बाराडीह के मुख्य सड़क की स्थिति खस्ता हाल, बरसात की पानी से लोगों को आवागमन में हो रही काफी फजीहत
गया : जिले का बाराचट्टी पंचायत में बड़े-बडे जनप्रतिनिधियों के रहते अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप बारा पंचायत के ग्राम बाराडीह गांव की मुख्य सड़क।
इस सड़क की स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि लोगों को गाड़ी तो छोड़ ही दीजिये पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क बाराचट्टी एनएच-2 से अंबेडकर आवासीय विद्यालय मनफर तक को जोड़ती है तथा इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों को बाराचट्टी आना जाना होता है।
आपको बता दे कि बरसात आते ही लोगों की इतनी परेशानी बढ़ जाती है कि इस सड़क पर चलने में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन यहां पर सड़क पर जलजमाव रहने के कारण बाइक चालक, साइकिल चालक टेंपो चालकों का हमेशा एक्सीडेंट होते रहता हैं। यह स्थिति बरसात तो छोड़ ही दीजिये लगभग पूरे साल यही स्थिति रहता है।
इसके लिए ग्रामीणों ने कई दफा स्थानीय विधायक ज्योति देवी, सांसद विजय कुमार मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों से कई बार इस सड़क के निर्माण के लिए मांग किया लेकिन परिणाम सिफर रहा।
यह सड़क जनप्रतिनिधियों की आंखे में आंख डाल कर अपने निर्माण की बाट जोह रहा है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की आंख अब तक नहीं खुली है।
आपको बता दे कि पिछले चार सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक में भी इस रोड की निर्माण की मांग उठी थी तथा इसको प्रोसीडिंग्स में भी लिखा गया। देखने वाली बात यह होगी कि यह कार्य कब तक होता है या लिखी गई प्रोसीडिंग दबकर ही रह जाती है।
इस बैठक में विधायक ज्योति देवी भी शामिल थी और इन्होंने भी इस सड़क के लिए बात को बैठक में रखा था। इधर दूरभाष पर विधायक ज्योति देवी से जब संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के पास राशि नहीं है जिसके चलते सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।
हालांकि तकरीबन 8 महीने पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क का कालीकरण का कार्य कराया गया था लेकिन संवेदक तकरीबन दो से तीन किलोमीटर सड़क कालीकरण का काम कर निर्माण कार्य बीच में ही छोड़कर फरार हो गया, जिसके चलते सड़क की स्थिति और बद से बदतर हो गई है। लोगों को इस बदतर तालाबनुमा सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है।
तस्वीर में भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं।
इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों के निराशाजनक स्थिति को देखते हुए इस सड़क के निर्माण की मांग जिलाधिकारी से किया है।
गया से मनीष कुमार
Sep 15 2023, 19:55