विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत;ग्रामीणों ने पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की तोड़फोड़,
गिरिडीह:जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत मधुबन के बिरंगड्डा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर उत्पात मचाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर से हमला कर अस्पताल भवन व एम्बुलेंश के शीशे तोड़े। स्वास्थ्य कर्मियों से भी किया गाली गलौज।
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जाता है कि बीती बुधवार देर रात करेंट की चपेट में आने से बिरंगड्डा निवासी 28 वर्षीय संजय राय की मौत हो गई। मृतक संजय राय अपने घर के आसपास बाधित आपूर्ति को जोड़ने का काम कर रहा था। तार जोड़ने के क्रम में वह करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद देर रात ग्रामीणों ने गांव में प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकी ले गए। चिकित्सक की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने को कहा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गिरिडीह रेफर करने की बात पर ग्रामीण भड़क उठे।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया।
उग्र ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमलाकर अस्पताल के शीशे समेत दो एम्बुलेंश के शीशे भी तोड़ डाले। ग्रामीणों के आक्रोश देखकर स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल की छत पर जाकर छिप गए।बाद में मामले की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।पीरटांड़ पुलिस के द्वारा वाहन की व्यवस्था कर घायल को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उक्त घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।इधर मधुबन पुलिस मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेजकर कानूनी कार्यवाई में जुट गई।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बिजली की तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्पात मचाने व तोड़फोड़ के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की मांग की है। अस्पताल प्रबंधन ने पीरटांड़ थाना को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है। पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरुवा ने बताया कि अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में आवेदन मिला है।मामले में उपद्रवी लोगों की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।
Sep 19 2023, 22:16