आपलोग यदि गुटखा खाना छोड़ दें तो हम अगले चुनाव में धनबाद,गिरिडीह व बोकारो की सीटें जीत लें:-जयराम महतो
गिरिडीह:झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति सुप्रीमो जयराम महतो ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि आप सभी गुटखा खाना छोड़ दें तो,उससे जो पैसा बचेगा,उस पैसे से हमलोग चुनाव में धनबाद,गिरिडीह एवं बोकारो की कई सीटें जीत सकते हैं।
समिति कार्यकर्ताओं द्वारा
शनिवार को जिले के डुमरी स्थित केबी उच्च विद्यालय के मैदान में करम जोहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर आयोजित इस करम जोहार कार्यक्रम में समिति के सदस्यों एवं मुख्य अतिथि के तौर पर श्री महतो ने बिनोद बाबू के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
साथ ही झारखण्ड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंडियों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ देती है, लेकिन
नौकरियों में यूपी बिहार के लोगों को बहाल करती है,
तो समझ लीजिये कि हम झारखण्डी लोग चालाक हैं
या फिर यूपी बिहार के लोग चालाक हैं।
कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव होना है और हमलोगों के पास रिमोट रहेगा।डुमरी विधानसभा एवं गिरिडीह लोकसभा दोनों सीट हमारी रहेगी,लेकिन इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा।
साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से अंधविश्वास से दूर रहने की अपील करते हुए अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की।इस दौरान उन्होंने करमा परब
एवं जिऊतिया के महत्व एवं मान्यताओं को विस्तार से
बताया।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुई
युवतियों ने करमा के लोकगीत पर सामूहिक नृत्य कर जावा को जगाने का काम किया।इस दौरान झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के संयोजक मोतीलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो सहित समिति से जुड़े हुए सैकड़ों सदस्य एवं भारी संख्या में युवतियां उपस्थित थे।
Sep 24 2023, 17:11