/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz नगर आयुक्त ने पितामहेश्वर घाट एवं तालाब का स्थल निरीक्षण कर ली जायजा, लाइट को अभिलंब ठीक कराने का निर्देश Gaya City News
नगर आयुक्त ने पितामहेश्वर घाट एवं तालाब का स्थल निरीक्षण कर ली जायजा, लाइट को अभिलंब ठीक कराने का निर्देश

गया: नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा के द्वारा पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर पितामहेश्वर घाट एवं तालाब का स्थल निरीक्षण कर जायजा ली। 

इस दौरान स्थल निरीक्षण के मौके पर सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह, कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह, वार्ड निरीक्षक चंद्रमोहन उपस्थित रहे। 

मौके पर अधिकारियों ने नगर आयुक्त को बताया कि पिता महेश्वर तालाब के पानी को निकाल कर सफाई करा कर पानी डाला जा रहा है। पेड़ एवं झाड़ियों की कटाई करा दी गई है। लाइटों की मरमती कराई गई है एवं जो लाइट नहीं जल रहे हैं उसे अभिलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

पितामहेश्वर आने-जाने वाले पथों पर टूटे हुए नाली के ढक्कन पर नया स्लैब रखवा दिया गया है और टॉयलेट को ठीक करवा दिया गया है। 

घाट की सफाई कराई गई है एवं पितामहेश्वर घाट तथा तालाब की नियमित सफाई हेतु अलग से मजदूर लगाए गए है। नगर आयुक्त द्वारा पितामहेश्वर घाट एवं तालाब और उससे जुड़ने वाले पथों की नियमित एवं अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दी है।

*गया में देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों को सहायता देगा यह कंट्रोल रूम, जिलाधिकारी ने फीता काटकर कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन*

गया: जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा विष्णुपद अवस्थित संवास सदन कार्यालय में पितृपक्ष मेला के अवसर पर बनाए गए कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्धघाटन किया। संवास सदन स्थित Call-centre को नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षण प्राप्त वोलंटियर्स के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर विभिन्न देशों एवं राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी तथा सुविधाओं से संबंधित जानकारी के लिए यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ई- समाधान/ आईवीआरएस नंबर जारी किया गया है, जो 9266628168 है। इस आईवीआरएस दूरभाष संख्या के माध्यम से तीर्थयात्री अपने आवश्यकतानुसार जानकारी तथा मदद ले सकते हैं। इस आईवीआरएस नंबर पर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या से लाइनअप रखा गया है ताकि तीर्थयात्री को सीधे मदद पहुंचाया जा सके।

इसके अलावा एक मेन लाइन एवं 4 हंटिंग लाइन भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222500 है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है, इसे भी पितृपक्ष मेला के अवसर पर और भी एक्टिव मोड से कार्य कराया जा रहा है। 

वरीय उप समाहर्ता अमित राजन ने बताया कि संवास सदन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष वर्तमान में सुबह 10:00 से संध्या 05:00 तक चालू रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रखा जाएगा। कॉल सेन्टर में फ्री wifi की व्यवस्था रखी जा रही है। 

जिलाधिकारी ने संवास सदन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में आए हुए सभी फोन कॉल का अच्छी तरह मॉनिटरिंग करवाने का निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि सभी कॉल का अनुपालन प्रतिवेदन तैयार करें जिससे यह पता चल सके कि किस विषय पर ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं। 

इसके अलावा देवघाट तथा अक्षय वट में भी तीर्थ यात्रियों के मदद हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के साथ अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया जा रहा है। जहां विभिन्न शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के पश्चात उन्हें यात्रियों की मदद हेतु लगाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न भीड़भाड़ वाले जगहों पर अनिवार्य रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाए तथा लगातार महत्वपूर्ण जानकारियां अनाउंसमेंट करवाते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न भीड़भाड़ वाले घाटों अथवा वेदियों के नजदीक खोया पाया से संबंधित काउंटर चालू करवाएं तथा वहां पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाएं।

 डीएम ने कहा कि ज्यादातर खोया पाया से संबंधित कॉल्स आएंगे, उन्हें अच्छी तरह सहयोग करे। इस बार खोये व्यक्ति/ यात्री मिल जाते हैं लेकिन अपने सगी संबंधी से नही मिल पा रहे तब तक वैसे यात्रियों को टेंट सिटी में रखा जाएगा। टेंट सिटी को नोडल पॉइंट बनाया गया है। इसके पश्चात एसडीआरएफ एवं गोताखोर के पदाधिकारी से जानकारी लिया। 

बताया गया कि पितृपक्ष मेला के दौरान 8 सरोवर में पिंडदान किया जाता है। उसे देखते हुए 3 एसडीआरएफ की कंपनी, 42 एसडीआरएफ की सिपाही एवं 12 नाव ज़िले में प्राप्त हुए हैं। डीएम ने कहा कि गोताखोरों की संख्या पर्याप्त रखे।

लाइफ़ जैकेट को की संख्या का आकलन करके पर्याप्त व्यवस्था करवा लें। देवघाट एवं सीताकुंड में कुल 4 नाव, 1 सूर्यकुंड, 1 अक्षयवट में रखा जाएगा। इसके अलावा जिस सरोवर में नाव नही रहेंगे वहां पर्याप्त लाइव जैकेट के साथ गोताखोर उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करे। यात्रियों की सेवा पूरी तत्परता से करे। 

डीएम ने वरीय उप समाहर्ता अमित राजन को निर्देश दिया कि देव घाट एवं सीता कुंड की ओर 25 सितंबर तक निश्चित रूप से बैरिकेटिंग करवा दे। इसके अलावा सभी सरोवरों में रस्सी की पर्याप्त व्यवस्था रखे। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित राजन, अभिषेक कुमार, अमृता ओशो, एनआईसी के अधिकारी, आईटी मैनेजर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पंडा समाज के पुरोहितगण, नेहरू युवा केन्द्र के वोलेंटियर्स सहित अन्य उपस्थित थे।

कुल गोत्राआचार्य महर्षि कश्यप मुनि जी की मनाई गई जयंती

गया: बाराचट्टी स्थित साेभ केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा कुल गोत्रा आचार्य महर्षि कश्यप मुनि जी की जयंती सभा के संगठन मंत्री श्री कपिल केशरी जी के साेभ स्थित आवास पर मनाई गई। महर्षि कश्यप मुनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और इनके विचारों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला गया।

 इस मौके पर गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के वरीय उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी, जिला मंत्री मदन केसरी भाजपा युवा मोर्चा बाराचट्टी, मीडिया प्रभारी अर्जुन केशरी,बाराचट्टी सभा सतीश केशरी,राजू केशरी डोभी सभा से पप्पू प्रसाद केशरी, सुधीर केशरी,विजय केशरी,राकेश केशरी सोभ केसरवानी वैश्य सभा के संरक्षक सरजू प्रसाद केशरी अध्यक्ष, शम्भू प्रसाद केशरी सचिव विनोद केशरी,कोषाध्यक्ष नंदू केशरी मोती केशरी,नीतीश केशरी,कपिल केशरी,पंकज केशरी,मनोज केशरी,मंटू केशरी, विजय केशरी,विश्वनाथ केशरी,रामप्रीत केशरी, सचिन, मोहित सागर सुरज कुमार एवं सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

बाराचट्टी से गणेश गुप्ता

गया: पितृ पक्ष मेल को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण बनाए रखने के लिए शहर के 12 प्रमुख सड़क हुआ वन-वे

गया: शहर में पितृपक्ष मेला को लेकर आम नागरिकों को आवाजाही की सुविधा बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। 

इसी के तहत शहर के 12 प्रमुख मार्गों को वन वे मार्ग घोषित किया गया है। डीटीओ विकास कुमार व एमवीआई अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि गया जंक्शन से चांदचौरा के बीच वन वे मार्ग रहेगा। 

गया रेलवे स्टेशन से बांटा मोड, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड, कलेक्ट्रेट पश्चिमी गेट, डिग्गी तालाब मोड, कोइरीबाड़ी मोड, टिल्हा धर्मशाला का पूर्वी गेट, चांद चौरा पूर्वी, चांदचौरा पश्चिमी, राजेंद्र आश्रम, दिग्धी तालाब मोड, आईएमए हाल, एपीआर मॉल, काशीनाथ मोड, स्वराजपुरी रोड, नागमतिया मोड होते हुए स्टेशन तक वन में रहेगा। इस रूट में बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगा। केवल छोटे वाहनों का ही प्रयोग किया जाएगा।

गया में जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद डीएम ने 200 फरियादी के समस्याओं को सुने, परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से करें निष्पादन

गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम का जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देख डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना। 

आज जनता दरबार में लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में डीएम द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

       

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये। जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।

       

गुरारू के मलपा आहार के समीप नाला का निर्माण में अनियमितता को लेकर जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच करने का निर्देश दिए। इसके अलावा अतरी के सहोडा में फाइन की सफाई हेतु सामूहिक आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए। तेतर पंचायत के ग्रामीण ने फसल बीमा नहीं मिलने की आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए विस्तार से जांच करवाने का निर्देश दिए। जनता दरबार में बेला अंचल के आए फरियादी ने अतिक्रमण नहीं हटाने के संबंध में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेल को अतिक्रमण हटाने में रुचि लेने का निर्देश दिए।

10 वीं कक्षा के फॉर्म भरने में नाजायज वसूली पर छात्राओं ने DM से मुलाकात कर सौंपी आवेदन, बातों को सुन डीएम ने कार्रवाई कर दिया आश्वासन

गया - जिले के परैया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय पुनाकला के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मुलाकात कर एक आवेदन पत्र सौंपी है। आवेदन पत्र में छात्र-छात्राओं ने 10वीं कक्षा का फॉर्म भरने में नाजायज वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे विद्यालय में दसवीं कक्षा का फॉर्म भरने के लिए निर्धारित राशि से ज्यादा नाजायज पैसे लिए जा रहे है और नहीं देने पर फॉर्म फरने से वंचित कर दिया जा रहा है।

साथ ही पूरे दिन विद्यालय में सिर्फ दो विषय का ही क्लास ली जाती है और जो भी टीचर आते हैं वह लोग दिन भर गपशप करने में लगे रहते हैं। जब हम लोगों के द्वारा पढ़ाई करने के लिए बोला जाता हैं तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा हम सभी छात्र-छात्राओं को गाली-गलौज दिया जाता है। 

विद्यालय की शिक्षिका सरोज मैडम के पति शिव प्रताप डीएम ऑफिस में कार्यरत है जिनके पैरवी के कारण विद्यालय में मनमानी करती है। हम लोगों की मांग है कि फॉर्म भरने के लिए निर्धारित पैसे लिया जाय। 

जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने छात्र-छात्राओं की बातों को सुनकर तुरंत अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिए हैं और सही पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।

सनातन (हिन्दू) धर्म पर प्रहार करने वाले इण्डिया गठबन्धन के नेताओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

गया - जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बुधौल बाजार के पास एनएच दो पर शुक्रवार को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सनातन (हिन्दू) धर्म पर प्रहार करने वाले 'इण्डियन गठबन्धन के नेताओं का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि "यह घमण्डिया गठबन्धन के नेताओं के बीच हिन्दूओं को गाली देने की एक होड़ सी मची हुई है। सत्य सनातन(हिन्दू) धर्म को मिटाने की कोशिश हजारों साल से हो रही है, लेकिन सनातन (हिन्दू) को लोग मिटा नहीं पाए। लगभग एक हजार वर्ष तक भारत गुलाम रहा और एक हजार वर्ष तक लगातार सनातन धर्म को मिटाने की साजिशें हुई। सनातन (हिन्दू) धर्म की रक्षा में श्रद्धेय पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप सिंह, गुरु गोविन्द सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज सहित अनेक महापुरुषों का लहू शामिल है।

सनातन धर्म को मिटाने का जो ख्वाब 'इण्डि गठबन्धन (I.N.D.I Alliance)' के लोग देख रहे हैं, यह अंग्रेजों ने भी देखा, मुगलों ने भी देखा, लेकिन यह मिट नहीं पाया। सनातन (हिन्दू) से ही सारे धर्म, पंथों की उत्पत्ति हुई है। उसे किसी भी प्रकार से मिटाया नहीं जा सकता। चाहे 'इण्डि गठबन्धन (I.N.D.I Alliance) 'के लोग कितने विरोधी हो जाएं, सनातन (हिन्दू) धर्म सदियों से चला आ रहा है और अन्त तक रहेगा। 

साथ ही इस अवसर पर आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह जी ने कहा कि मैं घमण्डिया गठबन्धन के नेताओं के वक्तव्य की भाषा और भाव दोनों से आश्चर्यचकित हूँ। अहंकार से भरकर, सत्ता के दम्भ में चूर होकर, वे जिस तरह की धमकियाँ उछाल रहे थे, उससे पहले उन्होंने अपनी ताकत का भी विचार नहीं किया। "सनातन (हिन्दू) धर्म को मुसलमानों, मिशनरियों और अंग्रेजों से चुनौतियां आईं। यह धर्म अमर है, वह जीत गया और मुगलों एवं अंग्रेजों का राज चला गया। जो सनातन (हिन्दू) को नष्ट करने की बात करता है वह खुद नष्ट होता है।"

इस मौके पर शंकर दयाल सिंह, बलिराम सिंह, तपेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह पप्पू, रौशन कुमार गुप्ता, शिवशंकर सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, शिवदयाल सिंह, सुबोध सिंह, राजेश दास, रंजय सिंह, अर्जुन भुईयाँ, जगत सिंह, बिनोद सिंह, पप्पू कुमार सिंह, भोला पासवान, नन्दन मिश्रा, राकेश चौधरी, मनोज सिंह, तनवीर आलम, माधुरी जायसवाल, सविता देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी, मनोज पाठक, मोहन सिंह, कुन्दन कुमार, श्रवण सिंह, बिरजू रजक, नन्दकिशोर सिंह, सुमित कुमार गुप्ता, मुकेश पासवान, सुधीर कुमार गुप्ता, मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, आर्यन कुमार, दीपक यादव, अनुज कुमार सिंह, बिट्टू यादव, बिरेन्द्र प्रजापति, अजय सिंह, शेखर चौरसिया, विभुति रंजन, अभ्यानन्द कुमार सिंह, कारु रविदास, दीपक पासवान, बसन्त चन्द्रवंशी, लक्ष्मण रजक, रंजीत चन्द्रवंशी, बिरन कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, बसंत ठाकुर, रौशन कुमार बुल्ला, राजदेव सिंह भोक्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, छोटू मेहता, रामप्रवेश भुईयाँ, बैजनाथ चौधरी, बिन्देश्वर भुईयाँ व्यास, धर्मेन्द्र कुमार अकेला, राहुल भुईयाँ, अशोक ऋषिआसन, गणेश भुईयाँ, कारु धनंजय सिंह, उदय दास, बिपीन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने के जुर्म में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसको लेकर इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़िता ने इमामगंज प्रखंड के गांव पड़रीया निवासी डब्लू कुमार पर झांसा देकर जबरण सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाई थी।

पीड़िता ने आवेदन में जिक्र किया है कि मेरा मायके शेरघाटी प्रखंड के एक गांव में है। मेरी गांव की एक सहेली संग डब्लू कुमार से प्रायः मोबाईल के माध्यम से बात-चीत हुआ करते थे। चालू माह के 11 तारीख को डब्लू कुमार ने मुझे और मेरी सहेली को झांसा देकर शेरघाटी बुलाया और जहां से हम दोनों को झांसा देकर पटना लेकर चला गया, जहां पटना रेलवे स्टेशन पर आमस प्रखंड के कलवन निवासी अजय चौधरी और उनके दो अन्य शख्स पहुंचे।

जिसे मैं पहचानती नही हूं। सभी ने मिलकर हम दोनों को लेकर स्टेशन के समीप एक होटल पहुंचे। जहां हम दोनों को रखा गया। जहां हम दोनों से जबरण दुष्कर्म की गई। उसके दूसरे दिन चारों ने मिलकर हम दोनों को गया ले आया, जहां बोधगया स्थित एक होटल में रखा। वहां भी हम दोनों के साथ जबरण मुह काला किये।

उसके दूसरे दिन यानी 13 तारीख को अजय चौधरी एवं उसके दो अन्य साथी बोधगया से अन्यत्र के लिए रवाना हो गये, परन्तु डब्लू कुमार हम दोनों को गांव लेकर पहुंचा और जहां से छोड़कर भाग गया। पीडिता के तहरीर पर शेरघाटी थाने की पुलिस वाद-संख्या-981/23 दर्ज करते हुए भादवी की धारा 363/365/376/376डी/376डीए 506/34 के अलावा पाक्सो एक्ट एव धारा 3/2ए के अतिरिक्त एससी-एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दुष्कर्म में शामिल डब्लू कुमार अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

अभियंता दिवस पर विद्युत अभियंताओं के तकनीकी कौशल विकास हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

गया - शहर के अंचल स्थित सभा कक्ष में इंजीनियर्स डे पर गया, शेरघाटी, जहानाबाद, अरवल व औरंगाबाद जिलों के अधीक्षण अभियंता (आपूर्ति एवं STF), कार्यपालक अभियंता, राजस्व पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता (राजस्व) के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बीएसपीएचसीएल BSPHCL के वित्तीय सलाहकार अनिल कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम ने सभी अभियंताओं को राजस्व कार्यों की समीक्षा करने के गुर, जटिल चुनौतियों की पहचान व उनके ससमय निराकरण के उपाय तथा कंपनी के वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राथमिकता निर्धारण के नवीन तरीकों से अवगत कराया।

वित्तीय सलाहकार अनिल कुमार सिन्हा ने अभियंता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के विकास में विद्युत अभियंताओं की विशेष भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया और इंजीनियरों को कंपनी को नित नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए कार्यशाला के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समीक्षा पोर्टल होने से अब राजस्व प्रबंधन में आसानी हो गई है। सभी अभियंताओं को इसका फायदा उठाना चाहिए।

पोर्टल में सभी उपभोक्ताओं के मासिक विपत्रिकरण और भुगतान से संबंधित डाटा बिंदुओं का वैज्ञानिक तरीके से गहन विश्लेषण कर बिलिंग हानि, बकायेदारों की पहचान, बिलिंग एजेंसियों की कार्य गुणवत्ता, संभावित चोरी करने वाले लोगों की पहचान इत्यादि जैसे कई लाभकारी रिपोर्ट बनाए जाते हैं। इस पोर्टल से ना सिर्फ अंचल और प्रमंडल में पदस्थापित कंपनी के मध्यम क्रम के अभियंताओं को फायदा हो रहा है बल्कि मुख्यालय स्थित शीर्ष प्रबंधन को भी राजस्व प्रबंधन में काफी सहूलियत मिल रही है। 

इस कार्यशाला में इंदु भूषण कुमार कश्यप, सुनील कुमार गावस्कर, तरुण कुमार सिंह एवं इंद्रजीत कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ भाग लिया।

बाराडीह के मुख्य सड़क की स्थिति खस्ता हाल, बरसात की पानी से लोगों को आवागमन में हो रही काफी फजीहत

गया : जिले का बाराचट्टी पंचायत में बड़े-बडे जनप्रतिनिधियों के रहते अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप बारा पंचायत के ग्राम बाराडीह गांव की मुख्य सड़क। 

इस सड़क की स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि लोगों को गाड़ी तो छोड़ ही दीजिये पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क बाराचट्टी एनएच-2 से अंबेडकर आवासीय विद्यालय मनफर तक को जोड़ती है तथा इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों को बाराचट्टी आना जाना होता है। 

आपको बता दे कि बरसात आते ही लोगों की इतनी परेशानी बढ़ जाती है कि इस सड़क पर चलने में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

आए दिन यहां पर सड़क पर जलजमाव रहने के कारण बाइक चालक, साइकिल चालक टेंपो चालकों का हमेशा एक्सीडेंट होते रहता हैं। यह स्थिति बरसात तो छोड़ ही दीजिये लगभग पूरे साल यही स्थिति रहता है। 

इसके लिए ग्रामीणों ने कई दफा स्थानीय विधायक ज्योति देवी, सांसद विजय कुमार मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों से कई बार इस सड़क के निर्माण के लिए मांग किया लेकिन परिणाम सिफर रहा। 

यह सड़क जनप्रतिनिधियों की आंखे में आंख डाल कर अपने निर्माण की बाट जोह रहा है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की आंख अब तक नहीं खुली है।

आपको बता दे कि पिछले चार सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक में भी इस रोड की निर्माण की मांग उठी थी तथा इसको प्रोसीडिंग्स में भी लिखा गया। देखने वाली बात यह होगी कि यह कार्य कब तक होता है या लिखी गई प्रोसीडिंग दबकर ही रह जाती है। 

इस बैठक में विधायक ज्योति देवी भी शामिल थी और इन्होंने भी इस सड़क के लिए बात को बैठक में रखा था। इधर दूरभाष पर विधायक ज्योति देवी से जब संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के पास राशि नहीं है जिसके चलते सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

हालांकि तकरीबन 8 महीने पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क का कालीकरण का कार्य कराया गया था लेकिन संवेदक तकरीबन दो से तीन किलोमीटर सड़क कालीकरण का काम कर निर्माण कार्य बीच में ही छोड़कर फरार हो गया, जिसके चलते सड़क की स्थिति और बद से बदतर हो गई है। लोगों को इस बदतर तालाबनुमा सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है।  

तस्वीर में भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं। 

इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों के निराशाजनक स्थिति को देखते हुए इस सड़क के निर्माण की मांग जिलाधिकारी से किया है।

गया से मनीष कुमार