आमस में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, बीडीओ और सीओ रहे शामिल
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर आमस में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड स्थित सभागार भवन में की गई। बैठक में बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य सीओ मृत्युंजय कुमार पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार भगत और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
सभी विभागों के द्वारा अंतर विभागीय योजना संचालन में आ रही कठिनाइयों से समन्वय समिति को अवगत कराया गया और सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी से इस संबंध में समन्वय कर कार्य निष्पादन की अपील की गई। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बुलाए जाने का निर्देश प्राप्त है। बैठक की कार्रवाई को बैठक की समाप्ति के 24 घंटे के अंदर जिलाधिकारी को भेजते हुए मन्त्रिमण्डल सचिवालय विभाग के राज्य पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है।
इस समन्वय समिति का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करना है तथा सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव निर्देश निर्गत करना है। किसी विभाग के कार्य में त्रुटि लापरवाही या विसंगति की स्थिति में जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी को अग्रेतर कार्यवाही हेतु अनुशंसा करना भी इस समन्वय समिति का दायित्व होगा।
इस समिति में प्रखंड स्तर पर संचालित सभी विभागों के विकास कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जाएगा और सभी विभागों के प्रखंड स्तर पर संचालित विकास योजनाओं के लिए समन्वय की भूमिका के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी रहेंगे। समन्वय समिति की बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा अंतर विभागीय योजना संचालन में आ रही कठिनाई से समिति को अवगत कराया गया जिसे सीओ को उपलब्ध है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Sep 21 2023, 08:32