*राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बंधित कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
सुलतानपुर । एक से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत मंगलवार को पूर्वान्ह्न 11:30 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुलतानपुर में देखा व सुना गया। जिसमें समस्त बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी, जनपद सुलतानपुर, समस्त मुख्यसेविका, तथा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय/सहगोदाम का शिलान्यास एवं आंगनवाडी केन्द्रों का शिलन्यास तथा लोकार्पण किया गया, जिसमें जनपद के बाल विकास परियोजना, जयसिंहपुर के कार्यालय/सहगोदाम का शिलान्यास एवं जनपद के 49 आंगनवाड़ी केन्द्रो का शिलान्यास तथा 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को डी0बी0टी0 मोड से यूनिफार्म (साडी/वर्दी) की धनराशि का अंतरण भी किया गया, जिससे जनपद की 2284 आंगनवाडी कार्यकत्री तथा 1839 आंगनवाडी सहायिकाएं को इसका लाभ मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा।
पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसाद मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे।






Sep 19 2023, 18:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k