*निर्माण कार्यों की निगरानी एवं अनुश्ररण करें संबंधित विभाग - जिलाधिकारी*
बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कुल 597 करोड़ रुपए की 85 निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से कराई जाती है, लेकिन देखा जा रहा है कि गुणवत्ता की जांच कार्यदाई संस्थाओं द्वारा उच्च स्तर के शिक्षा संस्थानों से नहीं कर जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की आईआईटी जैसी संस्थाओं से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र निर्धारित प्रोफार्मा पर समय से शासन में भेजा जाए जिससे कि दूसरी या तीसरी किस्त समय से प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभाग के निर्माण कार्यों की निगरानी एवं गुणवत्ता आदि का निरीक्षण करते रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मोहम्मद नासेह, अभिषेक त्यागी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी वह अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Sep 16 2023, 15:55