पार्षदों के साथ मेयर-पूर्व डिप्टी मेयर ने किया निगम स्टोर का निरीक्षण, खराब वाहनों की मरम्मती का दिया निर्देश
गया। स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने को लेकर गया नगर निगम पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि लगातार स्वच्छता और उसके उपकरण को बेहतर बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। इसी क्रम में शहर के स्टेशन रोड स्थित निगम स्टोर का मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित कई पार्षदों ने निरीक्षण किया।
उस दौरान उन्होंने सभी सफाई गाड़ियों का अघतन स्थिति की भी जानकारी ली। मौके पर संबंधित अधिकारियों उन्हें बताया कि यहां दर्जनों से अधिक सफाई वाहनों की स्थिति खराब है। कई में टायर नहीं तो कई वाहनों का लोहे का चदरा जर्जर है। इसके साथ कई बड़े वाहनों का इंजन भी खराब है। इतना ही नहीं समुचित रखरखाव के अभाव में वाहन सहित फॉगिंग मशीन खुले में रहते हैं।
मेयर गणेश पासवान ने कहा कि खराब पड़े वाहनों को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए मौके पर ही इससे संबंधित कई कंपनी के लोगों को भी बुलाया गया था, सभी वाहनों का उनके द्वारा आकलन किया जा रहा है। उन्हें मेंटेनेंस के लिए कोटेशन व आकलन करने के लिए कहा गया है।
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कई पार्षदों के साथ निगम स्टोर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लगभग 20 से ज्यादा सफाई वाहन खराब स्थिति पाई गई है। इन्हें दुरुस्त करने के लिए इसके संबंधित कम्पनियों से आकलन करवाकर इन्हें शीघ्र ही चालू करवा लिया जाएगा। इसके लिए ऑनस्पॉट विभागीय कार्रवाई में अधिकारी जुट गए हैं।
इसके अलावा वाहनों के रखरखाव के लिए शेड निर्माण, वाहनों की धुलाई के लिए वाशिंग सेंटर, कई जगहों पर चारदिवारी सहित कई संबंधित निर्देश दिए गए हैं। ताकि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित होने में किसी प्रकार से कमी न हो। उन्होंने बताया कि गया नगर निगम स्वच्छता के प्रति पूरी तरह जवाबदेही है।
उसके लेकर सभी लोग गंभीरता और कृतसंकल्पित होकर काम कर रहे हैं। मौके पर पार्षद उपेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, डिम्पल कुमार, ओम यादव, अशोक कुमार, मुन्ना कुमार, वसीम अहमद, गुड्डू यादव, धर्मेंद्र कुमार, उप नगर आयुक्त शशि भूषण मिश्रा, सिटी मैनेजर आशिफ, सफाई प्रभारी शैलेंद्र सिन्हा आदि मौजूद थे।
Sep 23 2023, 14:56