए तैलिक साहू सभा के सदस्यों ने काला झंडा एवं हाथों में तख्ती लेकर उनके विरोध में जमकर नारेबाजी किया। सदस्यों ने विरोध करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू वापस जाओ, तैलिक साहू सभा को तोड़ने का साजिश बंद करो जैसे नारे लग रहे थे। संस्कृति केंद्र के बाहर विरोध कर रहे गया जिला तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष संजू लाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू का विरोध इसलिए कर रहे हैं की समाज के लोगों को तोड़ने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के द्वारा तैलिक समाज के लोगों को आरक्षण में हकमारी करने का काम किया जा रहा है।
वही प्रदेश का नेतृत्वकर्ता अपनी कुर्सी के लिए समाज के हित में बोलने से मुंह मोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विरोध करना मकसद नहीं ,बल्कि विरोध करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो हमारे समाज का नेतृत्वकर्ता है वह समाज के हक के लिए आवाज नहीं उठाते हैं बल्कि अपनी कुर्सी एवं टिकट के लालच में काम करते हैं इसलिए प्रदेश अध्यक्ष का विरोध समाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपने समाज के लोगों को आगाह करने का काम कर रहे हैं की वैसे लोगों से सतर्क रहें जो हम लोग की आरक्षण में हाकमरी की बात करते हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 25 2023, 17:54