/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बाराडीह के मुख्य सड़क की स्थिति खस्ता हाल, बरसात की पानी से लोगों को आवागमन में हो रही काफी फजीहत Gaya City News
बाराडीह के मुख्य सड़क की स्थिति खस्ता हाल, बरसात की पानी से लोगों को आवागमन में हो रही काफी फजीहत

गया : जिले का बाराचट्टी पंचायत में बड़े-बडे जनप्रतिनिधियों के रहते अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप बारा पंचायत के ग्राम बाराडीह गांव की मुख्य सड़क। 

इस सड़क की स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि लोगों को गाड़ी तो छोड़ ही दीजिये पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क बाराचट्टी एनएच-2 से अंबेडकर आवासीय विद्यालय मनफर तक को जोड़ती है तथा इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों को बाराचट्टी आना जाना होता है। 

आपको बता दे कि बरसात आते ही लोगों की इतनी परेशानी बढ़ जाती है कि इस सड़क पर चलने में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

आए दिन यहां पर सड़क पर जलजमाव रहने के कारण बाइक चालक, साइकिल चालक टेंपो चालकों का हमेशा एक्सीडेंट होते रहता हैं। यह स्थिति बरसात तो छोड़ ही दीजिये लगभग पूरे साल यही स्थिति रहता है। 

इसके लिए ग्रामीणों ने कई दफा स्थानीय विधायक ज्योति देवी, सांसद विजय कुमार मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों से कई बार इस सड़क के निर्माण के लिए मांग किया लेकिन परिणाम सिफर रहा। 

यह सड़क जनप्रतिनिधियों की आंखे में आंख डाल कर अपने निर्माण की बाट जोह रहा है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की आंख अब तक नहीं खुली है।

आपको बता दे कि पिछले चार सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक में भी इस रोड की निर्माण की मांग उठी थी तथा इसको प्रोसीडिंग्स में भी लिखा गया। देखने वाली बात यह होगी कि यह कार्य कब तक होता है या लिखी गई प्रोसीडिंग दबकर ही रह जाती है। 

इस बैठक में विधायक ज्योति देवी भी शामिल थी और इन्होंने भी इस सड़क के लिए बात को बैठक में रखा था। इधर दूरभाष पर विधायक ज्योति देवी से जब संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के पास राशि नहीं है जिसके चलते सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

हालांकि तकरीबन 8 महीने पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क का कालीकरण का कार्य कराया गया था लेकिन संवेदक तकरीबन दो से तीन किलोमीटर सड़क कालीकरण का काम कर निर्माण कार्य बीच में ही छोड़कर फरार हो गया, जिसके चलते सड़क की स्थिति और बद से बदतर हो गई है। लोगों को इस बदतर तालाबनुमा सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है।  

तस्वीर में भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं। 

इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों के निराशाजनक स्थिति को देखते हुए इस सड़क के निर्माण की मांग जिलाधिकारी से किया है।

गया से मनीष कुमार

फोरेस्ट एरिया से बालू लोड ट्रैक्टर को वन विभाग ने किया जप्त



गया - जिले के मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम जालही से बाराचट्टी वन विभाग की टीम ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त कर रेंज ऑफिस बाराचट्टी लाई है।

वन क्षेत्र के पदाधिकारी चौहान शशिभूषण कुमार सिन्हा ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को दोपहर में जालही से फोरेस्ट एरिया से बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।

श्री सिन्हा ने बताया कि इस मामले जालही गांव का रहने वाला ट्रैक्टर मालिक अरूण कुमार नामक व्यक्ति के नाम आया है और इस संबंध संबंधित वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट गणेश गुप्ता

रोको टोको अभियान में चोरी की 2 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार, सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर किये खुलासा, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

गया। ज़िले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशा सिंह मोड़ के समीप स्थानीय रामपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। 

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रामपुर के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा आशा सिंह मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में चोरी की दो बाइक के साथ तीन आरोपी समेत एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है।

चोरी की दो अलग-अलग स्पीड बाइक एक प्लसर तो दूसरा एफजेड ब्लैक बाइक के साथ पकड़े गए अपराधियों में अभिषेक कुमार उर्फ गोलू पिता शत्रुघ्न शर्मा ग्राम सदीपुर डिहरी थाना ओबरा ज़िला औरंगाबाद, सोनल कुमार उर्फ भुन पिता पप्पू शर्मा ओबरा डिहरी थाना,संतन कुमार पिता नवलेश शर्मा ग्राम खैरा मोहन थाना गोह ज़िला औरंगाबाद समेत बंचन कुमार पिता जितेंद्र शर्मा ग्राम खैरामोहन थाना गोह ज़िला औरंगाबाद शामिल हैं।

वाहन चेकिंग में पकड़े गए बाइक पटना से हुई थी चोरी

सिटी हिमांशु ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में अपराधियों के साथ पकड़े गए बाइक पटना ज़िले के परसा से चोरी की गई थी। उक्त मामले में परसा थाने 119/23 एवं 138/23 केस दर्ज हैं।

रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत टीम में शामिल सभी किए जाएंगे पुरस्कृत

सिटी एसपी हिमांशु ने बताया रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत टीम में शामिल रामपुर थाना के दीपक प्रसाद, राजीव कुमार, सुशील कुमार, पूजा कुमारी चालक सह सिपाही पप्पू राय पुरस्कृत किए जाएंगे। सिटी एसपी ने बताया जनवरी से अब तक रामपुर थाना के थाना अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में रामपुर पुलिस टीम ने ज़िले में सबसे ज्यादा अब तक चोरी गई 68 बाइक की बरामदगी की है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

पुलिस ने दो पशु तस्कर और एक पिकअप वाहन समेत 9 जानवर को किया जप्त

गया/बांकेबाजार। जिले के बांकेबाजार पुलिस ने बीती रात इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग से गुप्त सूचना के आधार पर जानवर से लदा एक पिकअप वाहन समेत चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में थाना के एसआई दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर इमामगंज से मुख्य मार्ग होते हुए पशु को पिकअप वाहन में लादकर चेरकी की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वाहन में कुल नौ पशु थे। हालाकि बांकेबाजार पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है

और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे और कौन- कौन तस्कर शामिल है। दोनो व्यक्तियों की पहचान शेरघाटी थाना क्षेत्र के सद्दाम खान और दूसरे व्यक्ति की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बिट्टू कुमार के रूप में किया गया है। गाड़ी के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर BRO2GC-8149 है। जो जांच करने के बाद यह नंबर गलत साबित हो रहा है। कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार।

गया में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का आगमन, अमृतसर कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर परियोजना का किए स्थल निरीक्षण

गया। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पॉन्द्रिक का आज गया में आगमन हुआ। सीधे गया ज़िले के डोभी प्रखंड अंर्तगत (akic) अमृतसर कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया।

1670 एकड़ में फैले यह कॉरिडोर के तहत वैसे रैयती जमीन जिनका लिया गया है उन्हें तेजी से मुआवजा उपलब्ध करवाए। अपर मुख्य सचिव ने काफी संतोष प्रकट करते हुए उक्त प्रस्तावित कॉरिडोर को नक्से के माध्यम से जानकारी लिया कि किसी ओर से रास्ता निकल रहा है, किसी ओर से योजना का काम प्रारंभ होना है, किस ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलपमेंट किया जाएगा, नया फोरलेन सड़क किस तरफ से निकलेगा। उसे भी मैप के माध्यम से देखा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिनका दखल कब्जा लेना है वह ले लिया गया है। जिन्हें मुआवजा देना था वह भी युद्ध स्तर पर कैंप लगाकर वितरित किया गया है। शेष बचे लोगों को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के माध्यम से मुआवजा वितरित किया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में कुछ स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की मुआवजा वितरित एवं कागजों का सत्यापन करने में जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक एवं सहायक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को विस्तार से जांच करते हुए संबंधित को निलंबित करने का आदेश दिया है। इस अवसर पर बियाडा के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बांकेबाजार की बेटी सुषमा कुमारी का हुआ ईस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन

गया/बांकेबाजार। एमसीएसआर एथलेटिक्स एसोसिएशन बांकेबाजार के धाविका सुषमा कुमारी का चयन 1500 मीटर और 800 मीटर में ईस्ट जॉन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है चयन. बिहार की करेगी प्रतिनिधित्व, यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में होगा।

इसकी जानकारी संगठन के संचालक आर्मी के जवान चंदन कुमार ने दी उन्होंने बताते हुए खुशी जाहिर किया कि जो सपना 15 साल पहले देखा गया था आज वह सकार होता नजर आ रहा है यह पहला मौका होगा जब कोई शेरघाटी अनुमंडल का खिलाड़ी ईस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलेगी सुषमा लगातार 3 वर्षों से गया जिला चैंपियन रही है

एवं बिहार राज्य में सिल्वर मेडलिस्ट है इस सफलता को देखते हुए संगठन के महासचिव विनय चौधरी, सलाहकार पंकज ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पासवान, कमेटी के सह सचिव शैलेश कुमार, दीपक दास, संतोष कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश मांझी, नियज साजिद, सुजीत ठाकुर, राजेश पासवान, जयप्रकाश शर्मा, रंजीत यादव, जितेन्द्र दास, राजू पासवान, विकास कुमार, रमेश पासवान, संजय कुमार गुप्ता, रविकांत वर्मा, संभू दास आतिश कुमार ने खुशी जाहिर किया।

शेरघाटी पुलिस चोरी के दुपहिया वाहन के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी के दुपहिया वाहन समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी रामजीत पासवान की तलाशी के दौरान याहमा कम्पनी की दुपहिया वाहन बरामद हुए, जो पड़ताल के चोरी की पाया गया। 

वाहन को जप्त करते हुए गृहस्वामी रामजीत पासवान को चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसे जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

पिंटू पासवान हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने नवादा जिले से किया गिरफ्तार, इस तरह से घटना को दिया था अंजाम

गया – जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर कली रोड देवी स्थान के पास पिंटू पासवान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी सौरभ कुमार को नवादा जिले के वारसलीगंज से गिरफ्तार कर कांड का उद्वेदन किया है। इसकी जानकारी गया के सिटी एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर दिया है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिटी एसपी हिमांशु कुमार ने कहा कि बीते 2 सितंबर 2023 को मानपुर कलाली रोड देवी स्थान के पास एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आयी थी। इसके बाद मृतक व्यक्ति के पत्नी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पति दिन में घर से निकले थे जो शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटे। 

इसके बाद काफी खोजबीन करने पर मालूम हुआ कि इनके पति को सौरभ कुमार एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 278/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। 

इस मामले का उद्वेदन के लिए एक टीम का भी गठन किया गया और छापामारी की गई। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि हत्या के मामले में फरार सौरभ कुमार नवादा जिले में छुपा हुआ है। जिसके बाद छापामारी कर नवादा जिले के वारसलीगंज से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

इस कांड में शामिल शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गया से मनीष कुमार

बिहार संवाद कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित करेंगे आईपीएस विकास वैभव, तैयारी जोरों पर

गया : आगामी 30 सितंबर को लेट्स इंस्पायर बिहार गया अध्याय के के बैनर तले बिहार संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। जो प्रखंड के तिलैया गांव स्थित पुस्तकालय खेल मैदान में होगा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। 

इसकी जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मो. समीर खान ने बताया कि श्री वैभव के आने की सूचना मिलते ही ज़िले के युवाओं में आईपीएस विकास वैभव को देखने-सुनने के लिए खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी है। अनुमान लगाया जा रहा है की लगभग हजारो की संख्या में लोग आईपीएस को सुनने आयेंगे। वह यहां युवाओं के राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद गुरुआ में भी उनका कार्यक्रम होना है।

गौरतलब है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा एक टीम बनाई गई है। जिसमें दीपक कुमार पासवान, इमरोज अली, शिवम राठौर, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, मोज़म्मिल अंसारी, सोनू कुमार आदि शामिल हैं। 

मालूम हो की सूबे के तेज तर्रार आईपीएस विकास वैभव इनदिनों बिहार के विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से लोगों को रुबरु करा रहे हैं। साथ ही युवाओं को शिक्षा के साथ हुनरमंद बनने का टिप्स भी दे रहे हैं। जिस कारण युवाओं में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार

पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारी: DM ने पितामहेश्वर, गोदावरी एवं अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा, सरोवर के गंदगी को जाल से साफ करवाने को

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारी को लेकर पितामहेश्वर, गोदावरी एवं अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया। मोक्ष भूमि गया जी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना लेकर आने वाले देश विदेश से लाखो लाख तीर्थयात्रियों द्वारा गया के विभिन्न प्रमुख विधियों पर पिंडदान का कार्य किया जाता है।

गया के प्रमुख वेदियो में प्रेतशिला , रामशिला, देवघाट , अक्षय वट , गोदावरी, पिता महेश्वर, विष्णुपद सहित 54 वेदियों पर विशेष रूप से श्रद्धालुओं द्वारा पिंडदान तर्पण करने आते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला का आयोजन 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निर्धारित है। उक्त पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर ले। पिता महेस्वर वेदी स्थल निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पितृपक्ष मेला में 01 अक्टूबर को अत्यधिक पिंडदानी यहां तर्पण करने आते हैं। इस तिथि में यहां और अधिक मैन पावर के साथ समुचित सभी आवश्यक व्यवस्था करवाने का निर्देश डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया है। पिता महेश्वर की सफाई के लिये डीएम ने कहा कि जाल के माध्यम से पानी के ऊपर यत्र तत्र को साफ करवाये साथ ही फिटकिरी भी देखर पानी के गंदगी को हटवाए। कुंड के सीढ़ियों में लगे काई को साफ करवाये। कुंड में पानी के इनलेट एवं आउटलेट के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि आउटलेट की पाइप जाम है।

डीएम ने अविलंब ठीक करवाने को कहा। साथ ही पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पानी की व्यवथा रखने को कहा। परिसर में बने चेंजिंग रूम को रंगा पुताई एवं दरवाजा का लॉक सिस्टम दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। साथ ही पूरे परिसर में रोशनी की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा। उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से टेंपरेरी टॉयलेट की भी व्यवस्था करें। जहां भी गंदगी है उसे तुरंत साफ करवाये। जिलाधिकारी में कार्यपालक अभियंता आईसीडी को निर्देश दिया कि पिता महेश्वर से परम ज्ञान निकेतन स्कूल की ओर जाने वाले सड़क को मरम्मत करवाये। उन्होंने कहा कि पिता महेश्वर घाट से मंदिर के आगे तक के गलियों को समतल करवाये। इसके पश्चात गोदावरी सरोवर वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि पितृपक्ष मेला के पहला तिथि में जो पिंडदानी पुनपुन घाट नही जाते वह यहां गोदावरी सरोवर में पिंडदान करने आते हैं। डीएम ने सरोवर के गंदगी को जाल से साफ करवाने को कहा। सरोवर के बगल में झाड़ियों को साफ करवाने को कहा। यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ पर्याप्त नल का टैप लगवाने को कहा साथ ही अस्थायी टॉइलेट एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने को कहा। सरोवर के बाहरी परिसर से लेकर पीछे के साइड तक पूरा रौशनी की व्यवस्था करवाने को कहा।

सड़क के किनारे अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा। गलियों में फैले पाइप को कवर करवाने को कहा। पूरे गुणवत्ता के साथ सफाई करवाने को कहा। इसके पश्चात अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण किया। टूटे टाइल्स को तेजी से ठीक करवाने को कहा। सफाई की पूरी व्यवस्था रखने को कहा। पानी जा जमाव न हो इसके लिये ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने को कहा। नालियों के उबड़ खाबड़ को देख कर डीएम ने पूरी लेबलिंग करवाने को कहा, ताकि यात्रियों को कोई दिक्क्क्त न हो। यहां भी टॉयलेट, पेयजल एवं चेंजिंग रूम की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा। निरीक्षण के क्रम में नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, नगर निगम के तमाम अभियंता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एव अभियंता गण उपस्थित थे।