*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया*
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एवं अध्यक्ष यूपीडीए एस के शुक्ल के नेतृत्व में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुनेश्वर प्रसाद पांडेय पर्यावरण विद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने बताया की विश्व ओजोन दिवस 2023 का थीम “Montreal Protocol: Fixing the Ozone Layer and Reducing Climate Change” है। यह केवल ओजोन परत की रक्षा करने बल्कि जलवायु परिवर्तन को कम करने में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है। क्षेत्रीय अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की विश्व ओजोन दिवस के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक पृथ्वी पर जीवन के संरक्षण में ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में दुनिया भर में लोगों को शिक्षित करना है।
जागरूकता बढ़ने से, व्यक्तियों और समुदायों को इस महत्वपूर्ण ढाल की रक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए बेहतर तरीके से सुसज्जित किया जा रहा है।बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने बताया की ओजोन पृथ्वी की अजीब गैस कही जा सकती है. तथा पृथ्वी के वायुमंडल के समतापमांडल में ओजोन गैस की एक मोटी परत पृथ्वी की सतह के जीवन की रक्षक की भूमिका भी निभाती है। प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने बताया की वायुमंडल की सबसे निचली परत में यही गैस एक खतरनाक प्रदूषण पदार्थ की भूमिका अपना लेती है । इसलिए आज ओजोन परत की महत्व को याद रखने तथा उसकी सुरक्षा को कायम रखने हेतु सम्पूर्ण विश्व प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के मनाता है।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार ने कहा की ओजोन हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण रक्षक है, और विश्व ओजोन दिवस 2023 के इस शुभ मौके पर हमें ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण की महत्व को समझते हुए इसे बचाने का पूरा प्रयास करना चाहिए तथा पृथ्वी का वायुमंडल अनेक प्रकार की गैसों से बना हुआ है, और इसमें से एक परत ओजोन भी है, जो हमारी प्राकृतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इसी के साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
Sep 18 2023, 12:40