/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए 3 लोगों को किया गिरफ्तार Giridih
गिरिडीह:पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए 3 लोगों को किया गिरफ्तार


गिरिडीह:पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेशानुसार निमियाघाट थाना क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर तीन व्यक्तियों को चोरी के 6 मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर बताया कि गोमो सहित अन्य जगह से चोरी किए गए 6 मोटरसाइकिल निमियाघाट पुलिस द्वारा छापामारी में बरामद किए गए। साथ ही इस अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की खरीद बिक्री करने की बात स्वीकार किया है तथा चोरी के मोटरसाइकिलों की खरीद बिक्री में संलिप्त अन्य लोगों के भी नाम बताए हैं। जिसमें से तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त तीन लोगों के विरुद्ध पूर्व में भी कई कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में विनोद राय पुत्र रिझू राय, ग्राम शहरपुर थाना निमियाघाट, सुखदेव कुमार पुत्र भोला पंडित ग्राम नगरी थाना निमियाघाट तथा राजेश साव पुत्र नंदलाल साहब ग्राम फूचोनगरी थाना निमियाघाट शामिल हैं। 

वही बरामद मोटरसाइकिल में होंडा शाइन मोटरसाइकिल चेचिस नंबर नं एमई4जेसी 36 जेईई/901718 इंजन नं जेसी 36ई 73443719, 

स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर जेएच10एएस 257 9 जिसका इंजन नंबर एचए 10 एजीकेएच 047082, 

काले रंग का बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चेचिस नंबर एमबीएलएचएआर 10सीजीजीएचसी16643 इंजन नं एचए 10ईआरजीसी 17112 

एचएफ डीलक्स लाल काले रंग का मोटरसाईकिल नं जेएच 10बीटी 7399,

काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10एटी 9591 और लाल रंग का बिना नंबर की काइनेटिक बॉस मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर डीएम 51039292 व इंजन नं डीएम 51045178 हैं। 

वहीं बताया गया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मोटर साईकिल चोरी के कांड दर्ज हैं। उक्त छापामारी अभियान में पुअनि साधन कुमार थाना प्रभारी,पुअनि पवन कुमार डुमरी थाना प्रभारी,पुअनि अशोक कुमार, सअनि निकोलस सोरेन व निमियाघाट थाना तथा डुमरी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।मौके पर डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार,निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

गिरिडीह में करमा पर्व हेतु मिट्टी लाने गईं 4 बच्चियों की तालाब में डूब जाने से मौत


गिरिडीह:गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनरा आहर में डूब जाने से हंडाडीह गांव की रहने वाली चार बच्चियों की आज मौत हो गई।

बताया जाता है कि यह हादसा मंगलवार की सुबह उस वक्त हुआ, जब पांच बच्चियां कर्मा पर्व को लेकर बालू लाने के लिए सोनरा आहर गई हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में ओमप्रकाश राणा की 17 साल की बेटी संध्या कुमारी और 15 साल की दिव्या कुमारी समेत दो अन्य शामिल हैं। जबकि एक अन्य बच्ची पूजा कुमारी खुद को किसी तरह बचाने में सफल हो पाई।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा,पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता भी स्थानीय सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो मृत बच्ची दिव्या और संध्या धनवार के लाल बाजार के रहने वाले ओमप्रकाश राणा की बेटी थी और अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर कर्मा पूजा के लिए हंडाडीह आई हुई थी।घटना की जानकारी से गिरिडीह जिले भर में शोक की लहर उत्पन्न हो गई।

गिरिडीह:शहर में 5 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजे गए जेल

गिरिडीह: शहर में पचम्बा थाना पुलिस ने बीती रात पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया जिसे आज जेल भेज दिया गया।

सोमवार को पपरवा टांड स्थित पुलिस कार्यालय में डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि

शहर में पचंबा हाई स्कूल के समीप कल्यानडीह में एक दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में छापामारी किया गया। इस दौरान अमित कुमार साहू के घर से 3 किलो 300 गांजा बरामद किया गया तथा सुजल कुमार के घर से 1 किलो 400 गांजा बरामद किया गया तथा दोनों प्राथमिक कि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और पचंबा थाना में कांड संख्या 118/23 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

इस छापेमारी के दौरान डीएसपी संजय राणा रविंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक,मुकेश दयाल सिंह थाना प्रभारी, सुमंत प्रसाद ,अमृत राम ,ललिता कुजूर ,संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार नशीली पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरिडीह:रेल टेका डहर छेका आन्दोलन में शामिल होंगे हजारों लोग,की जा रही व्यापक तैयारी

गिरिडीह:कुरमी कुड़मी विकास मोर्चा बगोदर प्रखण्ड कमिटी की बैठक आज देवराडीह पंचायत के करम्बा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मुखिया प्रतिनिधि पूरन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड,बंगाल व उड़ीसा के कुड़मी संगठनों के आह्वान पर कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने व कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु 20 सितंबर से होने वाली अनिश्चितकालीन रेल टेका आन्दोलन को सफल बनाने व अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर रणनीति बनी‌।

 मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण महतो ने कहा कि इस बार की लड़ाई कुरमी कुड़मी समुदाय के लिए आरपार की लड़ाई है , आजादी के बाद से ही हमारा समाज अनुसूचित जनजाति की सुची में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहा है,फिर भी आज तक सभी सरकारों ने कुड़मी को छलने का काम किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कुरमी कुड़मी विकास मोर्चा के नेतृत्व में बगोदर प्रखण्ड से 20 सितंबर को हजारों की संख्या में कुड़मी बंधु मूरी रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। 

इस बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के केन्द्रीय सचिव मिथिलेश महतो,प्रखण्ड अध्यक्ष कुंजलाल महतो,युवा नेता नीतीश पटेल,जिला संरक्षक छोटन प्रसाद छात्र, अशोक महतो,कैलाश महतो, बासुदेव महतो, नंदलाल महतो, गीता देवी, प्रकाश महतो,मोहन महतो, प्रकाश महतो, किशोर महतो,घनश्याम महतो आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 20 सितंबर को कृमि संक्रमण के नियंत्रण हेतु बच्चों को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की दवा

गिरिडीह:बच्चों में कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गिरिडीह के डुमरी प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा प्रखंड अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों को आज अल्बेंडाजोल की दवा वितरण की गई।इसकी जानकारी बीईईओ जय कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि सभी स्कूलों में यह राष्ट्रीय अभियान चलाया जाएगा।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। जिसके तहत एक से दो साल तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली को दो चम्मच के बीच चुरा कर साफ पानी में मिलाकर खिलाना है। वहीं दो से तीन साल तक के बच्चों को एक पूरी गोली को दो चम्मच के बीच चुरा करने के बाद फिर पीने के पानी में मिलाकर खिलाया जाना है। साथ ही तीन से 19 वर्ष तक की आयु सीमा के लिए एक पूरी गली को चबाकर खाने को दिया जाना है। 

उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल अगर चबाकर नहीं खाया जाए तो वह गले में अटक सकती है और इसका प्रभाव कम हो सकता है।बताया कि 20 सितंबर को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केदो एवं विद्यालयों में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।ताकि बच्चों में खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, स्कूल और आंगनवाड़ी में उपस्थिति तथा बच्चों में सीखने की क्षमता में सुधार, भविष्य में कार्य क्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी आदि लाभ हो सकेंगे।

गिरिडीह में सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत में कार्डधारकों को 4 महीने से नहीं मिला है राशन:राजेश


गिरिडीह:सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 और 2 के अधिकांश राशन कार्डधारकों को मौजूदा सितंबर माह समेत पिछले 4 महीनों से राशन नहीं मिला है। आज भाकपा माले द्वारा 'किसान-मजदूर संकल्प सभा' की तैयारी के दौरान इकट्ठा लोगों ने पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के समक्ष उक्त शिकायत की।

उपस्थित लोगों ने कहा कि इस पंचायत के राशन कार्डधारकों के साथ पूरा शोषण हो रहा है। जानबूझकर लोगों के राशन कार्ड दूर स्थित पीडीएस दुकानों में भेज दिए गए हैं, ताकि लोग राशन चोरी और दूसरी अनियमितताओं का विरोध नहीं कर सकें। ग्रामीणों ने अपने दूसरे सवालों को भी रखा। 

ग्रामीणों की शिकायतें तथा समस्याओं को सुनने के बाद माले नेता ने कहा कि जनता के अंदर संगठन की कमी है, जिस कारण आम लोगों के हक अधिकार मारे जा रहे हैं। गरीबों के राशन तक की चोरी हो जा रही है। परंतु जनता का वोट लेने वाले चैन की नींद सो रहे हैं। 

उन्होंने लोगों से एकजुट होकर भाकपा माले के साथ जुटकर संघर्ष में शामिल होने का ऐलान करते हुए कल कोडरमा में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' नारे के साथ होने वाले 'किसान-मजदूर संकल्प सभा' में भी बढ़कर भाग लेने की अपील की।

साथ ही श्री यादव ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से 4 महीने से राशन नहीं बांटने के इस गंभीर मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करने तथा इनका राशन बंटवाने की भी मांग की, अन्यथा शीघ्र ही डीलर तथा आपूर्ति विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

आज की बैठक की अगुवाई ठाकुर मंडल,डीलचंद कोल,झारखंडी मंडल, निर्मल मंडल आदि ने की। 

जबकि मुख्य रूप से गंगोली हाड़ी, रोहित मंडल, लीलो कोल, गुजर कोल,हिरामन कोल, प्रयाग मंडल, राजू राय, नानकू हाड़ी, ममता देवी, भिखनी देवी, गंगिया देवी, कलावती देवी, अनिता देवी, गोविंद मंडल,भुनेश्वर राय आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:महिला समिति की सदस्यों से ₹9,28,000 की ठगी,पीडितों ने पुलिस से लगाई गुहार

गिरिडीह:जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र की महिला समिति की कई सदस्यों से लाखों रुपए ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। ठगी का यह आरोप गांव की ही दो महिलाओं पर लगा है। 

मिली जानकारी के अनुसार समिति की 20 महिलाओं से दो महिलाओं ने 9 लाख, 28 हजार रुपए की ठगी कर ली।भुक्तभोगी महिलाओं ने इस संबंध में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत स्थित पतरोडीह गांव की दो महिलाओं ने अपनी बेटी की शादी की बात बोल कर महिला समिति की अन्य महिलाओं से रुपए की मांग की थी। आरोप है कि उक्त दोनों महिलाओं द्वारा अलग-अलग समिति की 20 महिलाओं से रुपए की मांग की गई और उन्हें बाद में पैसा लौटा देने का भरोसा दिलाया गया।भरोसा कर महिलाओं ने समूह के माध्यम से लोन उठाकर उन दोनों को हजारों में रुपए दे दिए। इस तरह दोनों महिलाओं ने अन्य 20 महिलाओं से 9 लाख 28 हजार रुपए की वसूली कर ली।

जिसके बाद उन महिलाओं को पैसा वापस नहीं किया गया और दोनों महिलाएं गांव से फरार हो गईं. बताया गया कि पैसे लेने के बाद दोनों महिला अपने पति के साथ गुजरात के सूरत चली गईं।मामले को लेकर पीडितों द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन दी गई है।थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह एसपी द्वारा शहर निरीक्षण के क्रम में मादक पदार्थ सेवन करते चार धराए

गिरिडीह:जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई की।कार्रवाई नशा का सेवन करने वालों के खिलाफ की गई।बीती देर रात एसपी ने पुलिस जवानों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें रेलवे मैदान जिसे अंटा बंगला भी कहा जाता है,वहां नशेड़ियों के अड्‌डेबाजी की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही वे अंटा बंगला पहुंच गए। यहां कई युवाओं को नशीले पदार्थ का सेवन करते पाया। पुलिस की ओर से की गई अचानक इस छापेमारी से यहां भगदड़ मच गई।

चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा।मौके पर छापेमारी के दौरान मैदान में कई युवा नशे का सेवन कर रहे थे,जो अचानक पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने चार युवकों को खदेड़ कर पकड़ा। वहीं मौके से एक स्कार्पियो और दो बाइक भी जब्त किए गए। पुलिस ने मैदान में जहां - तहां बियर और शराब की बोतले पाईं। मैदान में ही एक जगह पर गड्ढे से भारी मात्रा में शिरप की बोतलें बरामद की। कई जगहों पर इस शिरप की बोतल खुली मिली। पता चला कि युवक इस स्थान पर बैठकर शराब, गांजा, बियर, नशा करनेवाली शिरप आदि का सेवन किया करते हैं।

इधर अंटा बंगला से गिरफ्तार चारों युवकों से पूछताछ ने गहन पूछताछ की। मौके पर एसपी दीपक शर्मा ने डीएसपी और थानेदार को कई निर्देश भी दिए।

गिरिडीह:खान निरीक्षक व जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बालू घाटों का किया गया औचक निरीक्षण


गिरिडीह:- विभागीय सचिव एवं उपायुक्त के निर्देश तथा प्राप्त सूचनाओं के आलोक में खान निरीक्षक एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पाया गया कि उदनाबाद स्थित बालूघाट से अवैध बालू उत्खनन कर गाड़ी में लोड किया गया था। पुलिस बल को देखते ही गाड़ी से बालू अनलोड कर गाड़ी छोड़ मौके पर वाहन चालक फरार होने में सफल हो गया। चालक के अभाव में स्वयं खान निरीक्षक द्वारा नदी से ट्रैक्टर को बाहर निकाल कर थाने में सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

 इसी क्रम में पचंबा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर घाट में तथा नगर थाना अंतर्गत उसरी नदी के बाभनटोली टोली घाट में एक-एक अवैध बालू उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही नगर थाना अंतर्गत बाभनटोली में गिट्टी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। जिसके विरुद्ध झारखंड खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिक की दर्ज कराई गई। 

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत द्वारा बताया गया कि माननीय एनजीटी के आलोक में 15 अक्टूबर तक बालू घाटों से बालू का परिवहन उत्खनन पूर्णत प्रतिबंधित है।वहीं बालू के अवैध उत्खनन परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही थी।

गिरिडीह:रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होने पर एएसआई हुए सस्पेंड, एसपी द्वारा दी गई थी जांच के आदेश

गिरिडीह:जिले में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विजयकांत यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह थाना कैंपस के स्वागत कक्ष में किसी से पैसे ले रहे थे। इस समय वे पुलिस की वर्दी में थे। 

इस पर एक्शन लेते हुए गिरिडीह एसपी ने विजयकांत को सस्पेंड कर दिया है। वायरल वीडियो में पैसे देने वाला व्यक्ति विजयकांत यादव के बगल में बैठा हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति के हाथ में एक काला बैग है,जिससे पैसे निकालकर विजयकांत को दे रहा है।

 इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की सभी ओऱ से आलोचना हो रही थी।

बताया जाता है कि मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया।जिसमें उल्लेख किया गया कि सअनि विजय कान्त यादव, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित हैं।उनका एक व्यक्ति से रुपए लेते फोटो वायरल हुआ है।वायरल फोटो को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि सअनि विजय कान्त यादव, बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में कुर्सी पर बैठे हुए हैं।

 उनके सामने तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं।पुअनि राजेन्द्र प्रसाद यादव (वर्तमान में सेवानिवृत) भी बैठे हुए हैं।जिसके बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया।