*तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी*
![]()
सुल्तानपुर । जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने आज देर सायं चंदीपुर एवं इटवा मोलनापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में अमृत कलश लेकर घर-घर मिट्टी व अक्षत एकत्र कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि हमें अपनी मिट्टी का सम्मान करना होगा।
उन्होंने ग्रामीण जनता को जागरुक करते हुए कहा कि देश की मिट्टी ही हमारी भारत माता है,उनकी इच्छा के विरुद्ध हम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करके उन्हें दूषित करने की कोशिश करते हैं,उन्होंने कहा कि देश के सभी गांव की मिट्टी को अमृत कलश में ले जाकर नई दिल्ली में शहीदों की याद में स्मृति वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व का विषय होगा कि वह जब भी दिल्ली जाएगा तो वह यह कह सकेगा की उसके गांव की मिट्टी का प्रयोग स्मृति वाटिका में किया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि जी-20 के शिखर सम्मेलन से भारत देश को विश्व की शक्ति के रूप में देखा जा रहा है,उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।





Sep 15 2023, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k