पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को कराई जाएगी ठहरने की सुगम व्यवस्था : जिलाधिकारी

गया : पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आवासन कोषांग द्वारा पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को ठहरने की सुगम व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक किया गया।
उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में आवासन कोषांग की अहम भूमिका रहती है। इसलिए अभी से ही सभी तैयारियों को सभी सही सुसज्जित तरीके से करवा लें। इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में आवासन की क्षमता 2500 है। इसके अलाबा निगमा मोनेस्ट्री बोधगया में 2400 आवासन क्षमता रखी गई है। सामुदायिक भवन एवं अन्य अवसान हेतु 41 अवसान स्थल में 10050 आवासन क्षमता किया गया है। पुलिस आवासन हेतु 23 स्थल चिन्हित किये गए हैं, जहां 6 हजार पुलिस के जवान आवासन करेंगे। इसके अलावा 63 की संख्या में होटल/ रेस्ट हाउस चिन्हित किये गए हैं जहां 3452 यात्री आवासन करेंगे। पंडा के निजी भवन एवं धरशाला 368 की संख्या में चिन्हित है जहां 36544 यात्री आवासन करेंगे।
इस प्रकार कुल 497 स्थानों को चिन्हित कर उसमें 60946 लोगो की ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बोधगया के विभिन्न मॉनेस्ट्रियों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जहां तीर्थयात्री को ठहराया जा सकेगा। डीएम ने सभी संबंधित आवासन स्थलों में पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली की व्यवस्था, बेड, तकिया, पंखा इत्यादि बिंदुओं पर तेजी से अनुपालन करवाये।
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्राइवेट घर तथा धर्मशाला जहां तीर्थयात्री को विभिन्न पंडा समाज द्वारा तीर्थ यात्रियों को ठहराते हैं, उन सभी स्थलों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन अच्छा से करवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अभी सभी प्राइवेट आवासन स्थल का दर निर्धारण किया जाए ताकि निर्धारित दर से अधिक पैसा किसी भी तीर्थ यात्री से न लिया जा सके।
उन्होंने कहा कि आवासन स्थल से संबंधित सभी जानकारियां पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या, होटल का नाम/धर्मशाला का नाम इत्यादि जिले के वेबसाइट तथा गूगल प्ले स्टोर के एप पर अपलोड करावे ताकि तीर्थ यात्रियों को जानकारी आसानी से मिल सके। इसके अलावा सभी आवासन स्थलों में माय आई हेल्प यू काउंटर रहेगा, उसमे यात्रियों की सहायता हेतु जन सम्पर्क विभाग द्वारा मुद्रीत ब्रोसियर उपलब्ध रखा जाएगा, उक्त ब्रासियर में आवश्यकता अनुसार सभी जानकारियां रखी जा रही है। साथ ही वरीय अधिकारियों सहित मेडिकल टीम तक का दूरभाष संख्या का लिस्ट भी प्रदर्शित करवाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आवासन स्थल में जल जमाव नहीं रहे, इसके लिए पूरी व्यवस्था रखें। पानी निकासी हेतु नामित टीम रखे। आवासन स्थल पहुच हेतु रास्ता समतल रखे। टॉयलेट्स की टंकी को साफ करवा लें। दरवाजा एवं टॉयलेट्स की मरामति के साथ पेंट करवाने का कार्य तेजी से पूर्ण करवाये।
अंत मे उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि गया कॉलज, हरिदास सेमिनरी कैम्पस में बने शिक्षा विभाग की भवन, गया म्यूजियम, इनडोर स्टेडियम गांधी मैदान में भी यात्रियों एवं पुलिस आवासन में आवश्यकता अनुसार उपयोग करे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित आवासन कोषांग के नामित पदाधिकारीगण/ अभियंता गण उपस्थित थे।
गया से मनीष कुमार
Sep 21 2023, 08:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.3k