/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मिलेट्स पुनरुद्धार की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन* Gonda
*मिलेट्स पुनरुद्धार की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन*

गोण्डा ।जनपद गोंडा के टाउन हॉल में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र के द्वारा किया गया। इस दौरान एलबीएस पीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉ रेखा शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी, उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एस एस चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपनिदेशक रेशम आर एन मल्ल, भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ सहित कृषि एवं अनुषांगिक विभागों के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम एवं मनकापुर के वैज्ञानिकों एवं बड़ी संख्या में जनपद के किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कृषकों को श्रीअन्न मिलेट्स की फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि अपने पोषण संबंधी महत्व के कारण मिलेट्स के अंदर कई चिकित्सकीय गुण होते हैं जिससे इनके सेवन से मोटापा कम होता है, कोलेस्ट्रोल का लेवल नियंत्रित रहता है, रक्तचाप के नियंत्रण में सहायता मिलती है। इसके अलावा मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थ पाचन क्रिया में भी सहायक होते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ राम लखन सिंह ने प्रमुख मिलेट्स की फसलों यथा ज्वार, बाजरा, सावां, कोदों, रागी आदि के उत्पादन तकनीकी के विषय में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक डॉ अंकित तिवारी एवं इंजीनियर मिथिलेश कुमार झा ने प्राकृतिक एवं जैविक पद्धति से मिलेट्स फसलों के उत्पादन के विषय में उपयोगी टिप्स दिए।

एलबीएस पीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉ रेखा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला कृषकों का आह्वान किया कि मिलेट्स के स्वास्थ्य संबंधी एवं चिकित्सकीय गुणों को ध्यान में रखते हुए इससे बने विभिन्न उत्पादों को आहार में शामिल किया जाए। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कृषकों को मिलेट्स के फसलों की खेती के लिए प्रेरित करते हुए सभी कृषकों का आवाहन किया है कि वे रसायन मुक्त खेती की तरफ उन्मुख हों। आयोजन स्थल पर कृषि, उद्यान, रेशम एवं अन्य अनुषांगिक विभागों के साथ ही साथ कृषि से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों के द्वारा भी अपने-अपने स्टाल लगाए गए जहां पहुंचकर कृषकों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले कृषकों को श्रीअन्न से संबंधित साहित्य का वितरण भी किया गया।

*संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी: पुलिस अधीक्षक*

गोंडा । पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में कजरीतीज त्यौहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए लगे पुलिस बल के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया की मंदिरों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या मे पुलिस बल कीके ड्यूटी लगाई गयी है।

कजरी तीज त्यौहार पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयूघाट करनैलगंज से पृथ्वी नाथ मन्दिर खरगूपुर व दुखहरन नाथ मन्दिर थाना कोतवाली नगर में जलाभिषेक करेगें। सम्पूर्ण कार्यक्रम को पुलिस प्रबन्ध के परिपेक्ष्य में 02 जोन व 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोन प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक व सेक्टर प्रभारीके पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है। जोन प्रथम दुखहरण नाथ मन्दिर से सरयू घाट कर्नैलगंज जिसके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर योगेश कुमार व जोन द्वितीय पृथ्वीनाथ मन्दिर खरगूपुर से हुजुरपुर मोड़ जिसके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच कुवर ज्ञानन्जय सिंह होगे।

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्धन व यातायात के प्रभारी अधीकारी बनाये गए है। जिसमे गोरखपुर जोन से लगभग 3000 हजार से अधिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक जगह पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी व संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी। जिससे जनपद में कजरीतीज त्योंहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराया जा सके।

पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म- twitter, facebook व व्हाट्सएप ग्रुप्स आदि पर निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी के भी द्वारा कोई अराजकता/भ्रामक खबरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फैलाई जाएंगी तो उनके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*23 सितंबर को होगा अटल विद्यालय का शुभारंभ, प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ*

गोण्डा- उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि आगामी 23 सितंबर को प्रधानमंत्री प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रदेश के 18 मंडलों में श्रमिकों के बच्चों के लिए बनाये गये मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद अटल विद्यालयों में औपचारिक तरीके से पठन-पाठन प्रारंभ हो जाएगा।

नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक पढ़ाई करेंगे। देवीपाटन मंडल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में किया गया है। विद्यालय में 80 सीट पर छात्रों का चयन किया गया जिसमें गोंडा के 58, बहराइच के 13, बलरामपुर के सात और श्रावस्ती के दो बच्चे शामिल हैं। इन सभी छात्रों को निशुल्क शैक्षिक आवासीय विद्यालय की सुविधा, अनुभवी अध्यापक, एगछाएगीत्रावास, भोजन, पाठ्य पुस्तक, आवास यूनिफॉर्म तथा खेल की सुविधा प्रदान की जाएगी

*डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याए*

गोण्डा -शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसीलतरबगंज में कुल 82 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तरबगंज को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, तहसीलदार तरबगंज अनीस सिंह, चकबंदी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, नलकूप विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बीडीओ तरबगंज, बेलसर, नवाबगंज, एसओ तरबगंज, नवाबगंज, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा जिले का चार्जभार ग्रहण करने के उपरान्त अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये गए थे।

निर्देश के क्रम में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान किन्नूबरा नहर पुलिया के पास से अभियुक्त मालिक राम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 गोली एलप्रासेफ 0.5mg बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

*डीएम और एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की समस्या*

गोण्डा- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तहसील तरबगंज पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा तहसील तरबगंज पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों समयबद्धता/गुणवत्ता के साथ निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

*अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर*

गोण्डा- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज एफटीसी द्वारा जिला कारागार गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने कारागार का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कि इस समय कुल 955 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं, जिसमें से सिद्धदोष बन्दी 171, विचाराधीन बन्दी 765 तथा अस्पताल में कुल 18 बन्दी भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 18 बन्दियों में से सिद्धदोष बन्दी 03 व विचाराधीन बन्दी 15 हैं तथा 01 एनएसए बन्दी है।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सचिव द्वारा कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों को बताया गया कि जिन विचाराधीन बन्दियों की जमानत पूर्व में हो चुकी है किन्तु जमानत बन्ध पत्र दाखिल न होने के कारण उनकी रिहाई अभी तक नही हुई है, वह अतिशीघ्र न्यायालय में जमानत बन्ध पत्र दाखिल करावें तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है, वे इस सन्दर्भ में कारागार में नियुक्त पीएलवी अथवा जेल के पैनल अधिवक्ता के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के नाम प्रेषित करावें। तत्पश्चात उनके रिहाई के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान डिप्टी जेलर व अन्य उपस्थित रहै।

*पम्पिग सेट मशीन चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामना व 2 हजार नगद बरामद*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

निर्देश के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर पम्पिग सेट मशीन चोरी करने का आरोपी अभियुक्तगण 01. मनवीर व 02. मनीष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद पम्पिग सेट मशीन व रूपये 2,000/- नगद बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, कुल 106 शिकायतें मिली, 3 का मौके पर निस्तारण*

गोंडा- शनिवार को मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एम अरुमोली ने किया। इस मौके पर 106 शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। जिनमें मात्र तीन शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना,तहसीलदार परशुराम,नायाब तहसीलदार अनु सिह,पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला आदि विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। वही सम्पूर्ण समाधान के बाद बाल विकास परिजना की महिलाओ द्वारा आयोजित राष्ट्रीयपोषण माह 2023 के अन्तर्गत बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण शपथ का हस्ताक्षर आभियान चलाया व स्टॉल लगाया गया। हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एम अरूणमोली ने हस्ताक्षर कर किया गया व स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग व वोकल फार लोकल को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने के लिए प्रेरित किया गया।

समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में मनकापुर यसडीयम राजीव मोहन सक्सेना, सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम, सीडीपीओ बभनजोत सुशील कुमार ,मुख्य सेविका सुनीता सिंह ,ब्लॉक कॉर्डिनेटर जुगेश प्रसाद अन्य राजस्व विभाग कार्मियो को पोषण शपथ दिलाई गयी।

*सर्पदंश से महिला सहित बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम *

गोंडा-शुक्रवार की रात मृतक महिला लक्ष्मी अपने कमरे में 8 माह की बच्ची रूपाली व पति राधेश्याम यादव दो बेटे वीराज व राज यादव के साथ सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सांप ने लिया। शनिवार की सुबह पति ने उठा तो पत्नि को बेहोशी की हालत में देखा तो दाहिने पैर में सर्प काटने का निशान था आनन-फानन में परिजन उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर ले गए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंडा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।लेकिन पहुंचते ही महिला साहित बच्ची की मौत हो गई।

महिला व बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका के पति राधेश्याम ने बताया कि रात लगभग 9:30 बजे खाना खाने के बाद कमरे पर सोने चले गए। पत्नी एक खाट पर सोई हुई थी और व अपने दो बच्चों को लेकर बेड पर सोया हुआ था। सुबह करीब लगभग 4 बजे जहरीले सांप ने पत्नी लक्ष्मी के दाहिने पैर मे काट लिया। हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले गया जहां डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुंचने पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्य ने बताया कि सुबह लगभग 5:00 बजे अस्पताल में एडमिट किये थे लेकिन हालात नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

दो बेटे के सिर से उठ गया मां का साया

सर्पदंश से हुई मौत से लक्ष्मी के दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। चार साल का बेटा विराज व दो साल का बेटा राज का रो रो कर बुरा हाल है। अपनी मां को ना पाकर दोनों रो-रोकर बेहाल हो जा रहे हैं नौवागांव में सर्पदंश से हुई मौत के बाद हर किसी के चेहरे पर उदासी देखी जा रही है और सबके चेहरे गमगीन है।इसी ग्राम पंचायत में बकरी लगभग 8:00 बजे एक भैंस को जहरीले ने सांप ने काट लिया है जिससे भैंस की भी मौत हो गई है।