/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *बड़ी राहत: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने विद्युत विभाग आप के द्वार अभियान की शुरूआत* sultanpur
*बड़ी राहत: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने विद्युत विभाग आप के द्वार अभियान की शुरूआत*


सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के पांच सितंबर को हुई समीक्षा बैठक में विद्युत उपभोगताओं के समस्याओं के निस्तारण के लिए बनाई गई योजना इस योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग आपके द्वार अभियान को तीन माह तक चलाया जायेगा इस योजना के अंतर्गत वितरण खण्ड, उपखण्ड कार्यालय व उपकेंद्र पर तैनात एक विभागीय कर्मचारी और संविदा कर्मी को प्रतिदिन मीटर रीडर के साथ फील्ड में जाकर मिटरिंग, बिलिंग तथा राजस्व वसूली का कार्य करेगे और किसी भी विद्युत उपभोगता के परिसर पर अनियमितता पाई जाती है तो अपने सक्षम अधिकारी को सूचित करेगे।

वही प्रबंध निदेशक यू पी पी सी एल पंकज कुमार ने कई अन्य बिदुओ पर आदेश कर सतर्कता बरतने की बात कही है। जैसा कि इस अभियान के अंतर्गत मीटर रीडर के साथ जाने वाले कार्मिकों का रोटेशन इस प्रकार किया जाए की प्रत्येक मीटर रीडर के साथ कोई भी कार्मिक माह में तीन दिवसों से अधिक मीटर रीडर के साथ कार्य नहीं करेगा।

वही विभागीय कार्मिकों द्वारा विद्युत विभाग आपके द्वार योजना के अंतर्गत उपभगताओ के परिसर पर स्थापित मीटर एवम मिटरिंग प्रणाली में मीटर क्रियाशील है,जला है, नो डिस्प्ले,टैनपर्ड, मीटर बाई पास,घर के अन्दर मीटर स्थापित नही होना चाहिए रीडिंग बैलंस,फर्जी बिलिंग जैसी अनियमुक्त की सूचना अपने सक्षम अधिकारी को दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।मीटर रीडर द्वारा भरी गई रीडिंग व भार का मीटर से मिलान कर उपभोग्ता को बिल देकर हस्तगत कराया जाना। वही जब इस प्रकरण में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया की इस योजना का लाभ सभी विद्युत उपभोगताओ को लेना चाहिए।

उन्होंने बताया की विद्युत विभाग आपके द्वार योजना तीन माह तक चलाई जाएगी जिस के माध्यम से विद्युत उपभोगताओ के बिल समस्या,मीटर समस्या जैसे मीटर जलाना,नो डिस्प्ले होजना,मीटर रीडर द्वारा गलत बिल बनया जाना जैसे प्रक्रणो का निस्तारण किया जायेगा और विद्युत चोरी करने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी जैसा की कई विद्युत उपभोगताओ को यह नही मालूम होता है की उन्होंने जब विद्युत संयोजन लिया था तब एक किलो व्हाट का लिया था लेकिन तब उनकी खपत कम थी लेकिन आज उनके उपयोग के अनुसार उनकी विद्युत खपत बढ़ गई है जिस के चलते वो अतरिक्त विद्युत भार के चोरी में आते है ऐसे विद्युत उपभोगताओ से भी अधीक्षण अभियंता में अपील की है को अगर वह विद्युत उपभोगता अपनी स्वेक्षा से अपना विद्युत भार अपने नजदीकी कार्यलय से प्रार्थना पत्र देकर बढ़वा सकते है ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कोई विधिक कार्यवाही नही होगी। और उनके लोड बढ़ाने की प्रक्रिया में कोई भी समस्या आती है तो वो अधीक्षण अभियंता कार्यालय आकार अपने कार्य ना करने वाले हिला हवाला करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।

वही अधीक्षण अभियंता ने विद्युत बकाए द्वारा से यह भी अपील की है की अगर आप का जायदा विद्युत बिल बकाया है और अगर आप का बिल गलत है तो आप सभी अपने नजदीकी उपखण्ड कार्यालय या अधिशाषी अभियंता कार्यालय से संपर्क कर अपना बिल सही करवा अपने मूल बकाए का लगभग 25 % धनराशि जमा कर अपनी लाइन कटने से बचा सकते है। और जिसके बाद प्रति माह अपने बकाए धनराशि का 25% जमा कर अपनी लाइन सुचारू रूप से चला सकते है जो देश और ऊर्जा हित में है।

*प्रतापगंज बाजार में आधा दर्जन दुकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ*

सुल्तानपुर। थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत प्रतापगंज चौकी प्रतापगंज बाजार में आधा दर्जन दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया आधी रात को सुबह पहुंचे दुकानदारों के होश उड़ गए ।

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार लंभुआ अब्दुल सलाम थाना प्रभारी श्याम सुंदर चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा दीवान वीरेंद्र मिश्रा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली क्षेत्राधिकार अब्दुल सलाम ने कहा बहुत जल्द ही चोरी का किया जाएगा खुलासा जिन-जिन दुकानों में चोरी हुई है उन लोगों से ली जा रही है तहरीर और बहुत जल्दी इसका किया जाएगा खुलासा इसी के साथ व्यापार सभा के रविंद्र त्रिपाठी पहुंचकर व्यापारियों के साथ चोरी हुई घटना की जानकारी ली और व्यापारियों से मुलाकात कर कहा बहुत जल्द ही किया जाएगा घटना का निवारण व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा हमारे बाजार में आधा-कर चोरियां हो गई ये मामूली बात नहीं है हम लोग यही शासन प्रशासन से चाहते हैं बहुत जल्दी चोरी का खुलासा किया जाए।

*सांसद मेनका गांधी अपने दौरे के तीसरे दिन पहुंची कुड़वार ब्लॉक, आयुष्मान कार्ड किया गया वितरण*

सुलतानपुर । तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुँची सांसद मेनका गांधी ने अपने दौरे के तीसरे दिन कुड़वार ब्लॉक पहुँची थी।जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मनाया और आयुष्मान कार्ड वितरण करने के साथ साथ आयुष्मान वार्ड का शुभारंभ भी किया।

दरअसल आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है सांसद मेनका गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र में है आज उन्होंने कुड़वार मंदिर में बच्चो को कपड़ा बाटा फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो पर तिलक लगाया और उनके दीर्घायू होने प्रार्थना की।उसके बाद कुड़वार सीएचसी पर बने आयुष्मान वार्ड का फीता काट उसे आम जनता के लिए समर्पित किया।उसके बाद सांसद मेनका गांधी ने नए बने आयुष्मान कार्ड को लाभार्थियों को दिया।

आयुष्मान कार्ड लोगो के देने बाद उन्होंने कहा कि ये आयुष्मान कार्ड लोगो के जीवन बहुत कामगार साबित होगा।किसी के परिवार में अगर कैंसर एक व्यक्ति को होता है लेकिन आर्थिक प्रभाव पूरे परिवार पड़ता है।इस आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक इलाज होता है।जिससे लोगो काफी आर्थिक मदद मिलती हैं।उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान हमारी सरकार में बिना जाति पाति भेदभाव के दिया गया है।

*एक ही छत के नीचे होंगी सारी पैथालॉजी जांचें*

सुल्तानपुर। आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज में सभी तरह की पैथालॉजिकल जांचें एक ही छत के नीचे होंगी। जिले की सभी सीएचसी से लिए गए नमूनों की जांच यहीं पर की जाएगी। यही नहीं, अब देश में कहीं भी पैथालॉजी रिपोर्ट लेकर साथ जाने का झंझट भी नहीं रहेगा। सारी जांचें डाॅक्टर ऑनलाइन ही देख सकेंगे। इस लैब का शनिवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।

मेडिकल कॉलेज में खून, पेशाब समेत पैथोलॉजी से संबंधित सभी जांचें एक ही छत के नीचे कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह लैब स्थापित की जा रही है। महिला अस्पताल के पांचवें तल पर बनने जा रही इस लैब के निर्माण की जिम्मेदारी पैक्सफेड को सौंपी गई है।

अधिकारियों के अनुसार तीन से चार महीनों के भीतर यह लैब तैयार हो जाएगी। इसके बाद पूरे जिले की सीएचसी से भी सारी सैंपल यहीं मंगाकर जांच की जाएगी। इस लैब में अत्याधुनिक जांच मशीनें रहेंगी। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस लैब का ऑनलाइन शिलान्यास किया जिसका प्रस्तुतीकरण मेडिकल कॉलेज में किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉॅ. सलिल श्रीवास्तव के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा समेत चिकित्सकगण मौजूद रहे।

इस आधुनिक लैब से पूरे देश के डॉक्टर ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। कोई भी मरीज यदि किसी डॉक्टर के पास देश के किसी भी हिस्से में जाएगा तो डॉक्टर उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।

*दुर्गापूजा से पहले क्या जिला प्रशासन को मिलेगा गोपालदास पुल तैयार, या फिर पुल तैयारी को लेकर रहेगी जुबानी जंग जारी*

सुल्तानपुर । जिले की शान है शहर का गोपालदास पुल क्योंकि गोपालदास पुल शहर का मुख्य रास्ता माना जाता है। जिसके निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था ने उपकरण को बढ़ा कर कार्य को तेज कर दिया है। जहां पुल निर्माण को लेकर पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग तरह तरह की बातें फैला रहे है। लेकिन इसके निर्माण को लेकर कही न कही किए गए रूट डायवर्जन का खामियाजा शहर के आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।

इससे नागरिकों की मुश्किलें लगातार कहीं न कहीं बढ़ती नजर आ रही है। जबकि दुर्गापूजा महोत्सव के पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। विभागीय लोगों की माने तो पुल निर्माण का कार्य अब तक पूरा हो जाता,लेकिन अयोध्या प्रयागराज टाटियानगर गोमती नदी पुल का चार चार बार पुल टूटने पर नगरक्षेत्र में रूट का डायवर्जन बना कारण। इसलिए 6 माह की देरी से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। कहा जाता है कि वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है। अर्थात जो होता है सब ठीक होता है।

शहरक्षेत्र में अयोध्या प्रयागराज मुख्यमार्ग हाईवे पर बस स्टेशन से पहले कलेक्ट्रेट के बीचोबीच गोपालदास पुल का निर्माण की योजना वर्ष 2021 में बनी थी,जिसके लिए शासन ने 6 माह पहले ही परियोजना को स्वीकृति दे दी थी। जिसके बाद सूबे के लोनिवि मंत्री ने परियोजना का सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता में शिलान्यास किया था। जिसके बाद अब वह 350 करोड़ रुपए की धनराशि से 16 अगस्त से कार्य शुरू कराया गया।

कार्य शुरू होने से पहले ही पुल निर्माण को लेकर 3 महीने का समय निर्धारित किया गया है। यानी की पुल का निर्माण 16 नवंबर तक पूरा कर सौंपा जाना है,लेकिन लोनिवि ने पहले से ही जनता की सुविधाओं को देखते हुए उपकरण के साथ श्रमिकों और कारीगरों को बढ़ा दिया है। जिससे दुर्गापूजा महोत्सव के पहले पुल निर्माण की परियोजना को पूरा करने की ठान ली है। ताकि वाहनों का संचालन न सही,लेकिन आम जनता गोपालदास पुल के रास्ते आसानी से यात्रा पूरी कर सकें औरों के मुख पर ताला लग सकें।

जबकि शहर के गोपालदास पुल का निर्माण अक्टूबर 2022 में ही शुरू कराया जाना था लेकिन टाटियानगर गोमती नदी पुल के टूटने से नगरक्षेत्र से ही वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाता रहा है।जिसके कारण गोपालदास पुल का निर्माण अधर में लट गया था,लेकिन शासन ने लोनिवि मंत्री के निर्देश पर 16 अगस्त को आखिरकार लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है,जोकि वह दुर्गापूजा से पहले जिला प्रशासन को संस्था ने सौंपने का दावा किया है

*धरना प्रदर्शन के दौरान हुई सफाई कर्मी की मौत,मचा हड़कंप*

सुल्तानपुर। विकास भवन के सामने तिकोनिया पार्क में धरने में शामिल होने आए एक सफाई कर्मी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही वहां अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद आनन फानन में साथी सफाईकर्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिवार में मिलते ही कोहराम मच गया। बहरहाल जिला प्रशासन परिवार की मदद के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है और परिवार से संपर्क बनाए हुए है।

दरअसल शासन की कुछ नीतियों के विरोध में जिले भर के सफाई कर्मी नगर के तिकोनिया पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे के बाद सफाईकर्मी संघ ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ज्ञापन लेने के लिए बुलाया। ज्ञापन लेने और उसे शासन तक पहुंचवाने का आश्वासन देकर जिला पंचायतराज अधिकारी के बाद धरना स्थल से वह वापस लौट आए। कर्मियों की माने तो करीब पांच साढ़े पांच बजे धरने में शामिल जयसिंहपुर में तैनात सफाई कर्मी ओम प्रकाश दूबे की तबियत अचानक बिगड़ गई।

आनन फानन में साथी सफाईकर्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे,लेकिन तब तक ओम प्रकाश दूबे की मौत हो चुकी थी। ओम प्रकाश की मौत की खबर लगते ही सफाई कर्मियों में मातम छा गया। आनन फानन में आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी। बहरहाल घटना की जानकारी लगते ही जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला लगातार परिवार और सफाईकर्मी संघ से संपर्क बनाए हुए हैं। और हर संभव मदद की बात कह रहे हैं। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी मृतक सफाईकर्मी ओम प्रकाश दूबे की मदद की बात आलाधिकारियों द्वारा कही जा रही है।

*पीएम के जन्मदिन पर मंदिरों पर पूजा- अर्चना कर कार्यकर्ता दीर्घायु की करेंगे कामना,17 सितंबर से शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा*

सुल्तानपुर - भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी।सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पहला कार्यक्रम प्रत्येक शक्तिकेंद्र पर

आयोजित होगा।जिसमें मन्दिर पर प्रातः 8 बजे कार्यकर्ता योजना लाभार्थियों के साथ पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करेंगे।इसके बाद पार्टी के जिला मुख्यालय पर 11:00 बजे से प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन को एलईडी के माध्यम से लाइव सुना जाएगा।प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय पर विश्वकर्मा सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।इसके बाद पिछड़ा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी।

पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल,सांसद मेनका संजय गांधी सहित पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता 11:00 बजे से पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सेवा पखवाड़ा कै तहत 2 अक्टूबर तक पार्टी विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित करेंगी।

*डीपीआरओ और सफाई कर्मियों के बीच चल रहा कई दिनों से आरोप प्रत्यारोप, धरना दे रहे सफाई कर्मी की हुई मौत*

सुल्तानपुर- शहर के तिकोनिया पार्क में संगठन के साथ धरना देते हुए सफाइकर्मी की तबियत बिगड़ी।

गम्भीर हालत में साथी सफाई कर्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद सफाई कर्मी को मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी ओमप्रकाश दूबे जयसिंहपुर विकास खण्ड में तैनात था।

कर्मचारी की मौत से प्रदर्शन कर रहे लोगों में देखा जा रहा काफी गुस्सा। जिलाधिकारी जसजीत कौर बोलीं,मृतक के परिजनों की हर संभव मदद के लिए खड़ा है जिला प्रशासन।

इस मामले में की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।

मौत की खबर से पत्नी बिंदु,बेटा शिवेंद्र और बेटी सृष्टि का रो-रो कर है बुरा हाल।आखिर इसका जिम्मेदार कौन,जिला प्रशासन या फिर सफाई कर्मी जिलाध्यक्ष।

*निर्बल बलवान से डरता है ,निर्धन धनवान से डरता है - डॉ० मदन मोहन मिश्रा*

सुल्तानपुर - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित श्री राम कथा का नौ दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्री कल्पवृक्ष धाम शुक्रवार को सप्तम दिवस की कथा में मुख्य यजमान के रुप में उपस्थित श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल जी नगर पालिकाध्यक्ष, डां दिनेश कुमार त्रिपाठी जी प्राचार्य राणा प्रताप पी.जी.कालेज,श्री दिलीप सिंह जी बड़े बाबू राणा प्रताप पी.जी.कालेज,श्री राजकुमार पाण्डेय जी बड़े बाबू गनपत सहाय पी जी कालेज,श्री संदीप सिंह जी डायरेक्टर हैलो चैम्प सुल्तानपुर जी एंव सभी भक्तगण उपस्थित रहे।

कथावाचक मदन मोहन मिश्रा जी ने कहा निर्बल बलवान से डरता है ,निर्धन धनवान से डरता है,मूर्ख विद्वान से डरता है। चरित्रवान से सभी डरते है। रावण बलवान इतना था कि चलता था तो पृथ्वी प्रकम्पिता हो जाती थी। धनवान इतना था कि सोने का भवन था। विद्वान इतना था कि वेदों पर भाष्य करता था। किन्तु चरित्रवान न होने के कारण आज भी हर दशहरे को उसका पुतला जलाया जाता है। दशहरा को विजयदशमी भी कहते है।अनाचार पर सदाचार की ,असत्य पर सत्य की, अन्याय पर न्याय की, विजय का नाम ही रावण पर राम की विजय है।

समिति के अंकित श्रीवास्तव विकास चौरसिया, सत्यम चौरसिया, आशीष चतुर्वेदी, गोकुल, नितेश अनिल सिंह, राकेश सिंह, बृजेश शास्त्री,आदि मौजूद रहे।

*सांसद मेनका गांधी ने पोषण रैली को किया रवाना*

सुलेतानपुर- राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन सुल्तानपुर में किया जा रहा है, जिसकी मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों को 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा तहसील बल्दीराय में हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली रवाना की गयी। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा तहसील परिसर बल्दीराय में स्टॉल लगाया गया, स्टॉल के सम्मुख पोषण रंगोली बनायी गयी। स्टॉल में मोटे अनाज द्वारा निर्मित विभिन्न पोषण युक्त व्यंजनो के माध्यम से मोटे अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढावा देने तथा उसके दैनिक रूप से उपयोग हेतु प्रेरित करने के लिये आम जनमानस को जागरूक किया गया।

सासंद मेनका संजय गांधी और जिला पंचायत, अध्यक्ष उषा सिंह द्वारा स्टॉल पर 15 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी, जिसमें उन्हे उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गयी। इसी क्रम में 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके 10 बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ,प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुडवार, कूरेभार, लम्भुआ व बल्दीराय सहित आगनबाडी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थिति रहीं।