गिरिडीह में सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत में कार्डधारकों को 4 महीने से नहीं मिला है राशन:राजेश
गिरिडीह:सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 और 2 के अधिकांश राशन कार्डधारकों को मौजूदा सितंबर माह समेत पिछले 4 महीनों से राशन नहीं मिला है। आज भाकपा माले द्वारा 'किसान-मजदूर संकल्प सभा' की तैयारी के दौरान इकट्ठा लोगों ने पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के समक्ष उक्त शिकायत की।
उपस्थित लोगों ने कहा कि इस पंचायत के राशन कार्डधारकों के साथ पूरा शोषण हो रहा है। जानबूझकर लोगों के राशन कार्ड दूर स्थित पीडीएस दुकानों में भेज दिए गए हैं, ताकि लोग राशन चोरी और दूसरी अनियमितताओं का विरोध नहीं कर सकें। ग्रामीणों ने अपने दूसरे सवालों को भी रखा।
ग्रामीणों की शिकायतें तथा समस्याओं को सुनने के बाद माले नेता ने कहा कि जनता के अंदर संगठन की कमी है, जिस कारण आम लोगों के हक अधिकार मारे जा रहे हैं। गरीबों के राशन तक की चोरी हो जा रही है। परंतु जनता का वोट लेने वाले चैन की नींद सो रहे हैं।
उन्होंने लोगों से एकजुट होकर भाकपा माले के साथ जुटकर संघर्ष में शामिल होने का ऐलान करते हुए कल कोडरमा में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' नारे के साथ होने वाले 'किसान-मजदूर संकल्प सभा' में भी बढ़कर भाग लेने की अपील की।
साथ ही श्री यादव ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से 4 महीने से राशन नहीं बांटने के इस गंभीर मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करने तथा इनका राशन बंटवाने की भी मांग की, अन्यथा शीघ्र ही डीलर तथा आपूर्ति विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
आज की बैठक की अगुवाई ठाकुर मंडल,डीलचंद कोल,झारखंडी मंडल, निर्मल मंडल आदि ने की।
जबकि मुख्य रूप से गंगोली हाड़ी, रोहित मंडल, लीलो कोल, गुजर कोल,हिरामन कोल, प्रयाग मंडल, राजू राय, नानकू हाड़ी, ममता देवी, भिखनी देवी, गंगिया देवी, कलावती देवी, अनिता देवी, गोविंद मंडल,भुनेश्वर राय आदि मौजूद थे।
Sep 18 2023, 16:57