/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी* sultanpur
*तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी*

सुल्तानपुर । जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने आज देर सायं चंदीपुर एवं इटवा मोलनापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में अमृत कलश लेकर घर-घर मिट्टी व अक्षत एकत्र कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि हमें अपनी मिट्टी का सम्मान करना होगा।

उन्होंने ग्रामीण जनता को जागरुक करते हुए कहा कि देश की मिट्टी ही हमारी भारत माता है,उनकी इच्छा के विरुद्ध हम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करके उन्हें दूषित करने की कोशिश करते हैं,उन्होंने कहा कि देश के सभी गांव की मिट्टी को अमृत कलश में ले जाकर नई दिल्ली में शहीदों की याद में स्मृति वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व का विषय होगा कि वह जब भी दिल्ली जाएगा तो वह यह कह सकेगा की उसके गांव की मिट्टी का प्रयोग स्मृति वाटिका में किया गया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि जी-20 के शिखर सम्मेलन से भारत देश को विश्व की शक्ति के रूप में देखा जा रहा है,उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।

*सांसद मेंनका संजय गांधी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को बांटे चार करोड़ 22 लाख रुपए की धनराशि*

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के दूसरे अंतिम दिन कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर 215 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्धन के लिए 4 करोड़ 22 लाख रूपए के चेक का वितरण किया।

श्रीमती गांधी ने 30 लाभार्थियों को पी एम आवास एवं 10 बी सी सखियों को साड़ी का वितरण किया।

गांधी ने ब्लाक मुख्यालय पर नवनिर्मित सभाकक्ष का लोकार्पण किया।श्रीमती मेनका संजय गांधी ने इसके पूर्व संघ कार्यालय पर विभाग प्रचारक श्री प्रकाश व जिला प्रचारक आशीष जी को रक्षा सूत्र बांधा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी ने राजस्थान के कोटा में पिछले आठ माह में 23 प्रतियोगी छात्रों के द्वारा आत्महत्या किए जाने पर चिंता व्यक्त की है,उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों के द्वारा छात्रों पर सफल होने के लिए बढ़ते दबाव के कारण छात्र निराशा में आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे है,उन्होंने कहा कि संस्थानों को नियमों में परिवर्तन करना पड़ेगा,ऐसी घटनाओं पर केंद्र सरकार गंभीर है।

श्रीमती गांधी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को बड़ी आर्थिक मदद किए जाने से उनके आजीविका संवर्धन में बड़ी मदद मिलेगी।

रक्षाबंधन पर्व पर संदेश देते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बीवी बच्चों को छोड़कर हर महिला को अपनी बहन मानना चाहिए और उसकी रक्षा करनी चाहिए।

जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को बड़ी आर्थिक मदद मिलने के बाद भी विकास विभाग के अधिकारी उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से मदद कर रहे हैं।

स्वयं सहायता समूह की महिला अध्यक्ष आबिद बानो ने बताया कि सांसद की प्रेरणा से वह रोजगार के माध्यम से अपनी सहयोगी महिला सदस्यों को आर्थिक रूप से मजबूत कर दिया है। स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका सिंह कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से आज ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है।

*विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों की पंचायत,एसई से वार्ता के बाद माने किसान*

सुल्तानपुर।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (टिकैत) गुट के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को विद्युत परीक्षण खंड कार्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत लगाई।

इस दौरान जमा हुए सैकड़ो किसानों को यूनियन के पदाधिकारीयो ने संबोधित किया ।अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार है।

किसानों का उत्पीड़न हो रहा है समय से बिजली नहीं मिल रही है और वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।जिला महासचिव कर्मराज द्विवेदी ने कहा कि विद्युत कर्मी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

किसानों का ज्ञापन लेने के लिए उप जिला अधिकारी सी. पी.पाठक दरियापुर स्थित हैडिल कॉलोनी पहुंचे। करीब आधे घंटे तक वे विद्युत विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी बुलाने पर भी नहीं आया। बगैर विभागीय अधिकारियों के मौजूदगी में किसान वार्ता को राजी नहीं थे। जिस पर एसडीएम वापस लौट गए।

कुछ देर बाद अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद और विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता पवन कुमार धरना स्थल पर पहुंचेऔर किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। यूनियन के पदाधिकारीयो ने अधीक्षण अभियंता को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

इस मौके पर उपाध्यक्ष लाल जी वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सैयदा बेगम, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ पूजा द्विवेदी, लंभुआ ब्लॉक के अध्यक्ष गब्बर शर्मा समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे। जिसमें महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।

*36वें निर्वाण दिवस के मौके पर किया रक्तदान*

सुल्तानपुर-भारत रत्न इं एम विश्वसरेया के जन्मदिवस पर 15 सितंबर अभियंता दिवस व इं आर के दत्ता 36 वे निर्वाण दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ सुलतानपुर ने किया रक्त दान का आयोजन।

सुलतानपुर में आज भारत रत्न इंजि एम विश्वसरेया के जन्मदिवस पर आज 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है।

साथ ही आज स्व. इंजि आर के दत्ता 36वे निर्वाण दिवस पर उत्तरप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ सुल्तानपुर ने रक्तदान दिवस के रूप में मनाया गया।बैठक में दोनों माननीयों के व्यक्तित्व एवं कृतियों पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव इं प्रेम चंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया।

इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे तमाम उपस्थित अभियंता , ठेकेदार आदि लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।अंत मे सभी का धन्यवाद करते हुए आयोजन का समापन किया गया।

*भारतीय जीवन बीमा ने बढ़ाया विश्वास,10 मिनट में मृत्यु दावे का किया निस्तारण*


सुलतानपुर। जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी की सही परिभाषा को परिभाषित करने का बेहतरीन उदाहरण भारतीय जीवन बीमा निगम ने शुक्रवार को उस वख्त पेश किया जब मृतक मो.नसीम अहमद खान की पत्नी शहनाज बानों के द्वारा पेश किए गए दावे का निस्तारण मात्र 10 मिनट में ही पूरा करते हुए उन्हें निगम के अधिकारियों ने 489000₹. का चेक दे दिया।

इसका श्रेय भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों के साथ ही निगम के मुख्य सलाहकार आबिद उल्ला ने मुख्य भूमिका निभाई,आबिद उल्ला ने बताया की मृतक मो.नसीम खान की पालिसी सं.227528755 पर उनकी पत्नी शहनाज़ बानों ने क्लेम किया था,जिसकी जांच,पड़ताल के पश्चात शहनाज बानो को कार्यालय पर मुख्य प्रबंधक एबी श्रीवास्तव,प्रशासनिक अधिकारी जेएन सिंह,नीतू सिंह उच्च श्रेणी सहायक,उमेश चंद्र पांडेय सहायक,नेहा सिंह सहायक,किर्ति श्रीवास्तव सहायक तथा मुख्य जीवन बीमा सलाहकार आबिद उल्ला की मौजूदगी में मृतक मो.नसीम खान की पत्नी शहनाज बानो व उनके परिजनों को चेक सौपी गई।

शहनाज बानों ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी,कर्मचारी व आबिद उल्ला का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहाकि लोगों को एलआईसी की पालिसी जरूर करवाना चाहिए,बूरे वख्त का सबसे भरोसे वाला साथी है।

*विश्व को बाजार मानने से व्यापार व परिवार मानने से प्यार बढ़ेगा : डॉ.जेपी सिंह*

सुलतानपुर। भारतीय संस्कृति पूरी पृथ्वी को अपना परिवार इसलिए मानती है क्योंकि जब हम विश्व को बाजार के रुप में देखेंगे तो व्यापार बढ़ेगा और परिवार के रुप में देखेंगे तो प्यार बढ़ेगा ।' यह बातें प्रख्यात चिकित्सक डॉ.जे.पी.सिंह ने कहीं।

राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में आयोजित सांस्कृतिक एवं वैचारिक कार्यशाला को भारतीय परिवार एवं संस्कार विषय पर बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केवल रक्त सम्बन्ध ही परिवार नहीं है । परिवार एक आत्मीय भाव है जो भारतीय संस्कृति की विशेषता है।भूत , वर्तमान और भविष्य में सामंजस्य बिठाकर ही परिवार को सुदृढ़ किया जा सकता है।

विषय प्रवर्तन करते हुए कुटुम्ब प्रबोधन के विभाग संयोजक शिव नरायण तिवारी ने कहा कि युवा पीढ़ी के भटकाव के लिए बुजुर्ग पीढ़ी जिम्मेदार है। सनातन परम्परा से जुड़कर ही हम देश को विकसित बना सकते हैं।

संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.अमित तिवारी, स्वागत पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह व आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर निशा सिंह ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*बड़ी लापरवाही: फाल्ट ठीक करते समय अचानक छोड़ दी गई बिजली की सप्लाई, करंट लगने से कर्मचारी बुरी तरह से झुलसा*

सुल्तानपुर में आज विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। हाल यह है कि आज विद्युत फाल्ट ठीक करते समय अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई, जिसके चलते फाल्ट ठीक कर रहा कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन झुलसे कर्मचारी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के बाद आलाधिकारी हर बार को तरह मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के जिलाधिकारी आवास के पास का। यहीं पर विद्युत विभाग के ठेकेदार अरविंद कुमार पांडेय उर्फ अन्नू पांडे द्वारा अपने कर्मचारियों से विद्युत फाल्ट ठीक करवाया जा रहा था। विद्युत फाल्ट ठीक करवाने के दौरान विद्युत सप्लाई का शटडाउन लिया गया था। लेकिन इसी बीच डाकखाने उपकेंद्र से अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई। जिसके चलते विद्युत फाल्ट ठीक कर रहा इंद्रभान बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन इंद्रभान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम सदर जिला अस्पताल पहुंचे और घायल इंद्रभान का बेहतर तरीके से इलाज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वे विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

*पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल*

सुल्तानपुर। जिले में बीती रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौका देख फरार हो गया है। बहरहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है हलियापुर थानाक्षेत्र के आमघाट पुल के पास का। जहां बीती रात पुलिस को सूचना लगी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है।जिसपर हलियापुर पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन सरेंडर करने के बजाय राहुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

गनीमत रही पुलिस वाले बच गए, वहीं जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस की माने तो घायल बदमाश राहुल विश्वकर्मा पर आस पास के जिलों सहित करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

*विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा का आकस्मिक दौरा हड़कंप*

सुल्तानपुर । अपने एकदिवसीय आकस्मिक निरीक्षण के लिए जनपद में पहुंचे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति का जायजा लिया ट्रामा सेंटर में चल रही चिकित्सीय व्यवस्था वा सीटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किया वही जिला चिकित्सालय में चल रही चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए अनुपस्थित ऑर्थो चिकित्सक व पैथोलॉजिस्ट पर कार्रवाई हेतु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को निर्देशित किया।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा राम यज्ञ मिश्रा अपने एक दिवासीय औचक निरीक्षण के लिऐ सुलतानपुर पहुंचे थे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव व अन्य अफसरो के साथ उन्होंने मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने निर्माण कंपनी के मैनेजर से वार्ता कर अगले 6 माह में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को बनाकर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया ।

इसके पश्चात अपने काफिले के साथ वह ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सीय व्यवस्था के साथ-साथ चल रही सीटी स्कैन मशीन का भी जायजा लिया । जिले में हो रहें मरीजों के सीटी स्कैन से जहां वे संतुष्ट नजर आए वही जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान अपनी सीट से गायब पैथोलॉजिस्ट पर एक तीमारदार की शिकायत पर प्रिंसिपल से कार्यवाही के निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने बताया स्वास्थ्य महात्मा और चिकित्सा शिक्षा अलग-अलग डिवीजन है अब यह सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक हो रहे हैं जल्द ही जिले को एक रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा जिससे अल्ट्रासाउंड में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

उनका स्वागत करने आई आशा बहूओ को भी उन्होंने निर्देशित किया कि गांव-गांव आशा बहू तैनात है प्रयास करें कि सभी महिलाओं की डिलीवरी व इलाज जिला महिला चिकित्सालय में ही हो उन्होंने बीच में मरीजों को इधर-उधर बरगला कर निजी चिकित्सालय में ले जाने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली ।

विशेष सचिव के निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में अफरा तफरी का माहौल रहा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व्यवस्थाओं को संभालते नजर आए वही बेतरतीब खड़े वाहनों को ठीक करने को लेकर ठेकेदार व उसके कर्मी जूझते रहे । विशेष सचिव के दौरे की सूचना से अस्पताल में दिखाई देने वाली निजी एंबुलेंस रफू चक्कर हो गई । विशेष सचिव के अगले दौरे पर निकल जाने के बाद ही जिला चिकित्सालय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

*विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री की गैरमाजूदगी में पुत्र पुलकित सिंह ने थामा मोर्चा*

सुल्तानपुर । जनता दर्शन और क्षेत्र भ्रमण के जरिए लोगों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं और पिता विनोद सिंह के जरिए निस्तारण का दिया आश्वासन, लोगों के सुख दु:ख में भी हुए शामिल।

युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने आज पिता विनोद सिंह (सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री) की गैरमौजूदगी में कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर आए जनता जनार्दन की समस्याएं सुनी, साथ ही पिता जी के जरिए निस्तारण का आश्वासन दिलाया। इसके बाद वे क्षेत्रभ्रमण के लिए रवाना हुए। शुरूवात परऊपुर गांव से हुई जहां अस्वस्थ चल रही क्षेत्रीय मंत्री सुमन राव कोरी (अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र) के घर पहुंच कर पुलकित ने उनका हाल चाल लिया, साथ ही जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

यहां के बाद वे बनमई गांव में रविंद्र प्रताप सिंह के यहां पहुंचे और उनके भाई ओम प्रकाश सिंह के निधन पर शोक जताया और अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे गांव के राम विशाल मौर्य के पिता के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।