दुमका : हंगामा व बवाल के बाद यात्री बसों का परिचालन शुरू, बस पड़ाव में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
दुमका : दुमका में यात्री बसों का परिचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया। प्रशासन की पहल और आश्वासन के बाद बस मालिक एवं कर्मियों ने अनिश्चितकालीन बंदी को वापस ले लिया और यात्री बसों का परिचालन दुबारा शुरू कर दिया।
नगर थाना अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में बीते सोमवार को मामूली विवाद में आदिवासी युवकों द्वारा की गयी तोड़फोड़ और बवाल के खिलाफ बस मालिक एवं कर्मियों ने यात्री बसों का परिचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया था। घटना के विरोध में बस ओनर एसोसिएशन और झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन के नेतृत्व में बस मालिक एवं कर्मी बस पड़ाव परिसर में ही धरना पर बैठ गए थे।
सोमवार की रात पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए उपदर्वीयों को छोड़े जाने के बाद बस मालिक एवं कर्मी मंगलवार को नगर थाना में धरना पर बैठ गए और सभी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए बस कर्मी को छोड़े जाने और तोड़फोड़ एवं हंगामा में शामिल उपदर्वीयों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
बाद में हिरासत में लिए गए एक बस कर्मी को भी छोड़ दिया गया। इधर एसडीएम कौशल कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के साथ बस मालिक एवं कर्मियों की हुई वार्ता के बाद यात्री बसों का दुबारा परिचालन शुरू कर दिया गया। बस ऑनर एसोसिएशन के अरुण सिंह ने कहा कि प्रशासन के साथ सकरात्मक पहल के बाद एसोसिएशन ने यात्री बसों का दुबारा परिचालन शुरू कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन ने बस पड़ाव के अंदर जगह जगह पर सीसीटीवी लगाने और पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति, का भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने पुलिस को तोड़फोड़ एवं उपद्रव में शामिल लोगों को सात दिन के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर एसोसिएशन अन्य संगठनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन बंदी पर चला जाएगा। झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने कहा कि सोमवार को एसडीपीओ और डीएसपी मुख्यालय की सक्रियता से बस पड़ाव में कोई बड़ी घटना नहीं हुई अन्यथा जिस तरह से उप दर्वीयों ने तांडव मचाया था उससे कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर घटना में शामिल उप दर्वीयों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।
इधर सोमवार को बस पड़ाव में तोड़फोड़, हंगामा और सड़क जाम के मामले में दोनों पक्षो की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की सूचना है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 20 2023, 19:30