गिरिडीह:पुलिस ने गोवंश लदा वाहन पकड़ा,सभी गोवंश को भेजा गया गौशाला
गिरिडीह:जिले को स्पर्श करती राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोवंश लाद कर जा रहे वाहन वैसे तो कई बार पकड़े गए हैं।बावजूद इसके गोवंश तस्करी रुक नहीं पा रही है।वहीं पुलिस ने भी इन दिनों इस दिशा में अभियान तेज कर रखा है।
इसी क्रम में गोवंश लोड कर जा रहा वाहन चालक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगा। भागने के क्रम में चालक ने नेशनल हाइवे पर अवस्थित डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा को भी नुकसान पहुंचाया।हालांकि जब पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे मार्ग को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया तो वाहन को एक होटल के पास खड़ा कर तस्कर भाग निकले। यह पूरी घटना दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर डुमरी तथा बगोदर के मध्य हुई।
बताया जाता है कि पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली पर कि बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर गोवंश लोड कर तेजी से भाग रहे ट्रक को पकड़ने में तीन थानों की पुलिस लग गई।
बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को सूचना मिली थी कि धनबाद के राजगंज के पास कुछ वाहन को डुमरी की तरफ जा रहे हैं। जिन वाहनों में से एक कंटेनर पर मवेशी लदा है। उक्त कंटेनर का नंबर भी पुलिस कप्तान को दिया गया।एसपी ने तुरंत ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद को वाहन को पकड़ने का निर्देश दिया।निर्देश पर एसडीपीओ की टीम दलबल के साथ हाइवे पर डट गयी।
इसी दौरान राजगंज की तरफ से आ रहे एक कंटेनर पर पुलिस की नजर पड़ी। हालांकि उक्त कंटेंनर का नंबर दूसरा था। लेकिन जैसे ही कंटेनर के चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो उसने वाहन की रफ्तार को काफी तेज कर दिया।एसपी ने तुरंत ही सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के साथ साथ बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को एक्शन लेने का निर्देश दिया।बगोदर पुलिस ने हाइवे को ब्लॉक कर दिया। घेराबंदी को देखकर कंटेनर को तिरला मोड़ के पास खड़ा कर उस पर सवार चालक व तस्कर भाग निकले।जिसके बाद उक्त वाहन में लदे गोवंश को गिरिडीह के पचंबा गोशाला भेज दिया गया।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही थी।
Sep 21 2023, 13:41