बाराचट्टी प्रखंड के 2 पंचायतों में होने वाला जन संवाद को लेकर बीडीओ ने किया बैठक
गया/बाराचट्टी: बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जानकारी प्रदान करने हेतु जनसंवाद के माध्यम से उनके सुझाव एवम प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनका निराकरण करने के संबंध में प्रखंड स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
जिसने बाराचट्टी प्रखंड के पहला चरण में दो पंचायत पतलुका और भलुआ को चुना गया है जो सोमवार को भलुआ और मंगलवार को पतलुका में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करना है।
इस संबंध में पंकज कुमार प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों के साथ दो पंचायतों में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक किया है।
उन्होंने बताया कि बिगत बीस वर्षो से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में जनसंवाद के माध्यम से आमजनों के साथ 54 विभागों का जिलास्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे और इस माध्यम से सम्बंधित विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं पर चर्चा किया जाना है और सुझाव प्रतिक्रिया कर उनका निराकरण करना है।
बैठक में आरती कुमारी राजस्व पदाधिकारी, मिथिलेश कुमार मनरेगा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एस हक, हेल्थ मैनेजर राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
बाराचट्टी से गणेश गुप्ता
Sep 23 2023, 18:47