/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz डकैती कांड में पिछले 7 वर्ष से फ़रार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार Nawada
डकैती कांड में पिछले 7 वर्ष से फ़रार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार


नवादा :- ज़िला के टॉप 20 अभियुक्त में शामिल डकैती कांड में पिछले 7 वर्ष से फ़रार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

वर्ष 2016 में नगर थाना अंतर्गत बुधौल बस स्टैंड के पास से कुछ लोगों के द्वारा Parle-G का ट्रक डकैती कर लिया गया था। 

अनुसंधान के क्रम में कुल 15 लोगों का नाम सामने आया। जिसमें 2 अभियुक्त निर्दोष पाये गये।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्त को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। कांड में संलिप्त 9 अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस द्वारा निरंतर छापामारी की जा रही है। 

इसी क्रम में नवादा पुलिस के अथक प्रयास एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से अभियुक्त पिंटू कुमार को गिरफ़्तार गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

राशन कार्ड,वोटर कार्ड आदि दस्तावेज से फर्जी फिंगरप्रिंट क्लोन करने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा :- राशन कार्ड,वोटर कार्ड आदि दस्तावेज से फर्जी फिंगरप्रिंट क्लोन करने वाले 02 अभियुक्तों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ये 2 अभियुक्त राशन कार्ड,वोटर कार्ड,आयुष्मान कार्ड बनाने के बहाने लोगों का फिंगरप्रिंट लेकर उसे क्लोन करते थे।फिर वह नकली फिंगरप्रिंट से AEPS के माध्यम से लोगों के अकाउंट से पैसे की निकासी करते थे।

पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

इनके पास से 300 फर्जी वोटर आईडी कार्ड,305 फर्जी ड्राईवरी लाइसेंस चिप कार्ड,425 नकली फिंगरप्रिंट आदि समेत विभिन्न तकनीकी सामग्री बरामद हुए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नगर परिषद क्षेत्र में सड़क जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जिलेवासियों से की यह अपील

नवादा : नगर परिषद क्षेत्र में सड़क जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि यातायात के ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। चिन्हित सड़कों पर यातायात को सुगम ढंग से संचालित करने के लिए वनवे लगाया गया है जिसका अनुपालन करना आवश्यक है।

   

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों के बारे आम जनता को जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार को कहा कि सड़क जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए एक कार्य योजना बनाएं और सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमण को मुक्त करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि वनवे ट्रैफिक नियमों का अनुपालन अवश्य हो। भगत सिंह चौक से खुरई नदी पुरानी पुल तक और प्रजातंत्र चौक से खुरई नदी नई पुल तक ,और सोनार पट्टी रोड में वनवे ट्रैफिक लागू है।

 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नो पार्किंग जोन में किसी प्रकार की गाड़ी नहीं लगायें। सड़कों पर बैरिकेडिंग किया है उसके अंदर किसी प्रकार की गाड़ी टू व्हीलर या फोर व्हीलर नहीं लगाना है। व्हाइट लाइन के अंदर किसी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी । बड़े बस और भारी गाड़ियों का नो एंट्री में 9:00 बजे रात से पहले प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऑटो स्टैंड चिन्हित करने का निर्देश कार्यपालिका अधिकारी नगर परिषद नवादा को दिया गया। उन्हें नगर थाना के पास स्थित जमीन को साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। 01 अक्टूबर 2023 से इस पर विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों को जप्त किया जाएगा और आर्थिक दंड की वसूली की जाएगी।

  

आज बैठक में डीसीएलआर रजौली, एसडीओ नवादा सदर ,जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद मौजूद रहे।

रजौली में अनुमंडलीय कोर्ट के भवन निर्माण के लिए जमीन का डीएम और जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ने किया भौतिक निरीक्षण

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा ने आज रजौली में अनुमंडलीय कोर्ट  के भवन निर्माण के लिए जमीन का भौतिक निरीक्षण कियें। यह जमीन अनुमंडल कार्यालय रजौली के पास ,एन एच 20 के पास स्थित है। 

अनुमंडलीय कोर्ट रजौली के निर्माण के लिए यहां पर 6 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है।जिला एवं सत्र न्यायाधीश आज इस जमीन को देखकर संतुष्ट हुए। अनुमंडलीय कोर्ट के निर्माण के लिए इस जमीन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी रजौली को सभी औपचारिकता पूर्ण करने का निर्देश दिया । अनुमंडलीय कोर्ट का निर्माण बीडीजेसी के द्वारा किया जाएगा। 

  

कोर्ट भवन निर्माण के लिए संपर्क पथ, बिजली आदि की भी समीक्षा की गई ।जमीन के लिए सभी प्रकार की औपचारिकता पूर्ण कि जा रही है।  

आज स्थल पर अमरीश राहुल पुलिस अधीक्षक, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मोहम्मद जफर हसन डी सी एल आर रजौली ,अंचलाधिकारी अनिल कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

26 सितंबर को मनाया जायेगा विश्व गर्भनिरोधक दिवस, युवाओं में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना जरूरी : सिविल सर्जन

नवादा : हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। गर्भनिरोधक दिवस का उद्देश्य लोगों के बीच गर्भनिरोधक की जरूरत और साधनों के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है। विशेषकर युवाओं में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बेहतर विकल्प चुनने का मौका प्रदान करना है। 

विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाये जाने को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन डॉ राम कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी। इस बैठक में डीपीएम अमित कुमार सहित सभी 14 प्रखंडों में स्थित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित बीसीएम, डीसीएम और पीरामल फांउडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

सिविल सर्जन ने बताया कि इस दिवस का संचालन सफलतापूर्वक हो, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गर्भनिरोधक साधन के इस्तेमाल के प्रति नवविवाहितों और युवाओं में जानकारी दी जाये। पुरुषों को कंडोम के इस्तेमाल करने के प्रति प्रोत्साहित किया जाये तथा महिलाएं विभिन्न प्रकर के गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी रखें। महिलाओं पर ही परिवार नियोजन का भार नहीं दिया जाये।

गर्भनिरोधक सेवाओं के प्रति चिकित्सक जागरूकता लायें 

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के आने वाली महिलाओं को गर्भनिरोध के बारे में वहां मौजूद एएनएम अथवा आशा अवश्य जानकारी दें। प्रसव तथा गर्भपात के बाद गर्भनिरोधक सेवाओं के प्रति चिकित्सकों की मदद से जागरूकता लायें। प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के महत्व के प्रति जागरूक कर सभी प्रसुताओं को उपयुक्त साधन अपनाने के लिये सही और सम्पूर्ण जानकारी और परामर्श दें।

स्वास्थ्य संस्थानों में बनाये जायेंगे कांट्रासेप्टिव कॉर्नर 

डीपीएम अमित कुमार ने सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अपने संस्थान में कांट्रासेप्टिव कॉर्नर बनाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा गुणवत्तापूर्ण गर्भनिरोधक का इस्तेमाल माँ और शिशु दोनों को एक स्वस्थ्य जीवन देता है। गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवा प्रत्येक प्रसूता महिला का अधिकार होता है। गर्भनिरोधक साधनों के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य माता तथा शिशु के मृत्यु दर को शून्य स्तर पर ले जाना है। उन्होंने कहा पीरामल फांउडेशन द्वारा सभी आंकाक्षी प्रखंडों में इस दिवस को लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

नवादा :- मामूली विवाद को लेकर पति-पत्नी के साथ की गई मारपीट, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

 नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुझा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है।

 घायलों की पहचान कुझा गांव निवासी द्वारिका चौहान और उनकी पत्नीममता देवी के रूप में किया गया है।बताया जा रहा है कि द्वारका चौहान के घर में पड़ोसी का बकरी घुस गया था। माना और विरोध करने पर पति-पत्नी के साथ मारपीट की गई। 

इसी दौरान पत्नी को ज्यादा छोटे आई और वह बुरी तरह जख्मी हो गई फिलहाल दोनों का इलाज नवादा अस्पताल में किया जा रहा है पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

बुजुर्ग ने कीटनाशक दवा खाकर किया आत्महत्या, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट

नवादा :- जिले के पकरीबरवां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर लिया। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान दिऔरा गांव निवासी विज्ञान सिंह के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि दवा खाने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमे गांव के एक व्यक्ति हमारे जमीन को रजिस्ट्री कराना चाह रहा था, जिससे तंग आकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर रहे हैं। 

फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा: आंतरिक राजस्व संसाधन की हुई समीक्षात्मक बैठक

नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में आज श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-जिला अपर दंडाधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आंतरिक राजस्व संसाधन की समीक्षात्मक बैठक किये। बैठक में आज निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, चेक पोस्ट, खनन, वन प्रमंडल, नगर परिषद, विद्युत मत्स्य मापतोलआदि की राजस्व संग्रह में समीक्षा की गयी। 

   

जिला उप निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वार्षिक लक्ष्य 13365 लाख रूपये का है, जिसमें से चालू माह तक 4057.73 लाख रूपये की वसूली जो वार्षिक लक्ष्य का 30 प्रतिसत है। वाणिज्यकर अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 124 लाख का है, जिसमें से चालू माह तक 45.38 लाख की वसूली की जा चुकी है। चेक पोस्ट रजौली का वार्षिक लक्ष्य 5961 लाख रूपये का है, जिसमें से 1674.46 लाख रूपये की वसूली अबतक की जा चुकी है। राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने बताया कि चालू माह तक 9499 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है। 

  

कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि 60 करोड रुपए की वसूली अब तक की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में नवादा में 80 एवं रजौली में 87 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

   

आज की बैठक में श्री राजेश कुमार सिंह जिला कोषागार पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन एसडीसी, श्री निलेष कुमार जिला उप निबंधन पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा, हिसुआ, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

24 घंटे के अंदर 38 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी – एसपी

    

नवादा - अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 21 सितम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या में 03, हत्या के प्रयास में 01, दहेज हत्या में 01, गृहभेदन में 02, आम्र्स एक्ट में 01, शराब कांड में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 28, कुल 38 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

वारंट के निष्पादन की संख्या 89 एवं कुकी का निष्पादन की संख्या 01 किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 614 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 27 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 06, ट्रैक्टर 08, मोबाईल 04, देशी कट्टा 01 एवं जिंदा कारतूस 09 किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

शहर को जाम मुक्त कराने को लेकर एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

नवादा - पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद नवादा में सड़कों पर लगने वाले जाम/अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में कोई भी गाड़ी को नहीं लगाना है। गाड़ी को पार्किंग जोन में ही लगाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। 

   

आम लोगों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान तथा 01 अक्टूवर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान और गाड़ी जप्ती का व्यापक अभियान चलाया जायेगा। सड़कों पर अवैध रूप से लगे गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाकर थाना में लगाया जायेगा। 

    

बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने बताया कि भगत सिंह चैक से लेकर खुरी नदी पुल तक, विजय बाजार से 03 नम्बर रेलवे फाटक तक नो पार्किंग जोन घोषित करने और इस क्षेत्र में खाली पड़े जगह पर पार्किंग जोन तथा भेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। 

    

कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़कों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए मरम्मति करना सुनिश्चित करें। निर्धारित स्थलों पर नो पार्किंग जोन और नो भेंडिंग जोन तथा नो हाॅल्टेज का साईनेज लगाना सुनिश्चित करेंगे। सड़क जाम होने से आये दिन सभी नागरिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी समय लगता है, जिसके समाधान के लिए जिला प्रषासन के द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। जिसमें जिलेवासियों का भी सहयोग अपेक्षित है। 

   

एसपी ने बताया कि मोटर वाहन के नियमों का पालन करें, यथा- वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान, निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन, ओवरटेक से बनाएँ दूरी, नो एंट्री का रखे खास ख्याल, सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी, सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न, अपनी लेन में चलाएँ वाहन, गति पर रखें नियंत्रण आदि।

   

आज की बैठक में अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा संदर्भ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, एसडीपीओ, नगर थाना अध्यक्ष अरूण कुमार, अवर निरीक्षण विजय कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।