*कन्नौज में ओमनी की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
कन्नौज । यूपी के कन्नौज जिले में एक ओमनी कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसको भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को तिवा मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैयनपुर्वा निवासी 50 वर्षीय गोरेलाल पुत्र रतिराम, 51 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र राजाराम व 32 वर्षीय अजय पुत्र देशी लाल सहित तीनो लोग अपने गाँव सिसैयनपुर्वा से ठठिया जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले जैसे ही उनकी बाइक भदौसी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही ओमनी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही अजय गम्भीररूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।
तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम
ठठिया थाना क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। चीख पुकार के साथ पूरा गावं ग़मगीन हो गया, तो वही पुलिस ने तीनो शव को मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवा कर हादसे की जांच में जुट गई है।
बिना हेलमेट बाइक पर तीन लोग हुए सवार
लगातार यातायात पुलिस लोगों को नियमो का उल्लंघन करने को लेकर हिदायत देती रहती है इसके बावजूद लोग नियमो का उल्लंघन करने में ज़रा भी नहीं चूकते है। लोगों की यही लापरवाही उनकी जान पर बन जाती है ऐसा ही कुछ इस हादसे में भी हुआ यह तीनों बाइक सवार बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार थे जिससे सामने से आ रही ओमनी से टकरा गये और तीनों की मौत हो गयी।
तेज रफ़्तार बना हादसे का कारण
बाइक पर सवार होकर तीनों घर से निकले, जैसे ही ठठिया से पहले भदौसी पहुंचे तभी सामने से आ रही ओमनी वैन से बाइक की टक्कर हो गयी। सथानीय लोगों की माने तो दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक से उछलकर तीनों गिरे जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही एक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ओमनी हुई फरार
हादसे के बाद ओमनी मौके से फरार हो गयी।हादसे को लेकर ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल को मेडिकल कालेज में भेजा गया था, जिसके बाद जानकारी मिली कि उसने भी दम तोड़ दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Sep 20 2023, 17:07