गिरिडीह:पीएन कॉलेज के 39वें स्थापना दिवस समारोह में मंत्री बेबी देवी हुई शामिल
गिरिडीह:पारसनाथ इन्टर एवं डिग्री कॉलेज इसरी बाजार का 39वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी
ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जबकि संचालन प्रो गौतम सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के सचिव डा मृगेंद्र नारायण सिंह और संस्थापक शंकर प्रसाद सिंह उपस्थित थे।सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया।वहीं मंत्री को कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभिनन्दन पत्र दिया गया।
इस दौरान 2021-23 सत्र के इंटर परीक्षा में कॉलेज टॉपर रहने वाले विज्ञान संकाय के विक्की कुमार शर्मा,वाणिज्य संकाय की कुमारी विजेता साहू एवं कला संकाय के सार्थक प्रयास को प्रशस्ति पत्र दिया गया।वहीं मंत्री ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगों को नौकरी लेने के लिए मेहनत से पढ़ाई करनी होगी,सरकार आप सबके साथ है।उन्होंने प्रोफेसरों से कहा कि आपकी पढ़ाई मजबूत व अच्छी रहेगी तो कॉलेज में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत होगा,जैसे नेतरहाट स्कूल जंगल के बीच में स्थित है, फिर भी वहां बच्चों के नामांकन के लिए भीड़ उमड़ती है।
इस दौरान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार
मिश्रा, इन्टर कॉलेज के प्राचार्य प्रो अलाउद्दीन अंसारी,बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू,कैलाश चौधरी,पंकज महतो,डेगनारायण महतो, प्राध्यापक यशवंत सिन्हा,गुलाब चंद यादव,प्रवीण कुमार पांडेय
सहित दोनों कॉलेज के प्राध्यापक आदि मौजूद थे।
Sep 16 2023, 21:22