*मेले में साफ सफाई, स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की जाए सुनिश्चित -जिलाधिकारी*
जय सिंह
बलरामपुर । शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे राजकीय मेले के तैयारी के संबंध में बैठक महंत मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात की जाएगी तथा पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाएगी। क्षेत्राधिकार तुलसीपुर को मेले में सुरक्षा दृष्टि से ओवर ऑल इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंप जाएगी। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को मेला प्रभारी बनाया जाएगा। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल ट्रेन की डिमांड किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा स्टेशन मास्टर को दिया गया।उन्होंने मंदिर के सभी संपर्क मार्गो का निरीक्षण किए जाने एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं पैचवर्क किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंदिर में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए कुल 260 सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। मेले परिसर को 3 सेक्टर में विभाजित करते हुए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। सफाई कर्मियों के ऊपर सफाई नायक बनाया जाए। सफाई कर्मी प्रॉपर ड्रेस पहने यह भी सुनिश्चित कराया जाए।
मंदिर परिसर में प्रतिदिन फागिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे आदि सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से आते हैं, कोई भी श्रद्धालु ट्रेन की पटरी पर ना जाए, एवं ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें इसके लिए बैरिकेडिंग किए जाने का निर्देश दिया।मंदिर परिसर में विद्युत की 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने तथा इसके लिए पूर्व में ही सभी ट्रांसफार्मर एवं लाइन की क्षमता चेक कर दिए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया।मेले के दौरान मंदिर में अस्थाई अस्पताल संचालित होगा जिसमें की शिफ्ट वाइस 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात रहेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की मेल को आगामी वर्षों की तरह सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए समस्त संबंधी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपने विभाग की तैयारियां पूर्ण कर ले। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम तुलसीपुर, तहसीलदार तुलसीपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर, ब्लॉक प्रमुख तुलसीपुर, डीपीआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Sep 17 2023, 14:06