*महापौर शहर ,एसपी सिटी एवं आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कोतवाली थाने में स्थापित वाटर कूलर किए उद्घाटन*
संतकबीरनगर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कोतवाली थाना परिसर में वाटर कूलर स्थापित कराया तथा जिसका लोकार्पण पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई (आईपीएस),महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के साथ बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया।
लोकप्रिय गोरखपुर शहर के मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह वाटर कूलर लगवाया गया है। इसके साथ ही व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल ने बताया की जिस तरह से जनपद की पुलिस आज जनता के सुरक्षा , संरक्षा में कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ़ है और यह छोटी सी भेट सभी फरियादियो तथा थाना स्टाफ के लिए है।
इसके साथ ही एस के शुक्ल ने बताया की आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथो में है।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड के नेतृत्व में जनपद में जनहित की बहुत सारी योजनाएं संचालित हो रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस कृष्ण कुमार विश्नोई जी ,मेयर मंगलेश श्रीवास्तव एवं गरिमामई उपस्थिति बिजनेस हेड एस के शुक्ल की रही।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने कहा की आईजीएल आज जनपद में जनसेवा के कार्यों को बड़ी तेजी से कर रहा है,तथा अन्य उद्यमियों को भी प्रेरणा लेते हुए आगे आकर जनहित के कार्यो में भागीदारी करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने आईजीएल संस्था की जमकर तारीफ़ किया और बताया की आईजीएल के सहयोग से आज शहर में अपराध की निगरानी की जा रही है। इंस्पेक्टर अंजुल चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और आईजीएल द्वारा कराये जा रहे जनहित के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा किया ।
मौके पर उपस्थित उप निरीक्षक अरविंद राय ने आईजीएल संस्था की तारीफ़ किया और आभार जताया।इसके साथ पुलिस स्टॉफ भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Sep 15 2023, 10:09