/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।* sultanpur
*जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।*

सुलतानपुर,उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज बुधवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाना है। किसान दिवस में प्राप्त मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने एवं गौशाला में उपस्थित पशुओं की टैगिंग करने, बिजली, नलकूप सहित अन्य विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई।

बैठक में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा डिजिटल क्राप सर्वे एवं विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। पशु वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन डाॅ0 गौरव पाण्डेय ने पशुओं में लगने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के0वी0के0 सुलतानपुर डाॅ0 एस0पी0 मिश्र ने खरीफ फसलों में लगने वाली बीमारियों एवं उपचार के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में मंडी सचिव के अनुपस्थित होने के कारण किसानों के समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। उक्त हेतु जिला विकास अधिकारी द्वारा उनका एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी किसान दिवस की बैठक में स्वयं बैठक में उपस्थित रहें एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें एवं सम्बन्धित किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान का निस्तारण से उनकों अवगत करा दिया जाय।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, कृषि अधिकारी सदानंद चैधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, दीपचंद चैरसिया उप संभागीय प्रचार सदर सहायक निबन्धक सहकारी समिति सुलतानपुर, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-16, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।*

सुलतानपुर,कमजोर, असहाय, निर्धन, दिव्यांग व महिलाओं तथा समाज के अंतिम पायदान वाले असहाय व्यक्तियों को न्याय दिलाने के साथ ही अपराध किए हुए व्यक्ति को निः शुल्क न्याय दिलाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कर्तव्य है। हम सभी जानते हैं कि आज साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें अधिक संख्या में युवा फसता जा रहा है। साइबर क्राइम के बारे में जब हम जानेंग,े तो उससे हम बच सकते हैं। समय के साथ साथ अपराध की प्रकृति भी बदल रही है। हमारे युवाओ को इससे सावधान रहना होगा। यह बातें राजकीय इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता एवम जागरुकता शिविर में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए अपर जिला जज व सचिव अभिषेक सिन्हा ने कही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए तहसीलदार सदर केशव प्रताप सिंह अपने उद्बोधन में छात्रों को बताया कि जहां आपके अधिकार है वही आपका कर्तव्य भी प्रदर्शित होना चाहिए। तहसील से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जरुरतमंद छात्र उनके पास पहुंचे उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

प्राधिकरण के अधिवक्ता अधिवक्ता अमित पांडेय ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बाल विवाह तथा गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार वर्मा व अमरनाथ यादव ने संबोधित किया। शिक्षक अमरनाथ यादव ने छात्रों को विधि से संबंधित तमाम जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापित विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वाईलेंटियर सतीश कुमार पांडेय, अंजू सिंह, रागनी मोर्या, सौरभ, पूनम आदि मौजूद रहे।

*सुलतानपुर भाजपा विधायक विनोद सिंह को मिली जमानत*

सुल्तानपुर। जिले में आज भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह और उनके भाई को 20 साल पुराने मामले में आज जमानत मिल गई। बहरहाल मामले की फिर सुनवाई 25 सितंबर को नियत की गई है। वहीं जमानत होने के बाद विधायक और उनके भाई ने राहत की सांस ली है।

दरअसल ये मामला है सन 2004 का, उस समय कमला नेहरू सामाजिक विज्ञान एवं संस्थान के प्रबंधक वर्तमान में सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह हुआ करते थे। इसी कालेज में पढ़ाने वाले रीडर बी पी सिंह का आरोप है की कालेज के साथ साथ अपने फार्मेसी कालेज में पढ़ाने के लिए प्रबंधक विनोद सिंह और उनके भाई अरविंद ने दबाव बना रहे थे, बी पी सिंह ने मना कर दिया तो इसी बात से प्रबंधक विनोद सिंह और उनके भाई अरविंद नाराज हो गए और उनके साथ अभद्रता की थी।

लिहाजा रीडर बी पी सिंह ने प्रबंधक विनोद सिंह और उनके भाई अरविंद सिंह पर नगर कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। करीब 20 साल पुराने मामले में आज विनोद और उनके भाई अरविंद आज दीवानी एवं सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिए। वहीं सुनवाई के बाद माननीय न्यायालय ने दोनो को जमानत दे दी और आगामी 25 सितंबर को सुनवाई की तिथि नियत की है।

सुल्तानपुर में आज भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह और उनके भाई को 20 साल के एक पुराने मामले जमानत मिल गई। बाहर मामले की फिर सुनवाई 25 सितंबर को नियत की गई है। वहीं जमानत होने के बाद विधायक और उनके भाई ने राहत की सांस ली है।

दरअसल ये मामला है सन 2004 का, उस समय कमला नेहरू सामाजिक विज्ञान एवं संस्थान के प्रबंधक वर्तमान में सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह हुआ करते थे।

इसी कालेज में पढ़ाने वाले रीडर बी पी सिंह का आरोप है की कालेज के साथ साथ अपने फार्मेसी कालेज में पढ़ाने के लिए प्रबंधक विनोद सिंह और उनके भाई अरविंद ने दबाव बना रहे थे, बी पी सिंह ने मना कर दिया तो इसी बात से नाराज प्रबंधक विनोद सिंह और उनके भाई अरविंद नाराज हो गए और उनके साथ अभद्रता की थी। लिहाजा रीडर बी पी सिंह ने प्रबंधक विनोद सिंह और उनके भाई अरविंद सिंह पर नगर कोतवाली में केस दर्ज करवाया था।

करीब 20 साल पुराने मामले में आज विनोद और उनके भाई अरविंद आज दीवानी एवं सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिए। वहीं सुनवाई के बाद न्यायालय ने दोनो को जमानत दे दी। और आगामी 25 सितंबर को सुनवाई की तिथि नियत की है।

*इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लवजिहाद का शिकार हुई विवाहिता, मुंबई में छोड़कर फरार हो गया प्रेमी*

सुल्तानपुर । जिले से "लव जिहाद" का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर एक शादीशुदा लड़की सुल्तानपुर के हारून नाम के एक युवक को दिल दे बैठी । ढाई साल तक दोनों में अफेयर चला । अंतोगत्वा अगस्त माह में उसने निकाह किया और प्रेमी के साथ मुंबई से उसके घर सुल्तानपुर आई। यहां से एक सप्ताह बाद उसे प्रेमी ने मुंबई पहुंचाया और फरार हो गया। जैसे-तैसे पांच दिन पूर्व वो प्रेमी के घर पहुंची जहां उसे घर के अंदर इंट्री नहीं मिल रही। पुलिस की चौखट पर वो न्याय मांगने पहुंची जहां से उसे बैरंग लौटना पड़ा।

दरअस्ल मुंबई की रहने वाली रेखा प्राइवेट जॉब करती थी। वो इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालती थी। जिसमें उसकी मुलाकात नासिक में काम करने वाले मोहम्मद हारून से हो गई। कुछ दिनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। ये सिलसिला ढाई सालों तक चला। रेखा की माने तो उसे पता चला कि हारून के घर वाले उसकी शादी करने वाले हैं तो वो उससे अलग हो गई। फोन बंद कर लिया तो हारून उससे खोज कर मिला और कहा शादी नहीं करोगी तो मैं ज़हर खाकर जान दे दूंगा।

इसके बाद 22 अगस्त 2023 को मुंबई में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर निकाह कर डाला। वहां से करीब एक सप्ताह बाद हारून उसे लेकर सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना अंतर्गत शहजौरा अलियाबाद अपने गांव ले आया। दोनों यहां सप्ताह भर तक रहे उसके बाद हारून रेखा को लेकर मुंबई गया फिर उसे वहां छोड़कर फरार हो गया। रेखा ने प्रेमी हारून को काफी तलाशा जब वो वहां नहीं मिला तो करीब 5 दिन पूर्व वो सुल्तानपुर स्थित उसके पैतृक गांव पहुंची। रेखा का आरोप है कि हारून का मोबाइल बंद है और परिवार वाले उसे नजर बंद किए हैं।

यही नहीं रेखा का ये भी आरोप है कि हारून के माता-पिता व बहन आदि उसे घर में भी नहीं घुसने दे रहे हैं। उनका कहना है कि दहेज लेकर आओ तब घर में जगह मिलेगी। रेखा ने बताया कि यहां हमें बाहर सड़क पर ही रहना पड़ रहा। हम थाने गए, चौकी गए डायल 112 से मदद मांगा लेकिन सब ये कह रहे हैं कि मुंबई जाकर मुकदमा दर्ज कराओ।

*भारत माता के लिए कोई काम व सेवा छोटी नहीं : सांसद मेनका*

सुल्तानपुर।सुल्तानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी को कार्यकाल के हिसाब से देश की वरिष्ठम संसद सदस्य होने के कारण लोकसभा के सेंट्रल हाल में संबोधित करने की जिम्मेदारी मिली।श्रीमती गांधी ने सेंट्रल हॉल में संबोधित करते हुए कहा मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा होने पर गर्व है।उन्होंने कहा मैंने अपनी अब तक की लंबी यात्रा में कभी हार न मानना सीखा है।उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 2014 से हम सभी महिलाओं को समान हिस्सेदारी देने का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने बताया कि मैं 32 साल की उम्र में पहली बार संसद में पहुंची। मेरा पदार्पण पर्यावरण मंत्री के रूप में हुआ।आज 35 साल बाद मैंने अपना अधिकांश व्यस्क जीवन इसी संस्थान में बिताया है।मैंने इस संसद में 7 प्रधानमंत्रियों और इतिहास को आकार लेते देखा है।उन्होंने बताया मेरा कई कार्यकाल निर्दलीय सांसद के रूप में रहा। 2004 में अटल बिहारी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई।तब से मैं भाजपा के साथ-साथ इस प्रतिष्ठित सदन की सदस्य होने पर गर्व महसूस करती हूं।उन्होंने कहा लोकतंत्र का नया मंदिर नये भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा। उन्होंने कहा संसद सदस्य होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।क्योंकि इसमें उन लाखों मतदाताओं की विश्वास की रक्षा करना शामिल है जो हमें अपनी आवाज बनने के लिए चुनते हैं।मैं हमेशा सबकी मदद के साथ गरीबों की भलाई व खुशहाली के लिए काम करती हूं।उन्होंने कहा मैं जहां भी रहूं हर मिनट का उपयोग सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करती हूं।

मैने सामाजिक न्याय मंत्री के रूप में एलिम्कों की स्थापना की।जो दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण बनाकर उनकी देखभाल करता है। उन्होंने कहा कोई भी सेवा कोई भी काम छोटा नहीं होता है। उन्होंने कहा मेरे लिए सबसे खुशी का पल प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिम्मेदारी दिया जाना था। उन्होंने बताया हमने 2 साल में देश की सोच बदलने का काम किया।आंकड़े बताते हैं कि एक स्थाई बदलाव समाज में आया। 2014 के पहले जहां प्रति 1000 पर 830 महिलाएं थी दो साल में बढ़कर 950 हो गई।भारत माता की सेवा में कोई सेवा छोटी नही है।मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र को अपना परिवार समझती हूं। मैंने प्रत्येक परिवार की देखभाल करना अपना प्राथमिक कर्त्तव्य समझा है।

प्रधानमंत्री पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।और प्रत्येक परिवार की जरूरतों का ध्यान रखते हैं।पीएम ने गरीबों को जनधन खाता,आवास शौचालय, बिजली,हर घर नल से पानी,गैस सिलेंडर,ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड देने का काम किया। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि लोकसभा में 8 मिनट 22 सेकंड में अपने 35 वर्ष के राजनीतिक जीवन पर दिए गए ऐतिहासिक भाषण के दौरान प्रधानमंत्री सहित सांसदों ने 11 बार तालियां बजाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।

*राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बंधित कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

सुलतानपुर । एक से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत मंगलवार को पूर्वान्ह्न 11:30 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुलतानपुर में देखा व सुना गया। जिसमें समस्त बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी, जनपद सुलतानपुर, समस्त मुख्यसेविका, तथा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं। 

     

मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय/सहगोदाम का शिलान्यास एवं आंगनवाडी केन्द्रों का शिलन्यास तथा लोकार्पण किया गया, जिसमें जनपद के बाल विकास परियोजना, जयसिंहपुर के कार्यालय/सहगोदाम का शिलान्यास एवं जनपद के 49 आंगनवाड़ी केन्द्रो का शिलान्यास तथा 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को डी0बी0टी0 मोड से यूनिफार्म (साडी/वर्दी) की धनराशि का अंतरण भी किया गया, जिससे जनपद की 2284 आंगनवाडी कार्यकत्री तथा 1839 आंगनवाडी सहायिकाएं को इसका लाभ मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई। 

        

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। 

पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसाद मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे।

*भाजपाई अभियान चलाकर डेढ़ लाख लोगों के बनवाएंगे आयुष्मान कार्ड : विजय रघुवंशी*

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हए सेवा पखवाड़ा को गति पकड़ाने के लिए आज भाजपा ने जिले के ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक कर अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन ने कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय में आयुष्मान भव: कार्यक्रम व नि:शुल्क हेल्थ कैंप को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया जिले में लगभग डेढ़ लाख लोग जिनके पास पात्र ग्रहस्थी का 6 यूनिट या उससे अधिक यूनिट का कार्ड है उनको अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड दिलाया जाएगा। विजय रघुवंशी ने बताया अभी देश में 23 करोड लोगों के कार्ड बने हैं जिसको 35 करोड़ तक लेकर जाना है।

इसी क्रम में जयसिंहपुर, कादीपुर,अखंडनगर, कुड़वार,दोस्तपुर,दुबेपुर, मोतिगरपुर लंभुआ आदि ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठक आयोजित हुई। मोतिगरपुर ब्लॉक मुख्यालय की बैठक में प्रतिनिधि रणजीत कुमार ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह,मण्डल अध्यक्ष शेष कुमार सिंह, दुबेपुर में जिला महामंत्री संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा ब्लॉक प्रमुख डिंपल सिंह मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, भूपेंद्र पाठक कादीपुर, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, ब्लॉक प्रमुख बबलू सिंह,महावीर श्रीवास्तव ब्लॉक कुड़वार की बैठक में मौजूद रहे।भदैंया की बैठक में ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा, ज्ञान जायसवाल, राजेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में जिला मंत्री मनोज मौर्य अखंडनगर, राजेश सिंह, आशुतोष सिंह,शोभनाथ यादव दोस्तपुर, सभाजीत पांडे, हरिशंकर वर्मा जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय की बैठक में मौजूद रहे।

*कूरेभार में लगभग 50 लाभार्थियों को बीडीओ ने सौंपे मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र।*

कूरेभार -सुल्तानपुर।मुख्यमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) के अंतर्गत आज मंगलवार को कूरेभार बीसी कक्ष में लाभार्थियों के प्रथम क़िस्त व स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। आयोजित कार्यक्रम में नवागत बीडीओ श्री कांत तिवारी ने ब्लॉक के लगभग 50 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त व स्वीकृत पत्र वितरण किया।

इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा, एकाउंटेंट बीर सिंह भारती, एडीओ आइएसबी कृष्ण कुमार पाण्डये,ग्राम पंचायत अधिकारी भोला नाथ तिवारी,दिलीप पाठक,रवि शंकर गुप्ता,पुष्पेंद्र वर्मा,सुरेंद्र कुमार,प्रियंका सिंह,राजेश त्यागी,प्रधान राम चरन,प्रधान प्रतिनिधि राम सुरेश वर्मा ,संदीप यादव राजेन्द्र वर्मा,सहित दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहे।

*प्रेमी बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़,प्रेमी बदमाश और उसका भाई दोनों हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती*

सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सोमवार को प्रेमिका को लहूलुहान कर नहर में फेंकने वाले प्रेमी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बहरहाल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसके साथ घायल प्रेमिका की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है।

दरअसल बल्दीराय थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती दिल्ली में रहकर नौकरी करती थी। रविवार को बल्दीराय थानाक्षेत्र के कनेहटी गांव के रहने वाले गौसूजमां ने उसे सुल्तानपुर बुलाया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसे रिसीव किया और दिनभर उसके साथ टहलते रहे। इसी दौरान युवती ने अपनी शादी तय होने की बात गौसूजमा से बताई। जिसके बाद गौसूजमा उसे धनपतगंज के हरौरा नहर के पास ले गया और चाकू से हमला कर उसे नहर में धक्का देकर मौके से फरार हो गया।

जिसके बाद किसी तरह नहर से युवती को निकाला गया और इलाज के लिए धनपतगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर धनपतगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया,साथ ही आरोपी गौसूजमा की तलाश में जुट गई। बीती रात मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना लगी कि गौसूजमा और उसका भाई बल्दीराय क्षेत्र में हैं।

जिसपर कई थानों की पुलिस ने इन्हे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सरेंडर करने के बजाय दोनो भाइयों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौसूजमा और उसका भाई अफरोज गोली लगने से घायल हो गए। दोनो को इलाज के लिए सीएचसी बल्दीराय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस की माने तो दोनो भाइयों पर पुराना अपराधिक इतिहास है सुल्तानपुर के साथ साथ अयोध्या जिले में कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

*पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक को दबोचा, दो बदमाश फरार*

सुल्तानपुर।जिले में बीती रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,जबकि उसके दो अन्य साथी अधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी किया हुआ 14 टायर वाला ट्रक बरामद कर लिया गया है।

दरअसल यह मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट स्थित पुरानी हवाई पट्टी के पास का।जहा आज बीती रात अंतर्जनपदीय लुटरो को देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।सूचना मिलते हो नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो वह अपने आपको घिरा देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोंकना शुरू कर दिया।

वही पुलिस् की जवाबी फायरिंग में बदमाश जाबिर अली के पैर में गोली लग गई,जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस की माने तो घायल बदमाश जाबिर प्रतापगढ़ का रहने वाला है और ये अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाते थे,जो लूट पाट की घटना को अंजाम देते थे। बहरहाल जाबिर की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया और साथ ही एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस तथा खोखा बरामद कर लिया है,साथ ही में फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।