पंक्तिबद्ध होकर वोट देने वाली जनता,जनहित के मुद्दों को ले अग्रसर नहीं दिखती, वे जनप्रतिनिधि से डर जाते हैं:राजेश सिन्हा,(भाकपा माले)
गिरिडीह:भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा है कि जनता चुनाव में लाईन लगा कर जनता वोट देती है, वही जनता को जब प्रतिनिधि से सवाल करने की बारी आती है तो लाईन लगाकर नहीं पूछ पाते हैं।कहा, वस्तुतः आम लोग जनप्रतिनिधि से डर जाते हैं,इसीलिए उनसे जन समस्याओं को लेकर नहीं पूछते हैं।
गिरिडीह सदर विधान सभा क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर प्रतिदिन लगभग दो चार घंटे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर आम जनता की दिक्कतों को देखते है और समझते हैं, माले विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा। साथ ही साथ जनता से बात करके संबंधित अधिकारी और विभाग को लिखते है,मिलते हैं,सवाल जवाब करते हैं।जिससे कहा जाता है कि माले के द्वारा 90% कार्यों में सफलता मिल ही जाती है।
भाकपा माले नेता ने गुरुवार को बताया कि वार्ड 6 में कार्मेल स्कूल के आगे और संत जोसेफ स्कूल के बीच में रास्ता इतना खराब है कि साईकिल,स्कूटी ,मोटरसाइकिल या चार चक्का,तीन चक्का से भी मंजिल पाना मुश्किल होगा,इस 6 नंबर एरिया में पैदल चलना मुश्किल होगा।भाकपा माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव में लाईन लगा कर जनता वोट देती है,वहीं जनता को जब प्रतिनिधि से सवाल करने की बारी आती है तो लाईन लगाकर पूछते नही हैं,वे प्रतिनिधि से डर जाते है,इसलिए ऐसी दिक्कत सामने आ रही है।
श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे मुहल्ले के नाली का पानी रोड के जरिए एक जीवित तालाब में जाता है,जिसमे छठ होता है,एक तरफ आस्था की बात की जाती है,तो दूसरी तरफ नाली के पानी से कोई परहेज नहीं है,ऐसे लोगो को आंदोलन मोड में जाने की जरूरत है।कहा कि माले की अगुवाई में नगरनिगम अधिकारी से मिलने का काम जल्द किया जाएगा।
Sep 15 2023, 12:21