गिरिडीह:पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए 3 लोगों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह:पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेशानुसार निमियाघाट थाना क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर तीन व्यक्तियों को चोरी के 6 मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर बताया कि गोमो सहित अन्य जगह से चोरी किए गए 6 मोटरसाइकिल निमियाघाट पुलिस द्वारा छापामारी में बरामद किए गए। साथ ही इस अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की खरीद बिक्री करने की बात स्वीकार किया है तथा चोरी के मोटरसाइकिलों की खरीद बिक्री में संलिप्त अन्य लोगों के भी नाम बताए हैं। जिसमें से तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त तीन लोगों के विरुद्ध पूर्व में भी कई कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में विनोद राय पुत्र रिझू राय, ग्राम शहरपुर थाना निमियाघाट, सुखदेव कुमार पुत्र भोला पंडित ग्राम नगरी थाना निमियाघाट तथा राजेश साव पुत्र नंदलाल साहब ग्राम फूचोनगरी थाना निमियाघाट शामिल हैं।
वही बरामद मोटरसाइकिल में होंडा शाइन मोटरसाइकिल चेचिस नंबर नं एमई4जेसी 36 जेईई/901718 इंजन नं जेसी 36ई 73443719,
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर जेएच10एएस 257 9 जिसका इंजन नंबर एचए 10 एजीकेएच 047082,
काले रंग का बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चेचिस नंबर एमबीएलएचएआर 10सीजीजीएचसी16643 इंजन नं एचए 10ईआरजीसी 17112
एचएफ डीलक्स लाल काले रंग का मोटरसाईकिल नं जेएच 10बीटी 7399,
काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10एटी 9591 और लाल रंग का बिना नंबर की काइनेटिक बॉस मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर डीएम 51039292 व इंजन नं डीएम 51045178 हैं।
वहीं बताया गया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मोटर साईकिल चोरी के कांड दर्ज हैं। उक्त छापामारी अभियान में पुअनि साधन कुमार थाना प्रभारी,पुअनि पवन कुमार डुमरी थाना प्रभारी,पुअनि अशोक कुमार, सअनि निकोलस सोरेन व निमियाघाट थाना तथा डुमरी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।मौके पर डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार,निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Sep 20 2023, 19:40