गिरिडीह के जमुआ से गुजरात के व्यापारी से हुए 5 करोड़ लूटकांड का सरगना कन्याकुमारी से हुआ गिरफ्तार
गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना क्षेत्र स्थित बाटी मोड़ में एक कार को ओवरटेक कर पांच करोड़ रुपये लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने इस लूट कांड के मुख्य सरगना गुलाब को कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से 77 लाख रुपए नगद बरामद किए।जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आज दी।
बता दें कि पुलिस ने लूट की राशि में से 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये पहले ही बरामद कर लिया था।जबकि घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।
मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष 22 जून की रात करीब डेढ़ बजे गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटी मोड के पास एक क्रेटा वाहन को रोक कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने क्रेटा कार में बने विशेष सेफ में रखे पांच करोड़ रुपये नगद लूट लिया था। इस संबंध में क्रेटा चालक मयूर सिंह जडेजा पिता महेंद्र सिंह थाना सांतलपुर, जिला पाटन, गुजरात के लिखित आवेदन पर जमुआ थाना में मामला दर्ज किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये राशि की बरामदगी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था।
Sep 21 2023, 13:42