गिरिडीह:कार्मेल स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्मेल स्कूल के समक्ष किया प्रदर्शन,फूंका पुतला
गिरिडीह:आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा कार्मेल स्कूल के प्राचार्या तथा पूरे मिशनरी स्कूल का स्थानीय टॉवर चौक में पुतला दहन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एबीवीपी के आशीष सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व जानकारी प्राप्त हुआ कि कार्मेल स्कूल के एक छात्र के द्वारा विद्यालय परिसर में लंच के समय कुछ छात्रों को चिकन बोल कर जानबूझकर प्रतिबंधित मांस खिला दिया गया था। जिसके संबंध में पूरे विषय की जानकारी प्राप्त करने और प्राचार्या से मिलने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्मेल स्कूल पहुंचे। अभाविप के कार्यकर्ताओं को प्राचार्या के द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल बुला कर गेट पर से ही वापस कर दिया गया और प्राचार्या से नहीं मिलने दिया गया।
जिसके पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी इसके विरोध में कार्मेल स्कूल के प्राचार्य,कार्मेल स्कूल तथा पूरे मिशनरी स्कूल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।
मौके पर मांग की गई कि कार्मेल स्कूल के प्रधानाचार्य अभाविप के प्रतिनिधि मंडल से बात करें और जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्षता पूर्वक जाँच कराकर इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल प्रशासन के ख़िलाफ़ स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश होगा।आंदोलन का नेतृत्व एबीवीपी के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह,नगर मंत्री उज्जवल कुमार,बबलू यादव आदि ने मुख्य रूप से किया।जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Sep 15 2023, 21:01