नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर वासियों को डेंगू के प्रति जागरूक करने एवं साफ सफाई रखने के लिए कराया गया माइकिंग से प्रचार प्रसार
गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा के निर्देश पर शहर वासियों को डेंगू के प्रति जागरूक करने एवं साफ सफाई रखने के लिए गया नगर निगम के द्वारा माइकिंग से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
गया नगर निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु लगातार सभी वार्डों में एन्टी लार्वा का छिडकाव एवं फौगिंग कराया जा रहा है। गलियों में हैंड फौगर से फौगिंग कराया जा रहा है। महादलित वस्तियों में भी लगातार फौगिंग कराया जा रहा है।
ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं सफाई से जुड़े सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की पूरी निगरानी रखे और अलर्ट मोड में काम करें। उन्होंने कहा कि एंटी लार्वा छिड़काव नियमित रूप से हर जगह करवाये। डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसे सुनिश्चित करवाये। सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें। लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार- प्रसार करायें। माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिये सचेत करें।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष मेला इसी माह में आयोजित है लाखों लाख तीर्थ यात्री दूसरे राज्यों एवं देश से आते हैं। इसलिए फूल अलर्ट में रहकर पूरी तत्परता से डेंगू पर नियंत्रण रखा जाएगा। इसके आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विष्णुपद मेला क्षेत्र के लिए डेडीकेटेड टीम रखकर फागिंग की व्यवस्था की जा रही है।
मेला क्षेत्र के विभिन्न गलियों, विभिन्न वेदी स्थल, तालाब, नदी के समीप फागिंग पर विशेष टीम लगाकर दवा का छिड़काव कराया जायेगा। इसके साथ ही पितृपक्ष मेला अवधि में सभी आवासन स्थल पर फॉगिंग की पूरी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। गया नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील की जाती है कि स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए निम्न गाइड लाइन का पालन करे।
Sep 18 2023, 19:46