सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
![]()
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने के जुर्म में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसको लेकर इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़िता ने इमामगंज प्रखंड के गांव पड़रीया निवासी डब्लू कुमार पर झांसा देकर जबरण सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाई थी।
पीड़िता ने आवेदन में जिक्र किया है कि मेरा मायके शेरघाटी प्रखंड के एक गांव में है। मेरी गांव की एक सहेली संग डब्लू कुमार से प्रायः मोबाईल के माध्यम से बात-चीत हुआ करते थे। चालू माह के 11 तारीख को डब्लू कुमार ने मुझे और मेरी सहेली को झांसा देकर शेरघाटी बुलाया और जहां से हम दोनों को झांसा देकर पटना लेकर चला गया, जहां पटना रेलवे स्टेशन पर आमस प्रखंड के कलवन निवासी अजय चौधरी और उनके दो अन्य शख्स पहुंचे।
जिसे मैं पहचानती नही हूं। सभी ने मिलकर हम दोनों को लेकर स्टेशन के समीप एक होटल पहुंचे। जहां हम दोनों को रखा गया। जहां हम दोनों से जबरण दुष्कर्म की गई। उसके दूसरे दिन चारों ने मिलकर हम दोनों को गया ले आया, जहां बोधगया स्थित एक होटल में रखा। वहां भी हम दोनों के साथ जबरण मुह काला किये।
उसके दूसरे दिन यानी 13 तारीख को अजय चौधरी एवं उसके दो अन्य साथी बोधगया से अन्यत्र के लिए रवाना हो गये, परन्तु डब्लू कुमार हम दोनों को गांव लेकर पहुंचा और जहां से छोड़कर भाग गया। पीडिता के तहरीर पर शेरघाटी थाने की पुलिस वाद-संख्या-981/23 दर्ज करते हुए भादवी की धारा 363/365/376/376डी/376डीए 506/34 के अलावा पाक्सो एक्ट एव धारा 3/2ए के अतिरिक्त एससी-एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दुष्कर्म में शामिल डब्लू कुमार अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।






Sep 15 2023, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.4k