/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:भाजपा महिला मोर्चा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ले निकाला जुलूस Giridih
गिरिडीह:भाजपा महिला मोर्चा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ले निकाला जुलूस

गिरिडीह:शहर में आज भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति संगीता सेठ की अध्यक्षता में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो झंडा मैदान से जुलूस की शक्ल में आते हुए और टावर चौक पर पटाखा एवं मिठाई खिलाकर संपन्न हुआ।

मौके पर संगीता सेठ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हम महिलाओं के लिए आज का दिन सौगात का दिन है, गौरव का दिन है।वैसे तो सभी आधी आबादी हम महिलाओं को कहते हैं, लेकिन आधी आबादी की अधिकार की बात किसी भी सरकार ने नही किया है। 

अगर किसी ने आधी आबादी की अधिकार की बात की तो वो नरेंद्र भाई मोदी जी ने किया है।

आज हम महिलाएं बहुत खुश हैं और आदरणीय मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हैं।कहा कि उन्होंने हम महिलाओं को 33% आरक्षण लोक सभा और विधान सभा में दिया। ताकि हम महिलाएं सशक्त हो सकें।

मौके पर मोर्चा की प्रदेश मंत्री विनिता कुमारी,भाजपा नेत्री शालिनी वैशिखियार,जिला महामंत्री उषा कुमारी,मंत्री गुड़िया देवी,मीना गुप्ता,पिंकी सिंह,भाजपा नेत्री कुसुम सिन्हा डोली पाठक,गीता पांडे,सावित्री देवी ,रीता देवी एक सैकड़ों महिलाओं शामिल थीं।साथ ही ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह ,वासुदेव चंद्र वंशी,नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा शामिल रहे।

दुमका : हंगामा व बवाल के बाद यात्री बसों का परिचालन शुरू, बस पड़ाव में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

दुमका : दुमका में यात्री बसों का परिचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया। प्रशासन की पहल और आश्वासन के बाद बस मालिक एवं कर्मियों ने अनिश्चितकालीन बंदी को वापस ले लिया और यात्री बसों का परिचालन दुबारा शुरू कर दिया।

नगर थाना अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में बीते सोमवार को मामूली विवाद में आदिवासी युवकों द्वारा की गयी तोड़फोड़ और बवाल के खिलाफ बस मालिक एवं कर्मियों ने यात्री बसों का परिचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया था। घटना के विरोध में बस ओनर एसोसिएशन और झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन के नेतृत्व में बस मालिक एवं कर्मी बस पड़ाव परिसर में ही धरना पर बैठ गए थे।

 सोमवार की रात पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए उपदर्वीयों को छोड़े जाने के बाद बस मालिक एवं कर्मी मंगलवार को नगर थाना में धरना पर बैठ गए और सभी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए बस कर्मी को छोड़े जाने और तोड़फोड़ एवं हंगामा में शामिल उपदर्वीयों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। 

बाद में हिरासत में लिए गए एक बस कर्मी को भी छोड़ दिया गया। इधर एसडीएम कौशल कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के साथ बस मालिक एवं कर्मियों की हुई वार्ता के बाद यात्री बसों का दुबारा परिचालन शुरू कर दिया गया। बस ऑनर एसोसिएशन के अरुण सिंह ने कहा कि प्रशासन के साथ सकरात्मक पहल के बाद एसोसिएशन ने यात्री बसों का दुबारा परिचालन शुरू कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन ने बस पड़ाव के अंदर जगह जगह पर सीसीटीवी लगाने और पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति, का भरोसा दिया है। 

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने पुलिस को तोड़फोड़ एवं उपद्रव में शामिल लोगों को सात दिन के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर एसोसिएशन अन्य संगठनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन बंदी पर चला जाएगा। झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने कहा कि सोमवार को एसडीपीओ और डीएसपी मुख्यालय की सक्रियता से बस पड़ाव में कोई बड़ी घटना नहीं हुई अन्यथा जिस तरह से उप दर्वीयों ने तांडव मचाया था उससे कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर घटना में शामिल उप दर्वीयों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।

 इधर सोमवार को बस पड़ाव में तोड़फोड़, हंगामा और सड़क जाम के मामले में दोनों पक्षो की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की सूचना है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

गिरिडीह:डुमरी में हाथियों के आतंक से लोग परेशान;घरों को तोड़ा,अनाज व अन्य सामग्रियों को किया नष्ट


गिरिडीह:जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात डुमरी प्रखण्ड में भरखर पंचायत के जरूवाडीह और चितरामो गांव में एक सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र सहित आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया। साथ ही एक दर्जन से अधिक किसानों के कई एकड़ में लगे धान और मकई की फसल को नष्ट कर दिया। 

बताया जा रहा है कि फिलहाल हाथियों का झुंड डुमरी और नावाडीह प्रखंड की सीमा के जंगल में शरण लिये हुये है। गांव में जंगली हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में दहशत है।इस संबंध में बताया जाता है कि वन विभाग द्वारा कुलगो से खदेड़ने के बाद जंगली हाथियों का झुंड अमरा, कुल्ही गांव होते जरूवाडीह और चितरामो पहुंचा। इस दौरान जंगली हाथियों ने जरूवाडीह गांव में प्रवीण महतो के पाॅल्ट्री फार्म सहित फार्म के एक कमरे को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा गया। 

इसके बाद झुंड चितरामो गांव पहुंचा, जहां चितरामो आंगनबाड़ी केन्द्र के चापाकल को उखाड़ दिया और केन्द्र के एक कमरे की खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं चितरामो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कई कमरों के दरवाजों और खिड़कियों को तोड़कर एक कमरे में रखा एमडीएम का लगभग तीन क्विंटल चावल और अन्य किराना सामान खा गए। इसके अलावे झुंड ने इसी गांव में हसीबुन निसा के घर के बाहर रखी बाईक और चाहरदीवारी को क्षतिग्रस्त कर मकई फसल को नष्ट कर दिया।

अलीमुद्दिन अंसारी के घर की चाहरदीवारी को क्षतिग्रस्त कर खेत में धान और मकई की फसल को नष्ट कर दिया,निजाम अंसारी के घर, किराना दुकान और बाहर खड़ी आटो को क्षतिग्रस्त कर अनाज सहित किराना का सामान खा गया। मुख्तार अंसारी के घर को क्षतिग्रस्त कर कई क्विंटल चावल खा गया। रियासत अंसारी के घ को क्षतिग्रस्त कर रखा चावल खा गया। अख्तर अंसारी और सरफराज अंसारी के घर की चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त कर फसलों को बर्बाद कर दिया।

विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत;ग्रामीणों ने पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की तोड़फोड़,

गिरिडीह:जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत मधुबन के बिरंगड्डा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर उत्पात मचाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर से हमला कर अस्पताल भवन व एम्बुलेंश के शीशे तोड़े। स्वास्थ्य कर्मियों से भी किया गाली गलौज।

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जाता है कि बीती बुधवार देर रात करेंट की चपेट में आने से बिरंगड्डा निवासी 28 वर्षीय संजय राय की मौत हो गई। मृतक संजय राय अपने घर के आसपास बाधित आपूर्ति को जोड़ने का काम कर रहा था। तार जोड़ने के क्रम में वह करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। 

घटना के बाद देर रात ग्रामीणों ने गांव में प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकी ले गए। चिकित्सक की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने को कहा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गिरिडीह रेफर करने की बात पर ग्रामीण भड़क उठे।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया।

 उग्र ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमलाकर अस्पताल के शीशे समेत दो एम्बुलेंश के शीशे भी तोड़ डाले। ग्रामीणों के आक्रोश देखकर स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल की छत पर जाकर छिप गए।बाद में मामले की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।पीरटांड़ पुलिस के द्वारा वाहन की व्यवस्था कर घायल को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उक्त घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।इधर मधुबन पुलिस मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेजकर कानूनी कार्यवाई में जुट गई। 

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बिजली की तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्पात मचाने व तोड़फोड़ के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की मांग की है। अस्पताल प्रबंधन ने पीरटांड़ थाना को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है। पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरुवा ने बताया कि अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में आवेदन मिला है।मामले में उपद्रवी लोगों की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।

माओवादियों ने गिरिडीह व बोकारो जिले में कई जगहों पर की पोस्टरबाजी,लिखे तरह तरह के स्लोगन

गिरिडीह:भाकपा माओवादियों ने गिरिडीह जिले के मधुबन मोड़ और पालगंज इलाके में पोस्टरबाजी की है।बताया जाता है कि इलाके में पर्चा भी छोड़ा है। वहीं बोकारो जिले की बात करें तो ललपनियां बाजार में अलग-अलग दुकानों पर भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है। हर पोस्टर में अलग-अलग स्लोगन लिखी थी।

पोस्टर में भाकपा माओवादियों के तमाम वीर शहीदों को शत-शत नमन तो दूसरे में विश्व के सर्वहारा क्रांति के नेताओं को लाल सलाम तो अन्य में हर प्रकार के संशोधनवाद मुर्दाबाद, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाचारी व्यवस्था को खत्म कर जनवादी व्यवस्था को लागू करो, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद लिखे हुए हैं।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस पोस्टरों को उखाड़ कर थाने ले आई।भाकपा माओवादी अपना 19वां स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं। उनका यह स्थापना दिवस कार्यक्रम सात दिनों का होगा। यह 21 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 27 सितंबर तक चलेगा।

गिरिडीह:पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए 3 लोगों को किया गिरफ्तार


गिरिडीह:पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेशानुसार निमियाघाट थाना क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर तीन व्यक्तियों को चोरी के 6 मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर बताया कि गोमो सहित अन्य जगह से चोरी किए गए 6 मोटरसाइकिल निमियाघाट पुलिस द्वारा छापामारी में बरामद किए गए। साथ ही इस अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की खरीद बिक्री करने की बात स्वीकार किया है तथा चोरी के मोटरसाइकिलों की खरीद बिक्री में संलिप्त अन्य लोगों के भी नाम बताए हैं। जिसमें से तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त तीन लोगों के विरुद्ध पूर्व में भी कई कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में विनोद राय पुत्र रिझू राय, ग्राम शहरपुर थाना निमियाघाट, सुखदेव कुमार पुत्र भोला पंडित ग्राम नगरी थाना निमियाघाट तथा राजेश साव पुत्र नंदलाल साहब ग्राम फूचोनगरी थाना निमियाघाट शामिल हैं। 

वही बरामद मोटरसाइकिल में होंडा शाइन मोटरसाइकिल चेचिस नंबर नं एमई4जेसी 36 जेईई/901718 इंजन नं जेसी 36ई 73443719, 

स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर जेएच10एएस 257 9 जिसका इंजन नंबर एचए 10 एजीकेएच 047082, 

काले रंग का बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चेचिस नंबर एमबीएलएचएआर 10सीजीजीएचसी16643 इंजन नं एचए 10ईआरजीसी 17112 

एचएफ डीलक्स लाल काले रंग का मोटरसाईकिल नं जेएच 10बीटी 7399,

काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10एटी 9591 और लाल रंग का बिना नंबर की काइनेटिक बॉस मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर डीएम 51039292 व इंजन नं डीएम 51045178 हैं। 

वहीं बताया गया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मोटर साईकिल चोरी के कांड दर्ज हैं। उक्त छापामारी अभियान में पुअनि साधन कुमार थाना प्रभारी,पुअनि पवन कुमार डुमरी थाना प्रभारी,पुअनि अशोक कुमार, सअनि निकोलस सोरेन व निमियाघाट थाना तथा डुमरी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।मौके पर डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार,निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

गिरिडीह में करमा पर्व हेतु मिट्टी लाने गईं 4 बच्चियों की तालाब में डूब जाने से मौत


गिरिडीह:गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनरा आहर में डूब जाने से हंडाडीह गांव की रहने वाली चार बच्चियों की आज मौत हो गई।

बताया जाता है कि यह हादसा मंगलवार की सुबह उस वक्त हुआ, जब पांच बच्चियां कर्मा पर्व को लेकर बालू लाने के लिए सोनरा आहर गई हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में ओमप्रकाश राणा की 17 साल की बेटी संध्या कुमारी और 15 साल की दिव्या कुमारी समेत दो अन्य शामिल हैं। जबकि एक अन्य बच्ची पूजा कुमारी खुद को किसी तरह बचाने में सफल हो पाई।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा,पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता भी स्थानीय सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो मृत बच्ची दिव्या और संध्या धनवार के लाल बाजार के रहने वाले ओमप्रकाश राणा की बेटी थी और अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर कर्मा पूजा के लिए हंडाडीह आई हुई थी।घटना की जानकारी से गिरिडीह जिले भर में शोक की लहर उत्पन्न हो गई।

गिरिडीह:शहर में 5 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजे गए जेल

गिरिडीह: शहर में पचम्बा थाना पुलिस ने बीती रात पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया जिसे आज जेल भेज दिया गया।

सोमवार को पपरवा टांड स्थित पुलिस कार्यालय में डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि

शहर में पचंबा हाई स्कूल के समीप कल्यानडीह में एक दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में छापामारी किया गया। इस दौरान अमित कुमार साहू के घर से 3 किलो 300 गांजा बरामद किया गया तथा सुजल कुमार के घर से 1 किलो 400 गांजा बरामद किया गया तथा दोनों प्राथमिक कि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और पचंबा थाना में कांड संख्या 118/23 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

इस छापेमारी के दौरान डीएसपी संजय राणा रविंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक,मुकेश दयाल सिंह थाना प्रभारी, सुमंत प्रसाद ,अमृत राम ,ललिता कुजूर ,संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार नशीली पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरिडीह:रेल टेका डहर छेका आन्दोलन में शामिल होंगे हजारों लोग,की जा रही व्यापक तैयारी

गिरिडीह:कुरमी कुड़मी विकास मोर्चा बगोदर प्रखण्ड कमिटी की बैठक आज देवराडीह पंचायत के करम्बा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मुखिया प्रतिनिधि पूरन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड,बंगाल व उड़ीसा के कुड़मी संगठनों के आह्वान पर कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने व कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु 20 सितंबर से होने वाली अनिश्चितकालीन रेल टेका आन्दोलन को सफल बनाने व अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर रणनीति बनी‌।

 मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण महतो ने कहा कि इस बार की लड़ाई कुरमी कुड़मी समुदाय के लिए आरपार की लड़ाई है , आजादी के बाद से ही हमारा समाज अनुसूचित जनजाति की सुची में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहा है,फिर भी आज तक सभी सरकारों ने कुड़मी को छलने का काम किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कुरमी कुड़मी विकास मोर्चा के नेतृत्व में बगोदर प्रखण्ड से 20 सितंबर को हजारों की संख्या में कुड़मी बंधु मूरी रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। 

इस बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के केन्द्रीय सचिव मिथिलेश महतो,प्रखण्ड अध्यक्ष कुंजलाल महतो,युवा नेता नीतीश पटेल,जिला संरक्षक छोटन प्रसाद छात्र, अशोक महतो,कैलाश महतो, बासुदेव महतो, नंदलाल महतो, गीता देवी, प्रकाश महतो,मोहन महतो, प्रकाश महतो, किशोर महतो,घनश्याम महतो आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 20 सितंबर को कृमि संक्रमण के नियंत्रण हेतु बच्चों को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की दवा

गिरिडीह:बच्चों में कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गिरिडीह के डुमरी प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा प्रखंड अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों को आज अल्बेंडाजोल की दवा वितरण की गई।इसकी जानकारी बीईईओ जय कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि सभी स्कूलों में यह राष्ट्रीय अभियान चलाया जाएगा।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। जिसके तहत एक से दो साल तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली को दो चम्मच के बीच चुरा कर साफ पानी में मिलाकर खिलाना है। वहीं दो से तीन साल तक के बच्चों को एक पूरी गोली को दो चम्मच के बीच चुरा करने के बाद फिर पीने के पानी में मिलाकर खिलाया जाना है। साथ ही तीन से 19 वर्ष तक की आयु सीमा के लिए एक पूरी गली को चबाकर खाने को दिया जाना है। 

उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल अगर चबाकर नहीं खाया जाए तो वह गले में अटक सकती है और इसका प्रभाव कम हो सकता है।बताया कि 20 सितंबर को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केदो एवं विद्यालयों में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।ताकि बच्चों में खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, स्कूल और आंगनवाड़ी में उपस्थिति तथा बच्चों में सीखने की क्षमता में सुधार, भविष्य में कार्य क्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी आदि लाभ हो सकेंगे।