/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल* sultanpur
*पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल*

सुल्तानपुर। जिले में बीती रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौका देख फरार हो गया है। बहरहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है हलियापुर थानाक्षेत्र के आमघाट पुल के पास का। जहां बीती रात पुलिस को सूचना लगी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है।जिसपर हलियापुर पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन सरेंडर करने के बजाय राहुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

गनीमत रही पुलिस वाले बच गए, वहीं जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस की माने तो घायल बदमाश राहुल विश्वकर्मा पर आस पास के जिलों सहित करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

*विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा का आकस्मिक दौरा हड़कंप*

सुल्तानपुर । अपने एकदिवसीय आकस्मिक निरीक्षण के लिए जनपद में पहुंचे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति का जायजा लिया ट्रामा सेंटर में चल रही चिकित्सीय व्यवस्था वा सीटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किया वही जिला चिकित्सालय में चल रही चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए अनुपस्थित ऑर्थो चिकित्सक व पैथोलॉजिस्ट पर कार्रवाई हेतु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को निर्देशित किया।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा राम यज्ञ मिश्रा अपने एक दिवासीय औचक निरीक्षण के लिऐ सुलतानपुर पहुंचे थे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव व अन्य अफसरो के साथ उन्होंने मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने निर्माण कंपनी के मैनेजर से वार्ता कर अगले 6 माह में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को बनाकर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया ।

इसके पश्चात अपने काफिले के साथ वह ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सीय व्यवस्था के साथ-साथ चल रही सीटी स्कैन मशीन का भी जायजा लिया । जिले में हो रहें मरीजों के सीटी स्कैन से जहां वे संतुष्ट नजर आए वही जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान अपनी सीट से गायब पैथोलॉजिस्ट पर एक तीमारदार की शिकायत पर प्रिंसिपल से कार्यवाही के निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने बताया स्वास्थ्य महात्मा और चिकित्सा शिक्षा अलग-अलग डिवीजन है अब यह सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक हो रहे हैं जल्द ही जिले को एक रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा जिससे अल्ट्रासाउंड में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

उनका स्वागत करने आई आशा बहूओ को भी उन्होंने निर्देशित किया कि गांव-गांव आशा बहू तैनात है प्रयास करें कि सभी महिलाओं की डिलीवरी व इलाज जिला महिला चिकित्सालय में ही हो उन्होंने बीच में मरीजों को इधर-उधर बरगला कर निजी चिकित्सालय में ले जाने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली ।

विशेष सचिव के निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में अफरा तफरी का माहौल रहा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व्यवस्थाओं को संभालते नजर आए वही बेतरतीब खड़े वाहनों को ठीक करने को लेकर ठेकेदार व उसके कर्मी जूझते रहे । विशेष सचिव के दौरे की सूचना से अस्पताल में दिखाई देने वाली निजी एंबुलेंस रफू चक्कर हो गई । विशेष सचिव के अगले दौरे पर निकल जाने के बाद ही जिला चिकित्सालय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

*विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री की गैरमाजूदगी में पुत्र पुलकित सिंह ने थामा मोर्चा*

सुल्तानपुर । जनता दर्शन और क्षेत्र भ्रमण के जरिए लोगों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं और पिता विनोद सिंह के जरिए निस्तारण का दिया आश्वासन, लोगों के सुख दु:ख में भी हुए शामिल।

युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने आज पिता विनोद सिंह (सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री) की गैरमौजूदगी में कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर आए जनता जनार्दन की समस्याएं सुनी, साथ ही पिता जी के जरिए निस्तारण का आश्वासन दिलाया। इसके बाद वे क्षेत्रभ्रमण के लिए रवाना हुए। शुरूवात परऊपुर गांव से हुई जहां अस्वस्थ चल रही क्षेत्रीय मंत्री सुमन राव कोरी (अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र) के घर पहुंच कर पुलकित ने उनका हाल चाल लिया, साथ ही जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

यहां के बाद वे बनमई गांव में रविंद्र प्रताप सिंह के यहां पहुंचे और उनके भाई ओम प्रकाश सिंह के निधन पर शोक जताया और अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे गांव के राम विशाल मौर्य के पिता के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*हिन्दी हमारे स्वाभिमान और सम्मान की भाषा - बृजेश मिश्र*

सुलतानपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस मा.बृजेश कुमार मिश्र प्रशिक्षण केंन्द्र अमहट ने बोलते हुए कहा कि देश की उन्नति का मूल आधार निज भाषा हिन्दी ही है, निज भाषा को नकारना अपनी संस्कृति को विस्मरण करना है।

विद्वान सभी जगह सम्मानित है एवं गुरु माता-पिता का आदेश बिना विचार किये मानना भारतीय संस्कृति की परंपरा है, अधिकतम कार्य हम हिंदी में करें ऐसा संकल्प हिंदी दिवस के अवसर पर लेकर जाएं।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डा.)अंग्रेज सिंह "राणा" ने करते हुए कहा कि अनुशासन किसी परिवार या संस्था की रीड होती है बिना अनुशासन में रहकर आदमी पशु के समान होता है उन्होंने जोर देकर कहा मैं संकल्प लेता हूं कि अपने महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ महाविद्यालय मे खड़ा करूंगा,हिन्दी दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा की हिन्दी भाषा हमारे देश की शान है हमें हिन्दी बोलने पर गर्व महसूस करना चाहिए।

समारोह को मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार मिश्रा,डॉ.प्रभाकर मिश्रा एंव हिंदी विभाग की डॉ.शालिनी श्रीवास्तव,डॉ.अंजू सिंह,डॉ. अशोक कुमार शुक्ल,डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आलोक तिवारी,डॉ. एस.पी.मिश्रा,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.दीपा सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनय कुमार मिश्र ने किया।इस अवसर पर राजकुमार पांडेय,आशुतोष श्रीवास्तव,लल्लन चौधरी,डा. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, नंदलाल विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

*विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन*

जनता का उत्पीड़न कांग्रेस कतई नहीं करेगी बर्दाश्त : अभिषेक सिंह राणा

सुल्तानपुर । जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार (गुरुवार) को सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय से निकालकर लालडिग्गी चौराहा , डाकखाना चौराहा, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां इंकलाब जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, योगी मोदी मुर्दाबाद, नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के प्रांगण में जमकर हंगामा काटा, उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन खत्म कर 14 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये उप जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के प्रतीक स्थल की दुर्दशा बरकरार है एक तरफ हमारा देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ मना रहा है तो दूसरी तरफ शासकीय व्यवस्था से हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रतीक चिन्हों का अपमान किया जा रहा है।

नगर पालिका के वर्तमान अधिशासी अधिकारी (ईओ) का व्यवहार सदैव आमर्यादित रहता है, जब किसी राष्ट्रीय कार्यक्रम अथवा अन्य किसी कार्यक्रम के बाबत कहने पर बड़ी ही बेरुखी से वार्ता करते हैं, और ससमय कार्य भी नहीं करवाते ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शहर की अति महत्वपूर्ण गभड़िया नाले की छत का निर्माण कर बिना सड़क बनाए काम बंद कर दिया गया सही सड़क न होने के कारण राहगीर बच्चे आए दिन चोटिल हो रहे हैं। नगर के राहुल चौराहे से लेकर लोहरामऊ रेलवे क्रासिंग तक निर्माणधीन सीसी रोड मानक के विपरीत बनाई जा रही है सड़क हेतु जरूरी बेस का अभाव है जिससे सड़क अल्पसमय में ही खराब हो जाएगी।5. कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामदेव इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद सरैया में 5 सितंबर को हुए घटनाक्रम को मजिस्ट्रेट जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए पीड़ित शिक्षक सतीश मिश्रा के ऊपर जानमाल के खतरे को देखते हुए उन्हें वहां से किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए।6. हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर पुलिसिया टंडन से दुखियों आकर्षित है प्रदेश भर की अदालतों में अधिवक्ताओं ने कार्य करना बंद कर दिया है जिससे सभी कार्य प्रभावित हैं। विद्युत बिल की मनमानी से संपूर्ण जनपद वासी कह रहे हैं लोगों को महंगाई से घर चलना मुश्किल हो गया है दूसरी तरफ आज की अति आवश्यक आवश्यकता विद्युत के लिए विद्युत विभाग की मनमानी से विद्युत बिल के नाम पर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है घरों में लगाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटर खर्चे से अधिक की रीडिंग दे रहा है। बगिया चौराहे से बिरसिंहपुर रोड कई वर्षों से समाप्त हो चुका है यही हाल लखनऊ बलिया राजमार्ग टांटियानगर से बांसगांव तक का है सड़क चलने लायक नहीं रह गई है उक्त सड़क को निर्माण अभिलंब कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित किया जाए। शहर के सीता कुंड मोहल्ले में पंडित राम मूर्ति मिश्र के सेहन में बने कमरे को दबंग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गौशाला बना दिया गया है उसे तुरंत खाली कराया जाए आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही की मांग की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के जितने भी स्मारक बने हैं सब की दुर्दशा दयनीय स्थिति में है,साफ सफाई का अभाव है कई प्रतिमाओं के पास तो नशीले पदार्थ शराब की बोतलें पड़ी मिली है। शहर के बस स्टेशन स्थित लोहिया पार्क की बाउंड्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराई जाए। वहीं उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां अत्यधिक बढ़ गई है जिसका पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामदेव इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद सरैया में बच्चों से मनमानी ढंग से फीस वसूली जा रही है जब इसका विरोध विद्यालय के एक शिक्षक ने किया तो उसके ऊपर लूट जानलेवा हमला आदि मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कांग्रेस नेता राधेरमण मिश्र की पत्नी के साथ बीते कुछ दिनों पहले लूट हुई जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा जिले के प्रशासन पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन से नहीं डरता वह डरता है तो सिर्फ संविधान से डरता है हमने कई बार जनपद की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर आपको ज्ञापन सोपा था लेकिन उसे पर आपने कोई अमल नहीं किया आज हम और हमारे एक-एक कार्यकर्ता तब तक यहां से नहीं उठेंगे जब तक आप जन समस्याओं को जल्द निस्तारण के आश्वासन नहीं देते। जिलाधिकारी कार्यालय में आत्म सुधार एसएन पाठक क्षेत्राधिकार नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को कांग्रेसियों को समझाने में कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी, लगभग ढाई घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद 10 दिनों के अंदर विद्युत विद्युत विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग नगर पालिका पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

नगर पालिका के ईओ के खिलाफ क्यों भड़के कांग्रेस जिला

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) श्यामेंद्र मोहन चौधरी के आमर्यादित व्यवहार को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा भड़क उठे, 20 अगस्त राजीव गांधी की जयंती व 9 अगस्त क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा सभी स्वतंत्रता सेनानी शहीदों व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाना सुनिश्चित किया गया था राजीव गांधी तिकोनिया पार्क के में गेट के दरवाजे पर ताला जड़ा था हम कांग्रेसी बाउंड्री वॉल खुद कर किसी तरह राजीव गांधी के प्रतिमा के पास पहुंचे जहां साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। लेकिन जब इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने (ईओ) से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने आमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कब किसकी जयंती है कब किसकी नहीं।

जिसकी शिकायत लिखित व मौखिक तौर पर की गई थी लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मौके पर AICC सदस्य फिरोज अहमद, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, नफीस फारुकी, वरूण मिश्र,सुब्रत सिंह सनी,योगेश सिंह, तेज बहादुर पाठक, राजेश पाठक, नितिन मिश्रा, पवन मिश्रा (कटांवा),मो मोबीन अहमद, काली सहाय सिंह, गफ्फार खान, मानिकचंद श्रीवास्तव, मोहम्मद कमर खान,मदन तिवारी,पवन मिश्रा नन्हें, सियाराम तिवारी, नंदलाल मौर्य,विनोद पाण्डे, मानस तिवारी,अवधेश मिश्रा आवेश अहमद, रामकुमारी,मीनू यादव, पूनम कोरी,मोहित तिवारी,राहुल तिवारी, अबरार अहमद, सिराज अहमद भोला, तेरसराम पाल, महेंद्र प्रताप सिंह, राहुल मिश्रा, प्रेम भारती, रियाज अहमद, सिराज सिद्दीकी, मो ईशान खान,संतोष वर्मा,शाहबाज खान, हारुन खान, शिवराम मौर्य,चंद्रभान सिंह, गुड्डू जायसवाल,विभू पांडे,सलीम अंसारी, मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी),अतिउल्ला अंसारी, चंद्रिकाप्रसाद मिस्र, दिग्विजय सिंह,रामलौट यादव, जीशान अहमद, आशुतोष मिश्रा, संतोष तिवारी,ममनून आलम,मोहम्मद सोहेल खान, हौसिला प्रसाद भीम, रामसागर, देवेंद्र तिवारी, धर्मराज मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद, जमीदार यादव, लतीफ खान, लालता प्रसाद पाठक जफीर अहमद संतोष सिंह, राजित राम, अशोक वर्मा, फिरतू राम आदि लोग मौजूद रहे।

*शहीदों की प्रतिमाओं में लगे गंदगी के अम्बार पर भड़े कांग्रेसी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

सुलतानपुर। नगर क्षेत्र में बने शहीदों की याद में पार्क और उसके अन्दर स्थापित शहीदो की प्रतिमाओं में गन्दगी के लगे अम्बार और जिले बिगड़े कानून व्यवस्था से नाराज आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए अपना ज्ञापन सौंपा है।जल्द जल्द समस्याओं का निस्तारण होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

दरअसल बीते दिनों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती थी।जिसे पूरा देश सद्भावना दिवस के रूप में मनाता है।उसी दिन कांग्रेसी नेता राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे।लेकिन नगर क्षेत्र में राजीव गांधी पार्क में और उनकी प्रतिमा के पास गन्दगी का अम्बार देख नाराज कांग्रेसियों ने नगर पालिका ईओ को फोन किया और गन्दगी की समस्या से अवगत करवाया।

कांग्रसियों का आरोप है की नगर पालिका ईओ ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते कहा कि ये राजीव गांधी कौन और किसकी किसकी जयंती है।जिससे नाराज कंग्रेसियो ने आज अपना ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा है।वही जिले में बिगड़े कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जिले कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है।कुछ दिनों पहले एक कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक को जेल भेजवा दिया और शहर क्षेत्र लूट छिनैती की घटनाएं आम बात हो गयी।इन्ही सब समस्याओं के निस्तारण के लिए आज ज्ञापन सौपा गया है।और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।

वही पूरे मामले में ज्ञापन लेते हुए एसडीएम सदर सीपी पाठक ने कहा की शिकायती पत्र प्राप्त हुआ मामले की जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

*अधिवक्ताओं का प्रदर्शन,यूपी सरकार का फूंका पुतला*

सुलतानपुर । सैकड़ों की संख्या में दीवानी न्यायालय परिसर में आज अधिवक्ताओं संघ एकत्रित हुए। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर यूपी सरकार का पुतला फूंका,वहां से शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर ग्यालन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं के ऊपर जिस तरह से लाठी चार्ज किया है उसके विरोध में 15 दिन से अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत है बर काउंसिल के आवाहन पर आज अधिवक्ता संघ शांतिपूर्ण ढंग से उत्तर प्रदेश सरकार को अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं अभिलक्षणों की मांग है कि जिस प्रकार से राजस्थान सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया है। उसी प्रकार से एनुरेबुल चीफ मिनिस्टर यूपी भी तत्काल प्रभाव से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।

इससे वादकारियों का बहुत नुकसान हो रहा है। एडवोकेट कोर्ट का ऑफिसर होता है। लेकिन इसके लिए हमारे माननीय चीफ मिनिस्टर साहब दोषी है। इतने लंबे समय तक अभी तक इसको संज्ञान में नही लिया है। जबकि हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान ले चुकी है। जबकि मेरी मांग है चीफ मिनिस्टर से कि तानाशाही को छोड़कर के अधिवक्ताओं का सम्मान रखते हुए जस्ट डिशिजन लेते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।

व्यक्तिगत अधिवक्ताओं की कोई दुश्मनी नही है। हम गलत को गलत कह रहे है। जिस प्रकार से गलत ढंग से महिलाओं के ऊपर बुढ्ढों के ऊपर और निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया,उन दोषी पुलिस वालों को दंड मिलना चाहिए। हम यह चाहते है कि सरकार होश में आये और आवाज को सुने तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो।

*हिंदी संस्कार की भाषा है:संगीताचार्य दीन बन्धु सिंह*


सुलतानपुर। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर में प्रांगण में हिंदी दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य दीन बन्धु सिंह ने बताया कि आज हिंदी दिवस के अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए हिंदी के आचार्य कृष्ण देव सिंह ने कहा कि हिंदी संस्कार की भाषा है, भाव विभक्ति का सबसे बड़ा माध्यम हिंदी है हिंदी की सबसे बड़ी विशेषता उसकी मौलिकता, वैज्ञानिकता, व्यापारिकता, सरलता और स्वीकार्यता हैं। दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है, दुनिया के 150 देश में हिंदी भाषी लोग हैं।

आचार्य रवि प्रकाश तिवारी जी ने कहां हिंदी अपार संभावनाओं की भाषा है हिंदी संचार की भाषा है 53 करोड लोगों की मूल भाषा हिंदी है। दैनिक समाचार पत्र सुधावर्षण 1854 में निकला था की हिंदी के शब्द मर्म स्पर्शी होते हैं, उनका संबंध आत्मा से होता है। बहन प्रतिमा वर्मा ने हिन्दी पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

दीनबंधु सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हमें अंग्रेजी भाषा से नहीं अंग्रेजियत से परहेज है हम सभी भाषाओं का आदर स्वागत करते हैं परंतु हिंदी का अपमान नहीं सह सकते हैं।


इस संकल्प के साथ कार्य करेंगे तो हिंदी को राष्ट्रभाषा बनने में कोई रोक नहीं सकता विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सतेन्द्र कुमार सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की हम सभी हिंदी के साधन हैं, यही अपनी मातृभाषा है इसके प्रति आदर सभी भारतवासियों का कर्म धर्म दोनों है।*
*इस अवसर पर सभी भैया बहन एवं आचार्य बंधु मौजूद रहे।
*पीढ़ी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से जबरन की जा रही वसूली*

सुल्तानपुर। पीढ़ी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से जबरन की वसूली की जा रही है। इस तरफ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां पर फास्ट टैग में पैसे में होने के बाद खुलेआम वाहन चालकों से वसूली की जा रही है। बताया जा रहा है कि मिनिमम बैलेंस होने पर टोल कर्मियों द्वारा फास्ट टैग को ब्लैकलिस्ट और लो बैलेंस दिखाकर की जा रही वसूली और आपत्ति जताने पर टोल कर्मी अभद्रता करने पर हो जाते हैं उतारू।टैक्सी गाड़ियों का टोल कर्मियों ने बांध रखा है हफ्ता।वीआईपी लेन से निकाली जाती है टैक्सी गाडियां।सरकार और टेंडर लेने वाली फर्म दोनो को लाखों का चूना लगा रहे टोल कर्मी।अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर की ओर आने जाने वाले वाहन चालक परेशान।जयसिंहपुर कोतवाली के पीढ़ी टोल प्लाजा का मामला

*वोकल फार लोकल को बढ़ावा दिये जाने के लिए जनसामान्य को किया गया प्रेरित*

      

 सुलतानपुर । राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग तथा वोकल फार लोकल को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारतह्यह्य है। 

      क्रार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा आम जनमानस को पोषण शपथ दिलाई गयी। पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला श्रीमती मालती, पत्नी ज्ञान प्रकाश, श्रीमती हिना पत्नी सकील खान, शमा पत्नी सुभान, तथा ी ज्योति पत्नी मनीष की गोदभराई अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आर0ए0 वर्मा, विधायक, सुलतानपुर विनोद सिंह, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल, विधायक, लम्भुआ सीता राम वर्मा, ब्लाक प्रमुख, बल्दीराय शिव कुमार सिंह द्वारा की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे शिवाय पुत्र श्री प्रदीप तथा आंशी पुत्री श्री रोहित का अन्नप्राशन किया गया। जी द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखने हेतु सलाह दी गई।

     प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा।

 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। 

     इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसार मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे।