गिरिडीह:डुमरी में हाथियों के आतंक से लोग परेशान;घरों को तोड़ा,अनाज व अन्य सामग्रियों को किया नष्ट
गिरिडीह:जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात डुमरी प्रखण्ड में भरखर पंचायत के जरूवाडीह और चितरामो गांव में एक सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र सहित आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया। साथ ही एक दर्जन से अधिक किसानों के कई एकड़ में लगे धान और मकई की फसल को नष्ट कर दिया।
बताया जा रहा है कि फिलहाल हाथियों का झुंड डुमरी और नावाडीह प्रखंड की सीमा के जंगल में शरण लिये हुये है। गांव में जंगली हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में दहशत है।इस संबंध में बताया जाता है कि वन विभाग द्वारा कुलगो से खदेड़ने के बाद जंगली हाथियों का झुंड अमरा, कुल्ही गांव होते जरूवाडीह और चितरामो पहुंचा। इस दौरान जंगली हाथियों ने जरूवाडीह गांव में प्रवीण महतो के पाॅल्ट्री फार्म सहित फार्म के एक कमरे को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा गया।
इसके बाद झुंड चितरामो गांव पहुंचा, जहां चितरामो आंगनबाड़ी केन्द्र के चापाकल को उखाड़ दिया और केन्द्र के एक कमरे की खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं चितरामो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कई कमरों के दरवाजों और खिड़कियों को तोड़कर एक कमरे में रखा एमडीएम का लगभग तीन क्विंटल चावल और अन्य किराना सामान खा गए। इसके अलावे झुंड ने इसी गांव में हसीबुन निसा के घर के बाहर रखी बाईक और चाहरदीवारी को क्षतिग्रस्त कर मकई फसल को नष्ट कर दिया।
अलीमुद्दिन अंसारी के घर की चाहरदीवारी को क्षतिग्रस्त कर खेत में धान और मकई की फसल को नष्ट कर दिया,निजाम अंसारी के घर, किराना दुकान और बाहर खड़ी आटो को क्षतिग्रस्त कर अनाज सहित किराना का सामान खा गया। मुख्तार अंसारी के घर को क्षतिग्रस्त कर कई क्विंटल चावल खा गया। रियासत अंसारी के घ को क्षतिग्रस्त कर रखा चावल खा गया। अख्तर अंसारी और सरफराज अंसारी के घर की चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त कर फसलों को बर्बाद कर दिया।
Sep 19 2023, 22:20