दिल्ली:दिल्ली वालो के लिए गुड न्यूज सफदरजंग में होने वाले है कई बदलाव, अब शाम को भी लगेगी ओपीडी
दिल्ली: - सफदरजंग अस्पताल में उपचार करवाने आ रहे मरीजों को एक अक्टूबर से शाम छह बजे तक इलाज की सुविधा मिलेगी। ओपीडी में इलाज के लिए शाम साढ़े पांच बजे तक पर्ची बनेगी। अभी तक सुबह 11:30 बजे तक पर्ची बनाई जाती है। ऐसे में जो मरीज समय पर पर्ची नहीं बनवा पाते उन्हें आपातकालीन विभाग के ग्रीन जोन में जाना पड़ता है। ऐसे में आपातकालीन सुविधा भी प्रभावित होती है।
इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एक अक्टूबर से शाम की ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है। शुरूआत में सर्जरी, बाल रोग और मेडिसिन विभाग के मरीजों को सुविधा मिलेगी। इसमें आगे विस्तार होगा।
बता दें कि अस्पताल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। उसी दिन उपचार न मिलने पर इन्हें रातभर अस्पताल परिसर में ही रहना पड़ता है
अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 9 से 10 हजार मरीज आते हैं। इनमें से कई मरीज समय पर पर्ची नहीं बनवा पाते जिस कारण उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती। ऐसे मरीजों के लिए पुराने कोविड सेंटर में सुविधा शुरू की जाएगी।
एम्स की तर्ज पर ऑनलाइन रिपोर्ट
सफदरजंग अस्पताल भी एम्स की तर्ज पर रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन देने की दिशा में काम कर रहा है। अस्पताल प्रशासन की कोशिश है कि पूरे परिसर को हाईटेक वाईफाई सिस्टम से जोड़ा जाए और उसके बाद पूरी सुविधा को ऑनलाइन किया जाए। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं होगा।
डॉक्टर भी रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा लैब की सुविधा का सेंट्रलाइज्ड भी किया जाएगा। इससे मरीजों को सैंपल देने के लिए अलग-अलग जाने की जरूरत नहीं होगी।
शुरू होगी प्राइवेट ओपीडी
अस्पताल में जल्द ही प्राइवेट ओपीडी भी शुरू होगी। फिलहाल यह कैसे काम करेगा, इसे लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है। हो सकता है यह निजी अस्पताल की तरह ही सेवाएं दें। इससे पहले अस्पताल ने प्राइवेट वार्ड की भी सुविधा शुरू की थी जिसमें शुल्क देकर मरीज अतिरिक्त सुविधाओं के साथ उपचार करवा सकता है।
बेहतर सुविधाओं के साथ जनवरी में शुरू होगा एसआईसी सफदरजंग अस्पताल का नया स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर आधुनिक सुविधाओं के साथ जनवरी तक शुरू हो गया है। इसके नए भवन में जांच से लेकर अन्य सभी सुविधाओं को एकीकृत किया जा रहा है। ताकि मरीजों को ज्यादा परेशान न होना पड़े।
उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेंटर का उद्घाटन कर सकते हैं। नए भवन में शिफ्ट होने के बाद पुराने भवन में सेंट्रलाइज्ड लैब को तैयार किया जाएगा।
डॉग बाइट क्लीनिक का होगा विस्तार
सफदरजंग अस्पताल में डॉग बाइट क्लीनिक का विस्तार होगा। अभी यह क्लीनिक इमरजेंसी के बेसमेंट में चल रही है। यहां मरीजों को पहली डोज दी जाती है, दूसरी डोज के लिए ओपीडी में आना पड़ता है। यहां रोजाना 250 से 300 मरीजों को वैक्सीन दी जा रही है।
आने वाले दिनों में इस क्लीनिक के विस्तार को लेकर काम चल रहा है।
बनेगा मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक
अस्पताल में एम्स की तर्ज पर मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक बनेगा। इसे लेकर प्रस्ताव पास हो गया है। यह सुविधा विकसित होने के बाद अस्पताल में डिलीवरी करवाने आ रही हजारों महिलाओं को सुविधा होगी। इसके अलावा लड़कों के लिए छात्रावास और ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
ऑनलाइन रेफर सिस्टम
दूसरे अस्पताल से रेफर होकर आने वाले मरीजों के लिए सफदरजंग अस्पताल भी ऑनलाइन व्यवस्था विकसित करने की दिशा में विचार कर रहा है। इसके तहत अस्पताल आने से पहले ही मरीज की जानकारी अस्पताल के पास होगी। ऐसा होने से वेंटिलेटर सहित अन्य की व्यवस्था पहले से की जा सकेगी। साथ ही दूसरे अस्पतालों से भी संपर्क साधा जा सकेगा।
Sep 17 2023, 19:58