*तहसील दिवस में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने सुनी शिकायतें‚ तत्काल निस्तरण के दिए निर्देश‚ कहा पीड़ितों को तत्काल मिले न्याय*
कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जन–जन पहुंचाने के साथ उन योजनाओं का धरातल स्तर पर लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए योगी सरकार के मंत्री लगातार जनता के बीच में रहकर कार्य करने में लगे हुए है और जनता को हर तरह से लाभ दिलाने के साथ–साथ उन्हें न्याय दिलाने का भी भरपूर प्रयास कर रहे है। ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब समाज कल्याण मंत्री ने तहसील दिवस में स्वयं उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनी और तत्काल उन्हे न्याय दिलाने के लिए समस्या के निस्तारण के लिए टीम को मौके पर भेजा।
आपको बताते चलें कि शनिवार को तहसील दिवस के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की शिकायतों के साथ–साथ बिजली और स्वास्थ्य विभाग की शिकायत भी सुनी। पीड़ित की शिकायतों का मौके पर तत्काल निस्तारण हो जाये इसके लिए उन्होंने कई राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा ताकि पीड़ित को तत्काल न्याय मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कई शिकायतें स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग से जुड़ी हुई थी उनको भी संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए तत्काल निस्तारण करने की बात कही।
मंत्री ने तहसील दिवस में 9 मामले किए चिन्हित
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि आज कन्नौज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया और इस तहसील दिवस में सभी अधिकारी मौजूद रहे। मैने भी जो महत्वपूर्ण शिकायत है उनको सुना है। हम सब की पूरे सरकारी तंत्र की यह कोशिश है कि केवल शिकायतें ली न जाये बल्कि उनका निस्तारण भी किया जाये और ऐसे 9 मामले अभी तक चिन्हित किए गये जिसमें कि राजस्व की और पुलिस की संयुक्त टीम भेजी जाएगी और कोशिश रहेगी कि आज के आज ही समस्याओं का हल हो इसके अलावा कुछ बिजली विभाग की‚ स्वास्थ्य विभाग की जो समस्याएं आई हैं इन सभी को बहुत तेजी के साथ हल किया जा रहा है।
Sep 18 2023, 14:37